Thursday, May 29, 2025

गाजियाबाद में गार्ड को कार ने मारी टक्कर!

#गाजियाबाद में गार्ड को कार ने मारी टक्कर, गेट से कार टकराने के बाद पीछे खड़ा गार्ड आया चपेट में, घायल गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया, कविनगर थाना क्षेत्र के स्कार्डी ग्रीन सोसाइटी की घटना।

Wednesday, May 28, 2025

हापुड़ में लॉरेंस विश्नोई गैंग के शार्प शूटर नवीन को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है।

#हापुड़ में uppstf और DelhiPolice की स्पेशल सेल के जॉइंट ऑपरेशन में लॉरेंस विश्नोई गैंग के शार्प शूटर नवीन को मुठभेड़ में ढेर के दिया गया है। ये हाशिम बाबा के साथ मिलकर हत्याओं को अंजाम देता था, इस पर दिल्ली के फर्श बाजार थाने में हत्या और मकोका का मामले में वांटेड था। नवीन पर 20 से ज्यादा हत्या, लूट, अपहरण और मकोका की धाराओं में केस दर्ज है।

Tuesday, May 27, 2025

हत्या में वांछित दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार !

थाना मसूरी पुलिस और स्वाट टीम देहात की बड़ी कामयाबी, हत्या में वांछित दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार.

Sunday, May 25, 2025

गाजियाबाद में पुलिस पर फायरिंग! सिपाही सौरभ कुमार शहीद |

गाजियाबाद में पुलिस पर फायरिंग! सिपाही सौरभ कुमार शहीद | मसूरी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने लूट के आरोपित कादिर को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस गोलीबारी में सिपाही सौरभ कुमार शहीद हो गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है और लगातार दबिश दे रही है।

Saturday, May 24, 2025

गाजियाबाद बीती रात बारिश के बाद इंद्रापुरम की सड़को पर जलभराव !

#Ghaziabad बीती रात बारिश के बाद इंद्रापुरम की सड़को पर जलभराव की वीडियो है, वीडियो शूट में स्वच्छता अभियान की थीम सॉन्ग सुनने लायक है, "स्वच्छता की लेकर घर घर जाएंगे और साथ सुथरी रौशनी में सब नहाएंगे..." #AMRUTCityGzb

गाजियाबाद में रात आई आंधी तूफान और बारिस से बड़ा हादसा हुआ है!

गाजियाबाद में रात आई आंधी तूफान और बारिस से बड़ा हादसा हुआ है, एसीपी अंकुरविहार के दफ्तर की छत गिरने से दफ्तर में मौजूद एसआई वीरेंद्र मिश्रा की मौत हो गई है। वो एसीपी के पेशकर थे। @Uppolice

गाजियाबाद पुलिस ने एनसीआर में सक्रिय लैपटॉप चोर गैंग के सदस्य को पकड़ा!

गाजियाबाद पुलिस ने एनसीआर में सक्रिय लैपटॉप चोर गैंग के सदस्य को पकड़ा ▶️ गैंग कार के शीशे केमिकल से तोड़कर लैपटॉप-मोबाइल चुराता था ▶️ 6 महीने में दिल्ली-NCR से 250 से ज्यादा लैपटॉप पटना भेजे ▶️ हर महीने 40 लैपटॉप की चोरी, वारदात छिपाने को कार के पास ऑटो खड़ा करते थे. #गाज़ियाबाद #इंदिरापुरम

Friday, May 23, 2025

ग्रेटर नोएडा वेस्ट शाहबेरी सड़क अब आम लोगों के लिए खोल दी गई है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट और गाजियाबाद को जोड़ने वाली शाहबेरी सड़क का चौड़ीकरण पूरा हो गया है। सड़क अब आम लोगों के लिए खोल दी गई है।

ग्रेटर नोएडा के वैदपुरा में अवैध अतिक्रमण पर चला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुल्डोजर!

ग्रेटर नोएडा के वैदपुरा में अवैध अतिक्रमण पर चला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुल्डोजर जेसीबी मशीनों के जरिए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर 20000 वर्ग मीटर जमीन को कराया गया कब्जा मुक्त। अनुमानित करोड़ों रुपए में कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की कीमत। @OfficialGNIDA

Thursday, May 22, 2025

नोएड़ा के सेक्टर 45 बीडीसी मार्किट में लगी भीषण आग!

#नोएड़ा के सेक्टर 45 बीडीसी मार्किट में लगी भीषण आग, यहां ई रिक्शा की बैटरी की चर्जिंग किया जाता था. आग लगते ही लोगों के बीच मची अफरा-तफरी, भाग बचाई जान, दमकल विभाग टीम ने मौके पर पहुँच कर आग काबू पाया, इस अग्नीकांड में किसी के घायल हताहत होने की सूचना नही #Noida

Wednesday, May 21, 2025

गाजियाबाद पुलिस की दिन की शुरुआत मुठभेड़ के साथ।

#गाजियाबाद पुलिस की दिन की शुरुआत मुठभेड़ के साथ। पुलिस पार्टी ने जब अपने सरकारी हथियारों से गोली चलाई तो वह गोली सीधा बदमाशों के पैरों में जा लगी इस मुठभेड़ में तीन में से दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है व एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

Tuesday, May 20, 2025

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति चौक पर GNIDA द्वारा अंडरपास निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति चौक पर ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए #GNIDA द्वारा अंडरपास निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देशन में यह कार्य समयबद्ध रूप से पूरा किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था और सुगम होगी।

Monday, May 19, 2025

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर की एक शानदार पहल

गाजियाबाद गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर की एक शानदार पहल — भीषण गर्मी में ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को राहत देने के लिए बांटे गए AC हेलमेट।

सरकारी नौकरी: गुजरात में इंजीनियर के लिए 994 पदों पर निकली भर्ती; एज लिमिट 33 साल, फीस 100 रुपए

गुजरात पंचायत सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने 900 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

सैलरी :

पांच साल तक कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर : 26,000 रुपए प्रतिमाह
पांच साल के बाद 25,500 – 81,100 रुपए प्रतिमाह
एज लिमिट :

न्यूनतम : 18 साल
अधिकतम : 33 साल
फीस :

जनरल : 100 रुपए
एससी, एसटी, एसईबीसी, पीडब्ल्यूडी, एक्स सर्विसमैन : नि:शुल्क
सिलेक्शन प्रोसेस :

रिटन एग्जाम के बेसिस पर

ऐसे करें आवेदन :

ऑफिशियल वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in पर जाएं।
अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
बेसिक डिटेल्स दर्ज करके लॉगिन क्रेडेंशियल जेनरेट करें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस भरकर फॉर्म जमा करें।
इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

नोएडा की शान है E RIKSHAW, बीच सड़क पर कहीं भी रोक लेते है अपनी शान बरकरार रखने के लिए!

नोएडा की शान है E RIKSHAW , बीच सड़क पर कहीं भी रोक लेते है अपनी शान बरकरार रखने के लिए दरअसल FORMULA 1 रेसिंग में इन्हें भेजना चाहिए क्योंकि इनके जैसे कट कोई और मार पाए , नोएडा में बस 2000 हजार से अधिक E RIKSHAW बिना रजिस्ट्रेशन और नियम के बिना घूम रही है सड़कों पर #Noida

Saturday, May 17, 2025

Friday, May 16, 2025

मुठभेड़ के बाद झपटमार गिरफ्तार!

गाजियाबाद:मुठभेड़ के बाद झपटमार गिरफ्तार! वेव सिटी पुलिस ने बमहेटा गाँव के पास हुई मुठभेड़ में कुख्यात झपटमार प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया। सहायक पुलिस आयुक्त प्रियाश्री पाल ने इस कार्रवाई की पुष्टि की।

Thursday, May 15, 2025

सड़क पार करते समय जल्दबाज़ी नहीं, समझदारी दिखाएं!

🚶‍♂️ सड़क पार करते समय जल्दबाज़ी नहीं, समझदारी दिखाएं! 👁 दोनों तरफ देखकर पार करें 📱मोबाइल, ईयरफोन का इस्तेमाल न करें 🏁 सड़क पार करने के लिए ज़ेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करें

Wednesday, May 14, 2025

यातायात अपडेट समय 09:45 सिकंदरपुर कट से गाजियाबाद आने वाले रोड पर एक ट्रक खराब हो गया है!

🚦🚦यातायात अपडेट 🚦🚦 समय:- 09:45 सिकंदरपुर कट से गाजियाबाद आने वाले रोड पर एक ट्रक खराब हो गया है। जिससे यातायात का दबाव है यातायात पुलिस गाजियाबाद मौके पर मौजूद है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। असुविधा से बचने के लिए कृपया वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।

Sunday, May 11, 2025

गाजियाबाद मोहन नगर के मैट्रस शोरूम में लगी आग

🚨 मोहन नगर के मैट्रस शोरूम में लगी आग 🚨 बीती रात, मोहननगर गाज़ियाबाद स्थित एक सोफ़े व गद्दे के शोरूम में आग लग गई। अग्निशमन दल ने तुरंत मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पा लिया।

Saturday, May 10, 2025

गाजियाबाद पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मारकर लंगड़ा कर दिया,लूट के दर्जनों मुकदमे है!

#Ghaziabad पहली और दूसरी वीडियो में 20 दिन का अंतर है, 20 दिन पहले नसीमुद्दीन ने दिल्ली में सरेआम युवक को तमंचे के बल पर लूटा था उसकी सीसीटीवी भी वायरल हुई थी, बाती रात #ghaziabadpolice ने उसे एनकाउंटर में गोली मारकर लंगड़ा कर दिया, इस पर लूट के दर्जनों मुकदमे है। एनकाउंटर इंदिरापुरम इलाके में हुआ है।

गाज़ियाबाद पुलिस और कुख्यात झपटमार सागर अली के बीच मुठभेड़ हुई!

गाज़ियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के पास पुलिस और कुख्यात झपटमार सागर अली के बीच मुठभेड़ हुई। झपटमारी के कई मामलों में वांछित अपराधी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद किया। यह गिरफ्तारी इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है ---------- #Ghaziabad #CrimeNews #Encounter #HindonAirport #Snatcher #SagarAli #PoliceAction #Arrested #Security #Justice @ghaziabadpolice @Uppolice

Thursday, May 8, 2025

GREATER NOIDA NH91 पर भीषण सड़क हादसा!

GREATER NOIDA NH91 पर भीषण सड़क हादसा.. तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी जोरदार टक्कर, कार में फसे तीन लोगो, पुलिस व स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से पार्ट्स को काट काट कर निकाला बाहर,कड़ी मशक्कत के बाद निकाल कर अस्पताल में कराया भर्ती, कई की हालत गंभीर, हाईवे पर लगा जाम दादरी थाना क्षेत्र का मामला। @Uppolice @noidapolice #Noida

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात करने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल दिल्ली सचिवालय पहुंचे।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात करने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल दिल्ली सचिवालय पहुंचे।

Wednesday, May 7, 2025

नोएडा बोटेनिकल गार्डन में नोएडा पुलिस और मेट्रो की सुरक्षा में लगे CISF के साथ मॉकड्रिल!

नोएडा #बोटेनिकल गार्डन में नोएडा पुलिस और मेट्रो की सुरक्षा में लगे #CISF के साथ मॉकड्रिल मॉकड्रिल के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों से निपटने के लिए डॉग एवं बॉम्ब स्क्वॉड द्वारा किया गया आभास यात्रियों में भय का माहौल न बने इसके लिए लगातार स्पीकर से की जा रही अपील #mokdrill #Noida

Tuesday, May 6, 2025

सुनो गौर से दुनियां वालों, बुरी नज़र न हम पे डालो। जय हिंद की सेना,,,🇮🇳

सुनो गौर से दुनियां वालों, बुरी नज़र न हम पे डालो। जय हिंद की सेना,,,🇮🇳

भारत ने पहलगाम का बदला लिया!

भारत ने पहलगाम का बदला लिया पाकिस्तान में 9 जगहों पर भारत की एयर स्ट्राइक, पहलगाम हमले के जवाब में 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया । जय हिन्द जय भारत,🇮🇳🇮🇳

सभी नागरिकों और विद्यार्थियों से अपील 7 मई!

सभी नागरिकों और विद्यार्थियों से अपील गृह मंत्रालय (MHA) ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि वे 7 मई को नागरिक सुरक्षा की तैयारियों और प्रभावशीलता की जांच के लिए मॉक ड्रिल आयोजित करें। ड्रिल के प्रमुख घटक होंगे: • एयर रेड चेतावनी सायरन को सक्रिय करना • नागरिकों और छात्रों को आपात स्थितियों में आत्म-सुरक्षा का प्रशिक्षण • ब्लैकआउट (बत्ती बंद) उपायों को लागू करना • महत्वपूर्ण संरचनाओं को छलावरण द्वारा छिपाना • निकासी योजनाओं का अद्यतन और अभ्यास आपकी भागीदारी से फर्क पड़ेगा। ये ड्रिल केवल औपचारिकताएं नहीं हैं, बल्कि समुदायों को जागरूक, संगठित और सुरक्षित रहने का अभ्यास करने का अवसर हैं। भारत के 244 जिलों में ये अभ्यास किए जाएंगे। आइए, एकजुट होकर हिस्सा लें। #MockDrills #CivilDefence #SafetyFirst

Monday, May 5, 2025

गाज़ियाबाद में यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई,50 ठेले वालों के चालान कटे!

गाज़ियाबाद में यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 ठेले वालों के चालान कटे! 🚦 आगे भी होगी कार्रवाई, यातायात व्यवस्था में बाधा पहुंचाने वालों पर होगा शिकंजा!

7 मई को हवाई हमले से बचने की ड्रिल करवाई जा रही है ताकि हम सुरक्षित रहें और मानसिक रूप से तैयार हों,घबराएं नहीं।

🇮🇳 7 मई को हवाई हमले से बचने की ड्रिल करवाई जा रही है ताकि हम सुरक्षित रहें और मानसिक रूप से तैयार हों।

• घबराएं नहीं। बच्चों को अवश्य जागरूक करें। 

• हवाई हमले से बचाव की चेकलिस्ट मोबाइल में सेव करके रखें।

♦️ अलर्ट और सतर्कता
✔ एयर रैड सायरन की आवाज़ पहचानें
✔ मोबाइल या रेडियो पर सरकारी अलर्ट सुनें
✔ अफवाहों पर विश्वास न करें, केवल आधिकारिक सूचना पर ध्यान दें।

♦️ सुरक्षित स्थान (शरणस्थल)
✔ निकटतम बंकर या शरणस्थल की जानकारी रखें
 ✔ अपने घर में मजबूत, बिना खिड़की वाला कमरा तैयार रखें
✔ शरणस्थल तक जल्दी पहुँचने का रास्ता पहले से तय करें

♦️ जरूरी वस्तुएँ तैयार रखें
✔ पीने का पानी (कम से कम 3 दिन का)
✔ सूखा भोजन (बिस्किट, ड्राई फ्रूट्स आदि)
✔ प्राथमिक चिकित्सा किट
✔ टॉर्च और एक्स्ट्रा सेल 
✔ पोर्टेबल रेडियो
✔ जरूरी दस्तावेज़ (ID, मेडिकल रिपोर्ट, बैंक डिटेल्स)
✔ मोबाइल चार्जर / पावर बैंक

♦️ अंधेरा और सुरक्षा
✔ रात में सभी लाइटें बंद रखें (ब्लैकआउट)
✔ खिड़कियों पर मोटे पर्दे, काले कागज़ या ब्लाइंड लगाएँ
✔ शीशे से दूर रहें, ज़मीन पर लेट जाएँ

♦️ अभ्यास और तैयारी
✔ परिवार के साथ हवाई हमले की ड्रिल करें
✔ बच्चों को सुरक्षित स्थान और प्रक्रिया सिखाएँ
✔ पड़ोसियों के साथ आपसी सहयोग सुनिश्चित करें

♦️ हमले के बाद क्या करें
✔ बाहर तभी निकलें जब सरकारी निर्देश मिले
✔ घायल हों तो प्राथमिक उपचार करें
✔ संदिग्ध वस्तु या बम दिखे तो छुए नहीं — पुलिस को सूचित करें।

🇮🇳धन्यवाद।🙏

Saturday, May 3, 2025

नोएडा स्टेडियम में वन नेशन वन इलेक्शन के समर्थन में मैराथन !

नोएडा स्टेडियम में वन नेशन वन इलेक्शन के समर्थन में मैराथन , मुख्य अतिथि रूप में पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, शिवराज सिंह चौहान ने झंडी दिखाकर दौड़प्रतियोगिता को किया रवाना , मैराथन में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल भी हुए शामिल , शिवराज ने कहा, "वन नेशन वन इलेक्शन के समर्थन में नोएडा निवासी एकत्रित" , नोएडा की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब, हजारों लोग दौड़ में शामिल.

Thursday, May 1, 2025

दिल्ली एनसीआर में तूफान के बाद बदला मौसम झमाझम शुरू हुई बरसात गर्मी से लोगों को मिली राहत

दिल्ली एनसीआर में तूफान के बाद बदला मौसम झमाझम शुरू हुई बरसात गर्मी से लोगों को मिली राहत

ATM से कैश, ट्रेन टिकट...आज से बदल गए नियम! आपकी जेब पर असर?

आज से बदल गए नियम! आपकी जेब पर असर? हर महीने की पहली तारीख लाती है नए बदलाव! मई की पहली तारीख से लागू हुए ATM चार्ज, रेलवे टिकट और कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव, जो सीधे आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं! जानिए पूरी डिटेल और समझिए कैसे ये नियम आपकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी को प्रभावित करेंगे!

दिल्ली के सीलमपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ,7 लोग मलबे में दब गए!

दिल्ली के सीलमपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। ईदगाह जनता कॉलोनी में एक इमारत गिरने से 7 लोग मलबे में दब गए।