14 साल का हिमांक शर्मा क्षेत्र के ही एक स्कूल में नौवीं का छात्र था। वह अपने दोस्त के साथ अक्सर कालोनी के पार्क में बैडमिंटन खेलने जाता था। हिमांक बैडमिंटन का अच्छा खिलाड़ी था इसलिए वह अपने दोस्त से जीत जाता था।
कौशांबी थाना क्षेत्र की आशा पुष्प विहार कालोनी में नौवीं के छात्र की उसके ही दोस्त ने भारी वस्तु से पीट-पीटकर हत्या कर दी। छात्र का शव देर रात कालोनी के ही पार्क में लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस ने मामले में एक छात्र को हिरासत में ले लिया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि इस वारदात में एक से अधिक लोग शामिल थे। रात में ही छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी चल रही थी।
अरविंद शर्मा एक निजी स्कूल में कर्मचारी हैं। अरविंद का 14 साल का बेटा हिमांक शर्मा क्षेत्र के ही एक स्कूल में नौवीं का छात्र था। वह अपने दोस्त के साथ अक्सर कालोनी के पार्क में बैडमिंटन खेलने जाता था। हिमांक बैडमिंटन का अच्छा खिलाड़ी था इसलिए वह अपने दोस्त से जीत जाता था। इसी को लेकर उसका दोस्त कुंठित रहता था।
बृहस्पतिवार को दोनों कालोनी के ही पार्क में बैडमिंटन खेलने के लिए गए। देर रात तक जब हिमांक वापस नहीं लौटा तो स्वजन ने उसके दोस्त से जाकर जानकारी की। दोस्त ने बताया कि वह कहीं पार्क में ही होगा। स्वजन उसे खोजते हुए पार्क में पहुंचे। वहां हिमांक का शव पड़ा था। उसका सिर फटा हुआ था और खून बह रहा था।
स्वजन उसे लेकर मैक्स अस्पताल पहुंचे जहां चिकितसकों ने हिमांक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और हिमांक के दोस्त को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार छात्र के सिर पर भारी वस्तु का वार कर हत्या की गई है। मामले की जांच की जा रही है। हत्याकांड में एक से अधिक आरोपितों के होने का अंदेशा जताया गया है।
No comments:
Post a Comment