Monday, January 31, 2022
गाजियाबाद डासना में डोर टु डोर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे AIMIM के प्रमुख
गाजियाबाद: डासना में डोर टु डोर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे (AIMIM) ए आई एम आई एम के प्रमुख .
Sunday, January 30, 2022
एक क्लिक में बिजली की इन 8 समस्याओं का घर बैठे होगा समाधान गौतमबुद्ध नगर वासियों की
गौतमबुद्ध नगर में रहने वाले लाखों लोगों को घर बैठे ही बिजली की समस्याओं का समाधान मिल जाएगा। इसको लेकर बिजली विभाग ने खास तैयारी की है। मुख्य 8 समस्याएं अब घर बैठे ही हल हो जाएंगी। इसको लेकर उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड वेबसाइट के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान करवाएगी। यह जानकारी मुख्य अभियंता विद्युत निगम वीएन सिंह ने दी है।
रोजाना सैकड़ों लोग काटते है चक्कर
गौतमबुद्ध नगर में इस समय करीब सवा तीन लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता है। इनमें से सैकड़ों बिजली उपभोक्ता अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर बिजली दफ्तर के चक्कर काटते रहते हैं, लेकिन उनकी समस्याओं का फिर भी सही समय पर समाधान नहीं हो पाता है। यह परेशानी पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एक नई शुरुआत की है। जिसके माध्यम से गौतमबुद्ध नगर में रहने वाले लाखों निवासी अब घर बैठे ही अपनी आठ समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।
मुख्य अभियंता अधिकारी वीएन सिंह ने बताया कि किसी भी उपभोक्ताओं को अपनी समस्याओं का समाधान करवाने के लिए यूपीपीसीएल की वेबसाइट upendra.in पर जाना होगा।उसके बाद कोई भी उपभोक्ता अपनी किसी भी समस्या को लेकर नया पेज खोल सकता है। यहां पर अर्बन क्षेत्र के उपभोक्ता को अर्बन और रूलर क्षेत्र के उपभोक्ता को रूलर के विकल्प पर क्लीक करना होगा।इसके बाद नाम ऑफ सर्विस नाम से नया पेज खुलकर आ जाएगा। इसके बाद उपभोक्ता को अपनी समस्या के अनुसार संबंधित विकल्प का चयन कर सकेंगे और शिकायत दर्ज करनी होगी। इसके बाद आपकी समस्या जेई और एसडीओ के पास पहुंच जाएगी। अधिकारियों को समस्या को सप्ताह भर में समाधान करना होगा।
इन 8 समस्याओं का होगा समाधान:-
गौतमबुद्ध नगर में रहने वाले लाखों लोगों को घर बैठे ही बिजली की समस्याओं का समाधान मिल जाएगा। इसको लेकर बिजली विभाग ने खास तैयारी की है। मुख्य 8 समस्याएं अब घर बैठे ही हल हो जाएंगी। इसको लेकर उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड वेबसाइट के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान करवाएगी। यह जानकारी मुख्य अभियंता विद्युत निगम वीएन सिंह ने दी,
जानकारी मुख्य अभियंता विद्युत वीएन सिंह ने दी है।
रोजाना सैकड़ों लोग काटते है चक्कर
गौतमबुद्ध नगर में इस समय करीब सवा तीन लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता है। इनमें से सैकड़ों बिजली उपभोक्ता अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर बिजली दफ्तर के चक्कर काटते रहते हैं, लेकिन उनकी समस्याओं का फिर भी सही समय पर समाधान नहीं हो पाता है। यह परेशानी पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एक नई शुरुआत की है। जिसके माध्यम से गौतमबुद्ध नगर में रहने वाले लाखों निवासी अब घर बैठे ही अपनी आठ समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।
मुख्य अभियंता अधिकारी वीएन सिंह ने बताया कि किसी भी उपभोक्ताओं को अपनी समस्याओं का समाधान करवाने के लिए यूपीपीसीएल की वेबसाइट upendra.in पर जाना होगा।उसके बाद कोई भी उपभोक्ता अपनी किसी भी समस्या को लेकर नया पेज खोल सकता है। यहां पर अर्बन क्षेत्र के उपभोक्ता को अर्बन और रूलर क्षेत्र के उपभोक्ता को रूलर के विकल्प पर क्लीक करना होगा।इसके बाद नाम ऑफ सर्विस नाम से नया पेज खुलकर आ जाएगा। इसके बाद उपभोक्ता को अपनी समस्या के अनुसार संबंधित विकल्प का चयन कर सकेंगे और शिकायत दर्ज करनी होगी। इसके बाद आपकी समस्या जेई और एसडीओ के पास पहुंच जाएगी। अधिकारियों को समस्या को सप्ताह भर में समाधान करना होगा।
इन 8 समस्याओं का होगा समाधान:-
1.नाम और पता सही कराना
2.बिल सही कराना
3.मोबाइल नंबर व ई-मेल दुरुस्त करना
4.लोड बदलवाना
5.स्थाई रूप से कनेक्शन बंद कराना
6.कनेक्शन की कैटेगरी बदलवाना
7.कनेक्शन का मालिका हक बदलवाना
8.मीटर संबंधित शिकायत .
सिगरेट के छल्ले में धुआं उड़ाते हुए गठबंधन के प्रत्याशी मांग हैं वोट
सिगरेट के छल्ले में धुआं उड़ाते हुए गठबंधन के प्रत्याशी मांग हैं वोट, धौलाना सीट से सपा गठबंधन के प्रत्याशी हैं असलम चौधरी.
अखिलेश जी मोबाइल पत्रकारों की बेइज्जती ना करें कृपया कर।
अखिलेश जी मोबाइल पत्रकारों की बेइज्जती ना करें कृपया कर।आज के समय में मोबाइल केवल हम पत्रकारों के लिए वरदान ही नहीं एक नौकरी का हिस्सा भी है बाकी आप तो बड़े नेता हैं तो आपको तो बड़ा-बड़ा कैमरा देखने की आदत हो गई है तो जाहिर सी बात है मोबाइल दुख देगा ही।
Saturday, January 29, 2022
नोएडा कालिंदी कुंज में यमुना पुल से लड़के और लड़की ने नदी में लगाई छलांग
नोएडा: कालिंदी कुंज में यमुना पुल से एक लड़के और लड़की के नदी में कूदने का मामला सामने आया। लड़की की मौत, नोएडा पुलिस कर रही है युवक की तलाश।
Friday, January 28, 2022
गाजियाबाद छापेमारी में 275 कंपनियों के फर्जी दस्तावेज बरामद
गाजियाबाद : DGCI की इंटेलिजेंस यूनिट ने 362 करोड़ की तक चोरी पकड़ी, 275 बोगस फर्म्स के सिंडिकेट का खुलासा, 3189 करोड़ की फर्जी सेल पर 362 करोड़ की टैक्स चोरी, टिंकू यादव, विपिन कुमार गुप्ता और योगेश मित्तल गिरफ्तार, छापेमारी में 275 कंपनियों के फर्जी दस्तावेज बरामद .
Friday, January 21, 2022
मथुरा में मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतरे
मथुरा में मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली रेल मार्ग ठप्प, दर्जनों गाड़ियों का रूट बदला,राजधानी , शताब्दी हुई प्रभावित*
मथुरा। जनपद में बीती रात्रि मथुरा दिल्ली रेल मार्ग पर भूतेश्वर वृंदावन के मध्य सीमेंट से भरी मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।
इस दुर्घटना के कारण मथुरा की ओर आने वाली सभी रेल के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। मुंबई से आने वाली गाड़ी राजधानी शताब्दी साप्ताहिक ट्रेन युवा स्पेशल सहित आदि महत्वपूर्ण गाड़ियों को दिल्ली जाने के लिए अलग रूट पर डायवर्ट किया गया है। मथुरा रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों के सामने विकट परेशानी खड़ी हो गई है। रेल प्रशासन युद्ध स्तर पर ट्रेक से डिब्बे हटाने के काम कर रहा है। हालांकि धुंध के कारण उनको रेस्क्यू करने में परेशानी उत्पन्न हो रही है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस प्रशासन के स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रेलवे के अधिकारियों ने बड़ी-बड़ी क्रेन मंगाकर ट्रैक साफ करना शुरू कर दिया था।
अभी तक की जानकारी के अनुसार ट्रेक को साफ़ किये जाने का कार्य तेजी से चल रहा है।
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा शिवम शर्मा के अनुसार वंडर सिमेंट साइडिंग राजस्थान से गाजियाबाद जा रही मालगाडी के
15 डिब्बे मथुरा-पलवल मुख्य मार्ग पर वृंदावन-भूतेश्वर के मध्य बीती रात्रि समय 23.32 पर पलट जाने से तीनों लाइन (अप, डाउन एवं तीसरी लाइन) बाधित हो गई है। आगरा मंडल रेल प्रबंधक आनंद स्वरूप के नेतृत्व में रिस्टोरेशन कार्य मौके पर किया जा रहा है। स्थानीय अधिकारी घटना स्थल पर तत्काल पहुंच गए और मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी सूचना मिलते ही घटना स्थल के लिए तत्काल रवाना हो गए।
दुर्घटना राहत गाड़ियों को भी दिल्ली, आगरा, टूंडला एवं झांसी से तत्काल रवाना कर दिया गया है।
Tuesday, January 18, 2022
नोएडा फॉर्च्यूनर से बरामद हुए करीब 1 करोड़ रुपये
नोएडा- फॉर्च्यूनर से बरामद हुए करीब 99 लाख रुपये, नोएडा सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में स्टेडियम के पास चेकिंग के दौरान मिली रकम,दिल्ली से एक लड़का गाड़ी में आ रहा था जिसमें 99 लाख से अधिक की राशि मिली है। आचार संहिता होने के कारण और लेन-देन के किसी भी तरह के दस्तावेज़ न होने की वजह से फ्लाइंग स्क्वायड ने इसको रोका है। आयकर विभाग को जानकारी देकर आगे की कार्रवाई जारी है:गौतमबुद्ध नगर के ADM शैलेंद्र सिंह
Saturday, January 15, 2022
Friday, January 14, 2022
देश के बहादुर जवानों को भारतीय सेना दिवस की बहुत बहुत बधाई।
कभी तपती धूप में जलकर देख लेना...
कैसे होती है हिफाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना।।
देश के बहादुर जवानों को भारतीय सेना दिवस की बहुत बहुत बधाई।
दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, गाजीपुर मंडी में मिला IED, RDX का हुआ था इस्तेमाल
आज सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी के गेट नंबर एक के बाहर एक लावारिस बैग होने की सूचना मिली. यह सूचना दिल्ली पुलिस को अनुपम नाम के एक शख्स ने दी थी.
दरअसल अनुपम रोज सुबह गाजीपुर मंडी में फूल लेने के लिए आता है. पुलिस के मुताबिक गेट नंबर 1 के बाहर अनुपम ने जहां पर अपनी स्कूटी खड़ी की थी, उसी जगह पर लावारिस बैग पड़ा था.
कंट्रोल रूम पर लावारिस बैग की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस की टीम को बैग में कुछ संदिग्ध लगा इसके बाद इस संदिग्ध बैग की जानकारी आला अधिकारियों और NSG को दी गई. बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया.
शुरुआत में एनएसजी के बम निरोधक दस्ते को भी बैग में विस्फोटक होने का शक हुआ, करीब ढाई घंटे तक बम निरोधक दस्ते का ऑपरेशन चला. उस बैग को स्कैन किया गया. स्कैन करने के बाद बम निरोधक दस्ते को पता चला कि उसमें आईडी है.
इसके बाद गाजीपुर सब्जी मंडी के अंदर ही 8 फीट का गहरा गड्ढा किया गया और एनएसजी की टीम ने उस बम को उस गड्ढे में रख दिया, थोड़ी देर बाद एक धमाका हुआ. पुलिस के मुताबिक बम को निष्क्रिय करने के लिए एक कंट्रोल ब्लास्ट किया गया.
मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया. एफएसएल की टीम ने मौके से तमाम सबूत इकट्ठे किए. शुरुआती जांच में सामने आया है कि उसमें आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया था.
यानी कि दिल्ली को दहलाने की एक बड़ी साजिश थी, जोकि नाकाम रही. पुलिस के सूत्रों के सूत्रों के मुताबिक अगर ये ब्लास्ट हो जाता जान-माल का भारी नुकसान होता.
पुलिस के सूत्रों की मानें तो गाजीपुर फूल मंडी के गेट नंबर 1 पर जिस जगह बम प्लांट के आ गया, वहां पहले रेकी की गई थी. जिस जगह बम को रखा गया वहां एक सीसीटीवी कैमरा मुख्य द्वार पर लगा है, लेकिन कैमरे का फोकस स्पोर्ट की तरफ नहीं था. मतलब साफ है कि बम प्लांट करने वाला शख्स जगह से पहले वाकिफ था और उसने बम ऐसी जगह प्लांट किया, ताकि उसका चेहरा कैमरे में कैद ना हो सके.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक विस्फोटक में आईईडी के अलावा टाइमर भी सेट किया गया था. गाजीपुर फूलमंडी में गेट नंबर एक से प्रवेश करने के बाद अंदर एक बड़ा कैमरा लगा है, जिसमें उम्मीद है कि बम प्लांट करने वाले शख्स की तस्वीर कैद हुई हो. तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रहा है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.
दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम,बम को किया गया डिफ्यूज
दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, दिल्ली गाजीपुर स्थित फूल मंडी स्थित बैग में मिला बम, बम को किया गया डिफ्यूज,नहीं तो हो सकता था बडा हादसा।
दिल्ली की ग़ाज़ीपुर मंडी में मिला संदिग्ध बैग
दिल्ली की ग़ाज़ीपुर मंडी में मिला संदिग्ध बैग, पूरा इलाक़ा खाली कराया गया, NSG टीम, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड मौक़े पर
Thursday, January 13, 2022
आप सभी को मकर संक्रांति की बहुत बहुत शुभकामनाएं
ॐ सूर्याय नम:, ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः, ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर।
आप सभी को मकर संक्रांति की बहुत बहुत शुभकामनाएं
गाजियाबाद दिनदहाड़े राधा कृष्ण ज्वेलर्स की दुकान में लूट की कोशिश !
गाजियाबाद दिनदहाड़े राधा कृष्ण ज्वेलर्स की दुकान में लूट के इरादे से घुसे बदमाश तमंचा लहराते हुए डराने की कोशिश की, लेकिन दुकानदार की हिम्मत के सामने बदमाश भाग खड़े हुए,घटना प्रताप विहार की है। अमचार संहिता के बीच अभेद सुरक्षा के दावे के बीच हुई घटना सवाल खड़े करती है।
https://youtu.be/IcEEQbiKOPM
Wednesday, January 12, 2022
Tuesday, January 11, 2022
दिल्ली में सभी प्राइवेट दफ्तरों को बंद करने का आदेश
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संकट को ध्यान में रखते हुए सख्ती बढ़ाई गई है. अब दिल्ली के सभी प्राइवेट दफ्तर पूरी तरह बंद करने का आदेश आया है. सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने यह आदेश दिया है. अभी प्राइवेट दफ़्तर 50% क्षमता पर चल रहे थे और 50 फीसदी स्टाफ ऑफिस जाता था.
Sunday, January 9, 2022
गाजियाबाद बढ़ रहे कोरोना के केस,लेकिन लोग कितने लापरवाह है!
गाजियाबाद में लगातार दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना के केस लेकिन आधार कार्ड सेंटर पंचवटी कॉलोनी पर लगी ये भीड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग कितने लापरवाह है।
Saturday, January 8, 2022
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के लिए चुनावी तारीखों का एलान कर दिया है,यहां देखें जिलेवार सूची
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के लिए चुनावी तारीखों का एलान कर दिया है. यूपी में 403 सीटों पर सात चरणों में मतदान कराएं जाएंगे. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा,देखें जिलेवार सूची, कब, कहां कितनी विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे.
Friday, January 7, 2022
कल से दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू,ई-पास जानें कैसे मिलेगा ?
दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रोन की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए है. शुक्रवार रात 10:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा.केवल आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं से जुड़े लोगों को ही ई-पास के जरिए बाहर निकलने की अनुमति होगी, बस और मेट्रो सेवाएं भी चलेंगी लेकिन यदि आप किसी जरूरी काम या फिर स्वास्थ्य सेवा से जुड़े किसी काम के लिए बाहर जाते हैं तो आपको ई-पास दिखाना जरूरी होगा.
वीकेंड कर्फ्यू के दौरान कहीं पर भी आने जाने के लिए आपको ई-पास की आवश्यकता होगी. जो कि दिल्ली सरकार की ओर से बनाया जा रहा है. दिल्ली सरकार की वेबसाइट www.delhi.gov.in पर आवेदन कर आप ये ई-पास बनवा सकते हैं, जिसके लिए संबंधित जिलों के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की ओर से यह ई-पास लोगों को अलॉट किए जा रहे हैं. लेकिन यह ई-पास हर किसी को अलॉट नहीं हो रहे हैं आवश्यक और आपात सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों अधिकारियों को ही यह ई-पास अलॉट किए जा रहे हैं.
अस्पताल, क्लीनिक, वैक्सीनेशन सेंटर, मेडिकल इंश्योरेंस, फूड एंड सप्लाई, ग्रॉसरी, दवाई, एजुकेशनल, बुक्स एंड स्टेशनरी, न्यूजपेपर डिसटीब्यूशन, बैंक इंश्योरेंस, टेलीकम्युनिकेशन, इंटरनेट सर्विस, पैट्रोल पंप, सीएनजी, एलपीजी, पेट्रोलियम, ट्रांसपोर्टेशन, सरकारी और प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विसेज से जुड़े लोग, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, वाटर प्यूरीफायर, रिपेयरिंग, कृषि कार्य से जुड़े लोग, पोस्टल सर्विसेज आदि से जुड़े लोगों को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान अपना वैलिड आईडी प्रूफ और ई-पास दिखाना अनिवार्य होगा. साथ ही यदि आप आपात सेवाओं या आवश्यक सेवाओं से जुड़े अधिकारी है, तो आपको अपना वैलिड आईडी प्रूफ दिखाना होगा.
Wednesday, January 5, 2022
यूपी 10वीं तक स्कूल बंद
यूपी :10वीं तक स्कूल बंद, 11वीं-12वीं की कक्षाएं ऑनलाइन, कल से दो घंटे बढ़ जाएगा रात्रिकालीन कर्फ्यू और पाबंदियां.
Subscribe to:
Posts (Atom)
जान से बढ़कर है क्या रील!
उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...