ग्रेटर नोएडा:प्राधिकरण ठंड से बचाव के लिए सोमवार को डेल्टा टू के सामुदायिक केंद्र में एक और रैन बसेरा बना दिया है।अब से पहले शनिवार को प्राधिकरण द्वार बिल्डर्स एरिया में रैन बसेरा बनाया गया है।डेल्टा टू में बनाए गए रैन बसेरे में 25 बिस्तर लगा दिए गए हैं। जिसमें गरीब-बेसहारा लोग आसरा पा सकते है रैन बसेरा में अलाव के भी इंतजाम किए गए हैं। इन रैन बसेरों में और भी कई सुविधाओं का भी इंतजाम किया गया है।
ठंड से ग्रेटर नोएडा में किसी गरीब-बेसहारा व्यक्ति को रात गुजारने में परेशानी न हो,इसके लिए प्राधिकरण द्वारा अलग-अलग जगहों पर अस्थायी रैन बसेरा बनवाए जा रहे है।एक रैन बसेरा बिल्डर्स एरिया में बीते शनिवार को शुरू कर दिया गया है।सोमवार को डेल्टा टू में भी रैन बसेरा बना दिया गया। रैन बसेरा में 25-25 गद्दे और रजाई के इंतजाम किए गए हैं।जरूरत पड़ने पर बिस्तरों की संख्या और बढ़ा दी जाएगी।
प्राधिकरण ने मास्क की भी व्यवस्था और सैनिटाइजर के भी इंतजाम किए गए हैं। एक कर्मचारी भी तैनात किया गया है, जो रैन बसेरा की व्यवस्था संभालेगा।
No comments:
Post a Comment