Sunday, January 2, 2022

इस तरह कराएं पंजीकरण,नोएडा-ग्रेटर नोएडा के केंद्रों पर सोमवार से बच्चों को लगेगा टीका

जिला टीकाकरण अधिकारी डा नीरज त्यागी का कहना है कि केंद्रों पर 15-18 आयुवर्ग के किशोरों को टीका लगाया जाएगा। कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराने वालों को ही टीका लगाया जाएगा।
जिले में सोमवार से महा टीकाकरण अभियान का आगाज होगा। पहले दिन जिले के 27 सेंटरों पर 10 हजार बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। प्रत्येक केंद्र पर 400 बच्चों को वैक्सीन का लक्ष्य है। इसके लिए विभाग की ओर से रविवार देर शाम तक सेंटर पर वैक्सीन पहुंचाने से लेकर व्यवस्था बनाने का काम चलता रहा है।
इस तरह कराएं पंजीकरण:-

https://www.cowin.gov.in/home पर लागिन करें।

पंजीकरण के लिए ‘रजिस्टर/साइन-इन’ विकल्प पर क्लिक करें।

अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी जनरेट कर सत्यापित करें।

अपना नाम, आयु और लिंग भरकर अपना पंजीकरण करें।

अपनी पसंद, तिथि, टीकाकरण का समय, केंद्र का चयन कर पुष्टि करें।

‘बुक’ बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद, आपको एक पर्ची मिलेगी जिसे टीकाकरण केंद्र पर दिखाना होगा।

इन केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन:-
एपीजे स्कूल नोएडा,

एसीसी कांवेंट स्कूल सेक्टर-33,

महामाया बालिका इंटर कालेज सेक्टर-44,

गौतमबुद्धनगर बालक इंटर कालेज ग्रेटर नोएडा,

काल हूबर स्कूल सेक्टर-62,

पं. सालिगराम इंटर कालेज हबीबपुर,

नवजीवन इंटर कालेज गेझा,

सेंट जोसफ स्कूल ग्रेटर नोएडा,

केआर मंगलम ग्रेटर नोएडा,

दा समसारा स्कूल वर्ल्ड एकेडमी ग्रेटर नोएडा,

बिहारी लाल इंटर कालेज दनकौर,

सरस्वती विद्यापीठ कॉलेज दनकौर,

एसडी कन्या विद्यालय बिसालपुर,

ब्लूम इंटरनेशनल स्कूल टेक्जोन-7 रोजा जलालपुर,

वैदिक कन्या इंटर कालेज दादरी,

मिहिर भोज इंटर कालेज दादरी,

राणा संग्राम सिंह इंटर कालेज बिसाहड़ा,

नेताजी सुभाष चंद्र बोस खोड़ी भनौता,

पब्लिक इंटर कालेज रबुपुरा,

जनता इंटर कालेज जेवर,

पब्लिक इंटर कालेज जहांगीरपुर,

दिगंबर अयाल सरस्वती विद्यालय दनकौर,

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसरख,

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बादलपुर,

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जेवर,

जीआइएमएस कासना,

चाइल्ड पीजीआइ सेक्टर-30

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...