Monday, April 5, 2021

देश के प्रति कर्तव्य

हिंदुस्तान, जहाँ थर्ड क्लास सरकारी कर्मचारी भी कार में सफेद पर्दा लगवा के गाड़ी पे बड़े बड़े अक्षरों में फलाना सरकार, ढिमकाना विभाग लिखवा लेता है...

सेकंड क्लास सरकारी आदमी ड्राइवर रखता है और फर्स्ट क्लास वाला तो खुद गेट खोलने में भी संकोच करता है...
उससे ऊपर वालों के नखरे लिखूँगा तो देशद्रोह हो जाएगा...ये सब तमाशा अंग्रेज लाये थे...

प्रस्तुत फोटो नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट की ली हुई है...
महोदय नीदरलैंड के राजा से किसी मीटिंग के बाबत मिलने गए हैं...इम्पॉर्टेन्ट ये है कि राजमहल के अंदर साईकल पार्क करके उसपे ताला भी मार रहे हैं..चोरी का डर तो नहीं ही होगा, ये अपनी साईकल के प्रति सम्मान की भावना है...
इस भावना का सम्मान करना हर सादगीप्रिय का कर्तव्य है..!!

No comments:

Post a Comment

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!