Sunday, March 6, 2022

पीएफ के इमरजेंसी में एक दिन में निकल जाएंगे पैसे

आप सरकारी या किसी प्राइवेट संस्था में काम करते हैं और आपका पीएफ कट रहा है तो फिर आपकी मौज है। अब पीएफ निकालने के लिए आपको महीनों तक परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। आराम से घर बैठकर एक दिन में भी पीएफ की रकम निकाल सकते हैं, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें होंगी।
पीएफ का पैसा किसी आपात स्थिति या घर में शादी में जरूरत के लिए भी निकाला जा सकता है। मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में पीएफ का पैसा एक दिन में खाते में आ जाता है, जबकि शादी के लिए एडवांस निकालना हो तो तीन दिन में पीएफ का एडवांस खाते में आ जाता है।

खाताधारकों को सबसे पहेल आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाना होगा।इसे लॉगिन करने के बाद पेज पर ऊपर दाहिनी ओर कोने में ऑनलाइन एडवांस क्लेम का विकल्प दिखेगा। इस पर आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद ऑनलाइन सर्विस पर जाना होगा।
फिर क्लेम फॉर्म - 31, 19, 10C और 10D को भरना होगा. फॉर्म भरने के बाद अपने बैंक अकाउंट के आखिरी चार अंकों को भरकर वेरिफाई करना होगा। इसके बाद प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम पर क्लिक करना होगा। फिर पीएम एडवांस चुनना होगा।
इसके बाद पीएफ के पैसे निकालने का कारण बताकर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। रुपये भरकर चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी और अपना पता भी दर्ज करना होगा।
इसके बाद Get Aadhaar OTP पर क्लिक करना होगा। आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगी, जिसे दर्ज करने के बाद पीएफ क्लेम फाइल हो जाएगा। इसके एक घंटे के बाद खाते में पीएफ का पैसा आ जाएगा।
बता दें कि मेडिकल क्लेम फाइल करते समय अब मेडिकल बिल लगाने की जरूरत नहीं है। पहले मेडिकल बिल लगाना होता था, लेकिन कोरोना महामारी के बाद EPFO ने इस नियम में बदलाव किया।

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...