Wednesday, February 16, 2022

दिल्ली सौंदर्यीकरण,पहले से ज्यादा आकर्षक दिखेगी

दिल्ली: एनडीएमसी क्षेत्र में 250 कियोस्क का होगा सौंदर्यीकरण,पहले से ज्यादा आकर्षक दिखेगी,दिल्ली में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत NDMC 250 कियोस्क का पुनर्विकास करेगी. एनडीएमसी के उपाध्यक्ष ने बताया कि कियोस्क 50 वर्ष पुराने हो गए हैं इसलिए इसका पुनर्विकास जरूरी है.
एनडीएमसी ने अब एक ऐसा कदम उठाया है जिसे दिल्ली पहले से भी ज्यादा सुंदर दिखने लगेगी. ये कदम स्वच्छ भारत मिशन के तहत उठाया जा रहा है. जिससे एनडीएमसी क्षेत्र में बने सभी कियोस्क यानी वो दुकानें जहां अक्सर आपने खाने-पीने की छोटी चीजें खरीदी होंगी अब उसका सौंदर्यीकरण होगा.
एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि एनडीएमसी क्षेत्र में मौजूदा कियोस्क 50 वर्ष पुराने हो गए हैं और नई दिल्ली क्षेत्र की समरूपता और सौंदर्यकारी रूप को बनाए रखने के लिए सभी कियोस्क का पुनर्विकास करना जरूरी है. इस दिशा में 200-250 कियोस्क का पुनर्विकास किया जाएगा.
इन कियोस्क में अच्छी गुणवत्ता वाला आरसीसी स्टोन होगा और तीनों तरफ से साइड ओपन भी होगा. एनडीएमसी ने रफी मार्ग पर कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में पहला ऐसा आदर्श कियोस्क बनाया है. जल्द ही बाकी सभी कियोस्क बनकर तैयार हो जाएंगे. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक कियोस्क के पुनर्विकास की अनुमानित लागत करीब 11 लाख रुपए होगी .

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...