Sunday, March 28, 2021

 शादी के 15 साल बाद महिला अपने घर से गायब

ग्रेटर नोएडा: के ऐच्छर गांव स्थित अपने मायके आई एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर महिला मायके आई थी। जिसके बाद से वह गायब है। परिजनों ने बीटा दो कोतवाली में महिला की गुमशुदगी दर्ज करवाई है। 

ऐच्छर गांव के रहने वाले जगदीश ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी सुंदरी की शादी 15 साल पहले मुर्शदपुर गांव के रहने वाले के एक युवक के साथ की थी। 25 फरवरी को उसकी बेटी अपने मायके आई थी। इसके बाद वह 8 मार्च से घर से लापता है। परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला परेशान चल रही थी। परिजनों ने पुलिस से शिकायत कर महिला को सकुशल बरामद करने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!