Tuesday, December 19, 2023

जागो देशवासियों जागो

#जागोदेशवासियोंजागो
हम सब समस्त देशवासियों को एक सकारात्मक सोच के साथ एक विचार करना चाहिए आजकल की कुछ कुरीतियों जो पहले फॉरेन कंट्री में थी वह हमारे देश में प्रवेश कर चुकी हैं समस्त बच्चों को और माता-पिता को इसका पता ही नहीं चल रहा कि वह उन कृतियों में फंस चुके हैं।

उनको मैं छोटे शब्दों में दो पॉइंट में लिख रहा हूं कृपया समझिएगा सहयोग कीजिएगा समस्त छोटे मेरे भाई बहन मित्र यार दोस्त और सीनियर सिटीजंस इन सबके हित के लिए एक विचार मेरे मन का है , इसको मानना ना मानना वह आपका विवेक कार्य या कर्म होगा।
1. आजकल के बच्चे हाई एजुकेशन के लिए दुसरे देश में जा रहे हैं। और उनके माता-पिता यहीं इसी देश में उनका इंतजार करते रहते हैं और वह कब चले जाते हैं उन कमरों में ना बेटे को पता होता है ना पड़ोसी को पता होता है यह बहुत दुखद है इसके साथ-साथ जो यहां भी रह रहे हैं वह भी संयुक्त फैमिली की जगह अब इंडिविजुअल रहने लगे हैं तो वह भी अपने माता-पिता को तकरीबन छोड़ देते हैं या फिर उन्हें अनाथ आश्रम में भरती करा देते हैं और फिर उनके शुद्ध नहीं लेते हैं, इस पर भी हमें विचार करना चाहिए क्योंकि कल हम सबको भी वही पहुंचना है।

एक कहावत हैं, की जली हुई लकड़ी हमेशा जलकर पीछे आती है...!!?

2. जिस प्रकार से नाबालिग बच्ची तथा बच्चो को ,कोई स्कूटर/स्कूटी/मोटर बाइक या कार चलाने पर उसके अभिभावकों पर कार्यवाही की जाती है।

उसी प्रकार बच्चों के विवाह में दोनो के माता पिता की सहमति के बगैर विवाह को मान्यता ना देने का कानून बनाया जाए।

यह एक तरह का नकारात्मक जहर, जो समाज मे रह रहे अन्य सामाजिक कृतियों का प्रभाव समाज के सभी देश वासियों के व्यक्तित्व में पड़ रहा है।

इस पर हम सबको मिलकर सोचना होगा आखिर हम सब जाना कहां चाहते हैं।
हम संयुक्त परिवार से अलग होकर एकल फैमिली बने और अब जो हमारा समाज का ताना बाना बुना हुआ था उसको भी हम सब खत्म करते जा रहे हैं।
भगवान के वास्ते, हमें अब कही तो रुकना चाहिए....🙏

बाकी विचार हम सबको करना है, हम सब इसे और अच्छा केसे कर सकते हैं ,जो सबके हित में रहे उस पर ध्यान दीजिए धन्यवाद🙏

Sunday, August 27, 2023

सावधान..घटना ताज़ा है,उपयोगी हो सकती है!

मुझे यह वीडियो आज ईस्ट एंड अपार्टमेंट में रहने वाले किसी व्यक्ति से प्राप्त हुआ है। मैं प्रेषक को नहीं जानता. हालाँकि इसे इस कारण से पोस्ट किया जा रहा है कि घटना ताज़ा है, इस क्षेत्र से संबंधित है और निवासियों के लिए उपयोगी हो सकती है

Wednesday, August 23, 2023

गाज़ियाबाद बारिश की वजह से जीटी रोड पर जगह-जगह जल भराव की स्थिति बनी।

गाज़ियाबाद: सुबह से हो रही बारिश की वजह से जीटी रोड पर जगह-जगह जल भराव की स्थिति बनी। इस रोड पर एक टेंपो भी पलटा। इसकी वजह से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर लगा जाम।

चंद्रयान 3 की सुरक्षित और सफल लैंडिंग के लिए प्रार्थनाओं में हमारे साथ शामिल हों

चंद्रयान 3 की सुरक्षित और सफल लैंडिंग के लिए प्रार्थनाओं में हमारे साथ शामिल हों, क्योंकि कल इतिहास रचा जाएगा! 🙏🚀🌕
भारत माता की जय 

#Chandrayaan3 #SpaceMission #HistoryInTheMaking #Chandrayaan3Landing #ISRO

Monday, July 17, 2023

एक जरुरत है पेड़ !

एक जरुरत है 
जिसके घर में एक AC उस घर में एक पेड़ होने चाहिए 
जिसके घर में दो AC उस घर में दो पेड़ 
जिसके घर में तीन AC उस घर में तीन पेड़. ....
एसी वाले घर में जगह न हो तो,
शहर में बहुत सी जगह है वहा भी लगा सकता है और पूरी देखभाल करे बस वहा एक की जगह पांच लगाये
#tree

Friday, July 14, 2023

भारत दोपहर 2•35 मिनट पर भारत के वैज्ञानिको ने रचा इतिहास

आज का दिन समस्त भारतवासियों के लिये अपने 🇮🇳 वैज्ञानिको 🇮🇳 पर गर्व करने का दिन है चंद्रमा पर 🇮🇳 भारत का 🇮🇳 "ग्रहप्रवेश" श्रीहरिकोटा से चंद्रमा पर "श्रीगणेश", दोपहर 2•35 मिनट पर भारत के वैज्ञानिको ने रचा इतिहास

Tuesday, July 11, 2023

दिल्ली गीता कॉलोनी में मिले शव के टुकड़े

दिल्ली: गीता कॉलोनी में मिले शव के टुकड़े टुकड़ों-टुकड़ों में बिखरा मिला लड़के का शव पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही

Sunday, July 9, 2023

गाजियाबाद गड्ढे में समा गई कार

गाजियाबाद में बड़ा हादसा : दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन धंसी, गड्ढे में समा गई कार

Saturday, July 1, 2023

नोएडा कार पर बर्थडे पार्टी का सिलसिला जारी

नोएडा:कार पर बर्थडे पार्टी का सिलसिला जारी, युवकों ने बोनट पर केक काट कर जलाएं पटाखे, एलिवेटेड रोड पर मनाया बर्थडे, एलिवेटेड रोड का बर्थ

Thursday, June 29, 2023

गाज़ियाबाद : लाल कुंआ पर भरा पानी

गाज़ियाबाद : लाल कुंआ पर भरा पानी,
तेज बारिश के चलते कई जगह जल भराव की समस्या..

Wednesday, June 28, 2023

दिल्ली बरसाती सीजन में यमुना का जल स्तर बढ़ गया है।

दिल्ली: बरसाती सीजन में यमुना का जल स्तर बढ़ गया है। काला और बदबूदार पानी मटमैले रंग में बदल गया है।

Tuesday, June 27, 2023

टाइटन गेट" पनडुब्बी में सवार सभी अरबपति मृत घोषित कर दिए गए !

दो - दो करोड़ से ज्यादा खर्च करके सिर्फ टाइटैनिक का मलबा देखने और फोटोग्राफी करने के मतलब से अपनी जान गवा बैठे 5 अरबपति, आखरी समय उनका समय कैसा पीड़ा वाला रहा होगा कोई सोच भी नही सकता... और अब "टाइटन गेट" पनडुब्बी में सवार सभी अरबपति मृत घोषित कर दिए गए !
उनके पास चाहे कितना ही पैसा था पर आखिरी समय में केवल "जीवित रहने" और धरती पर वापस आने के लिए प्रार्थना कर रहे होंगे... जीवन अपने आप में कितना अनमोल है, इसे महत्व दें, इसके लिए आभारी रहें, अपनी ऊर्जा एवं धन को सकारात्मक कार्यों में खर्च करें... जब आपके पास बहुत ज्यादा पैसा हो तो उलटी सीधी हरकतों के बजाय अपने जीवन का अधिकतम लाभ उठायें गरीबों एवं जरूरतमन्दों की मदद करें... Ocean Gate कंपनी पहले ही एफिडेविट ले चुकी थी कि अगर इस 8 घंटे के हैरतंगेज टूर में जान चली जाती है तो उसका कोई क्लेम भी नही होगा... सोचकर ही रोंगटे खड़े होते है के यह कैसा हैरतंगेज काम था जो लगभग एक सदी पहले डूब चुके टाइटैनिक जहाज का मलबा मात्र देखने का प्रोग्राम था... सोचकर देखो उस जगह पर हजार से ज्यादा लोगों की आत्मा भटक रही होगी और यह लोग अब उन्हीं आत्माओं के पास चले गए... अतः अपना पैसा और ऊर्जा अच्छे कार्यों पर खर्च करे !!

Monday, June 26, 2023

एक जरूरी निवेदन!

*एक जरूरी निवेदन* पहाड़ी क्षेत्रों में आने वाले सभी पर्यटकों से विनम्र अनुरोध है कि वे खराब मौसम के कारण खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए पहाड़ी क्षेत्रों में जाने से परहेज करें। बाद में प्राकृतिक आपदाओं के लिए ईश्वर या सरकार को दोष देने के बजाय इतिहास को अपने बचाव के लिए इस्तेमाल करने की जरूरत है। कृपया इस वीडियो को देखें कि कैसे पहाड़ी क्षेत्र में खराब मौसम के कारण वाहन पानी के बहाव में बह गया। हम सभी से हाथ जोड़कर सुरक्षित रहने की अपील करते हैं, ताकि हमें किसी भी कीमत पर फिर से पछताना न पड़े, अपने-अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें। *जनहित में जारी अपील🙏*

गहराई से सोचो !आपकी ज़िंदगी का कोच कौन है ??

गहराई से सोचो !
आपकी ज़िंदगी का कोच कौन है ?? 

अनीता_अल्वारेज, 
अमेरिका की एक पेशेवर तैराक हैं जो वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान परफॉर्म करने के लिए स्विमिंग पूल में जैसे ही छलांग लगाई , वो छलांग लगाते ही पानी के अंदर बेहोश हो गई , 

जहाँ पूरी भीड़ सिर्फ़ जीत और हार के बारे में सोच रही थी वहीं उसकी कोच एंड्रिया ने जब देखा कि अनीता एक नियत समय से ज़्यादा देर तक पानी के अंदर है , 

एंड्रिया पल भर के लिए सब कुछ भूल गई कि वर्ल्ड चैंपियनशिप प्रतियोगिता चल रही है , एक पल भी व्यर्थ ना करते हुए एंड्रिया चलती प्रतियोगिता के बीच में ही स्विमिंग पूल में छलांग लगा दी , 

वहाँ मौजूद हज़ारों लोग कुछ समझ पाते तब तक एंड्रिया पानी के अंदर अनीता के पास थी , 
एंड्रिया ने देखा कि अनीता स्विमिंग पूल में पानी के अंदर बेहोश पड़ी है , 

ऐसी हालत में ना हाथ पैर चला सकती ना मदद माँग सकती , 

एंड्रिया ने अनीता को जैसे बाहर निकाला मौजूद हज़ारों लोग सन्न रह गए , एंड्रिया ने अनीता को तो बचा लिया , 

लेकिन हम सबकी ज़िंदगी में बहुत बड़ा सवाल छोड़ गई ! 

इस दुनियाँ में ना जाने कितने लोग हम सबकी ज़िंदगी से जुड़े हैं कितनों से रोज़ मिलते भी होंगे , 

जो इंसान हर किसी से अपने मन की बात नहीं कह पाता कि असल ज़िंदगी में वह भी कहीं डूब रहा है , वह भी किसी तकलीफ़ से गुज़र रहा है , वह भी किसी बात को लेक़र ज़िंदगी से परेशान हो रहा है , लेकिन बता नहीं पा रहा है

जब इंसान किसी को अपने मन की व्यथा , अपनी परेशानी नहीं बता पाता तो मानसिक तनाव इतना बढ़ जाता है कि वह ख़ुद को पूरी दुनियाँ से अलग़ कर लेता है ,  सबकी नज़रों से दूर एकांत में ख़ुद को चारदीवारी में क़ैद कर लेता है , 

ये वक़्त ऐसा होता है कि तब इंसान डूब रहा होता है , उसका मोह ख़त्म हो चुका होता है , ना किसी से बात चीत  ना किसी से मिलना जुलना , 

ये स्थिति इंसान के लिए सबसे ख़तरनाक होती है , 

जब इंसान अपने डूबने के दौर से गुज़र रहा होता है , तब बाक़ी सब दर्शकों की  भाँति अपनी ज़िंदगी में व्यस्त होते हैं किसी को ख़्याल ना होता कि एक इंसान किसी बड़ी परेशानी में है , 

अगर इंसान  कुछ दिन के लिए ग़ायब हो जाए  तो पहले तो लोगों को ख़्याल नहीं आएगा , अगर कुछ को आ भी जाए तो लोग यही सोचेंगे , पहले कितनी बात होती थी अब वो बदल गया है या फिर उसे घमंड हो गया है या अब तो बड़ा आदमी बन गया है इसलिए बात नहीं करता , जब वो बात नहीं करता तो हम कियूँ करें ! 

या फिर ये सोच लेते हैं कि अब दिखाई ना देता तो वो अपनी ज़िंदगी में मस्त है इसलिए नहीं दिखाई देता , 

अनीता पेशेवर तैराक होते हुए डूब सकती है तो कोई भी अपनी ज़िंदगी में बुरे दौर से गुज़र सकता है , ये समझना ज़रूरी है 

लेकिन उन लोगों से हट कर कोई एक इंसान ऐसा भी होगा जो आपकी मनोस्थिति तुरंत भाँप लेगा , उसे बिना कुछ बताये सब पता चल जाएगा , आपकी ज़िंदगी के हर पहलू पर हमेशा नज़र रखेगा , थोड़ा सा भी परेशान हुए वो आपकी परेशानी आकर पूछने लगेगा , 

आपके बेहवियर को पहचान लेगा , आपको हौसला देगा आपको सकारात्मक बनायेगा और एंड्रिया की तरह कोच बन कर आपकी ज़िंदगी को बचा लेगा , 

हम सबको ऐसे कोच की ज़रूरत पड़ती है…

ऐसा  कोच कोई भी हो सकता है , आपका भाई , बहन , माँ , पापा ,
आपका कोई दोस्त , आपका कोई हितैषी , आपका कोई रिश्तेदार , कोई भी , जो बिना बताये आपके भावों को पढ़ ले और तुरंत एक्शन ले।

गहराई से सोचो आपकी ज़िंदगी का कोच कौन है ?? 

साभार

ll सर्वे भवंतु सुखिन:

Wednesday, June 7, 2023

गाजियाबाद नंदग्राम पन्नी के गोदाम मे लगी भीषण आग

गाजियाबाद: नंदग्राम थाना क्षेत्र के हिंडन विहार इलाके में स्थित कनस्तर (टिन ) वाली गली मे पन्नी के गोदाम मे लगी भीषण आग, हिंडन विहार इलाके में सैकड़ो अवैध पिन्नी और प्लास्टिक के गोदाम स्थित हैं.

Friday, April 21, 2023

आज सप्त महायोग में मनेगी अक्षय तृतीया

आज सप्त महायोग में मनेगी अक्षय तृतीया

आज देशभर में ईद

ईद मुबारक: आज सुबह दिल्ली की शाही जामा मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज पढ़ी गई।इबादत के लिए दिल्ली समेत देश के दूसरे हिस्सों से भारी संख्या में लोग मस्जिद पहुंचे।

Wednesday, April 5, 2023

हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

जिनके मन में है श्रीराम जिनके तन में हैं श्री राम, जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे मेरे हनुमान, हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं 🚩🙏

Wednesday, March 29, 2023

श्री राम जन्मोत्सव की आप सभी को मंगलमय बधाई।

🙏 ॐ श्री हरि शरणम् 🙏
*रमन्ते योगिनोऽनन्ते*
*नित्यानन्दे चिदात्मनि।*
*इति रामपदेनासौ*
*परं ब्रह्माभिधीयते।।*
(श्रीरामपूर्वतापनीय उपनिषद् - १/६)

अर्थात् - जिस अनन्त, नित्यानंद और चिन्मय परब्रह्म में योगी लोग रमण करते हैं, वही "राम" पद से प्रतिपादित होता है।

विप्र धेनु सुर संत हित धरही मनुज अवतार।।
निजी इच्छा निर्मित तनु माया गुन गोपाल।।
श्री राम नवमी अर्थात महानवमी पर्व,
श्री राम जन्मोत्सव की आप सभी को मंगलमय बधाई।।🙏🙏
🙏हरि कृपा हरि शरणम् 🙏

Thursday, March 23, 2023

मुश्किलें तभी तक बड़ी लगती हैं जब तक आप उन्हें बड़ा मानते हैं।

मुश्किलें तभी तक बड़ी लगती हैं जब तक आप उन्हें बड़ा मानते हैं। अगर आप चाहें तो हर समस्या को पार कर खुद का मुकाम हासिल कर सकते हैं। इस बाद को सही साबित किया हैं 14-वर्षीय अन्वी ने। अन्वी जन्म के बाद से तीन स्वास्थ्य चुनौतियों के साथ जी रही हैं। उनके दिल में जन्म से ही दो छेद हैं, जिनके लिए उन्होंने ओपन-हार्ट सर्जरी करवाई है। इसके अलावा वे एक ऐसी बिमारी से पीड़ित हैं जो बड़ी आंत को प्रभावित करती है और मल त्यागने में समस्या पैदा करती है, इसे डाउन सिंड्रोम और हिर्स्चस्प्रुंग कहते हैं।⁠ ⁠लेकिन इनमें से किसी भी समस्या ने इस युवा लड़की को योग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने से नहीं रोका।⁠ अन्वी ने कई राज्य और राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते हैं। वह अब तक 40 से अधिक योग प्रतियोगिताओं में 51 पदक प्राप्त कर चुकी हैं।⁠ और खास बात यह है कि उन्होंने ये सभी पुरस्कार दिव्यांग बच्चों के साथ नहीं बल्कि नार्मल बच्चों से प्रतिस्पर्धा करके जीते हैं।⁠ इनका यह जज़्बा देश के हर व्यक्ति के लिए प्रेरणा का काम कर सकता है।

Wednesday, March 22, 2023

23 मार्च शहीदी दिवस भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु से जुड़े किस्से

भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु से जुड़े किस्से: 12 घंटे पहले फांसी दी, खाना भी नहीं खा सके: अधजले शव फेंक आए अंग्रेज.

Saturday, March 18, 2023

गाजियाबाद सोसाइटी की लिफ्ट में लगी आग

गाजियाबाद : सोसाइटी की लिफ्ट में लगी आग, हादसे के समय लिफ्ट में नहीं था कोई मौजूद, घटना से सोसयटी में सुरक्षा मानकों पर सवाल. मोहन नगर के गुलमोहर सोसाइटी का मामला

Friday, March 17, 2023

ब्रेजा सीएनजी बुकिंग शुरू

ब्रेजा सीएनजी बुकिंग खुली, एक्स-शोरूम कीमत और मॉडल वैरिएंट रंग विवरण मारुति सुजुकी पुष्टि की है. https://youtu.be/Xdk-LObP_Pg

Tuesday, March 14, 2023

गाजियाबाद सड़क पर पैदल चल रहे किशोर को एक कार पीछे से टक्कर मारी और फिर उसे रौंद दिया

गाजियाबाद सड़क पर पैदल चल रहे किशोर को एक कार ने पीछे से टक्कर मारी और फिर उसे रौंद दिया, किशोर घायल है उस संबंध में गाजियाबाद पुलिस को शिकायत दी गयीं है कार का नंबर ट्रेस नही हो पाया हैं। घटना गोविंदपुरम इलाके की है।

Saturday, March 11, 2023

SSC ने 10वीं-12वीं पास के लिए निकाली 5369 वैकेंसी

SSC ने 10वीं-12वीं पास के लिए निकाली 5369 वैकेंसी: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में 163 पदों पर अप्लाई करें, सैलरी 1.7 लाख रुपए

Friday, March 10, 2023

नोएडा सेक्टर 50 में शहर का पहला डॉग शेल्टर शुरू हुआ

नोएडा सेक्टर 50 में शहर का पहला डॉग शेल्टर शुरू हुआ, नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने लिया जायजा।

Wednesday, March 8, 2023

रोहण मोटर्स ग्रेटर नोएडा रोड पर पेड़ से हौंडा सिटी टकराई

उद्योग विहार ग्रेटर नोएडा सूरजपुर रोड पर रोहन मोटर के सामने भयानक एक्सीडेंट हुआ होंडा जिसमें ड्राइवर को मामूली चोट आई है और सुरक्षित,ड्राइवर ने बताया कि वह ड्राइव करके आ रहा था तो उसे नींद आ गई जिससे उसकी गाड़ी अनबैलेंस होकर पेड़ से जा टकराई,हौंडा सिटी चालक अकेला था फिलहाल सुरक्षित है.

मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक ने दुनिया को कहा अलविदा

हिंदी फिल्म अभिनेता, निर्देशक और स्क्रीन राइटर #SatishKaushik जी की मृत्यु की खबर बेहद दुःखद है, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक संतृप्त परिवार को यह वियोग सहन करने की शक्ति दे।
ॐ शांति शांति शांति🙏

Tuesday, March 7, 2023

꧁HAPPY HOLI𝒬꧂

꧁𝒬☞︎︎︎ *आपको और आपके परिवार को होली के पावन अवसर पर मेरे और मेरे परिवार की तरफ से, हार्दिक शुभकामनाये!*☜︎︎︎𝒬꧂
꧁𝒬☞︎︎︎ *होली के रंगो की तरह आपकी जिंदगी भी, खुशियों के रंगो से भरी हो,मेरी यही कामना है....꧁HAPPY HOLI𝒬꧂

Friday, March 3, 2023

बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया !

बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक 11 साल का बच्चा अपनी मां के साथ ये समझकर दो दिन तक सोता रहा कि वो आराम कर रही है, जबकि उसकी मौत हो चुकी थी. बच्चे की मां बीमार चल रही थी. बच्चे ने पड़ोस में रहने वाले अपने दोस्त से कहा कि मां दो दिन से सोकर उठी नहीं है और बात नहीं कर रही है. इसके बाद दोस्त के पेरेंट्स उसके घर पहुंचे और देखा कि महिला की मौत हो चुकी है.

Tuesday, February 28, 2023

हापुड़ में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत

Hapur में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत तेज रफ्तार कार कैंटर में जा घुसी कार सवार महिला, बच्ची सहित 4 की मौत एक बच्ची घायल, अस्पताल में भर्ती शादी समारोह से लोट रहा था परिवार थाना बाबूगढ़ के रसूलपुर बाईपास की घटना

Saturday, February 25, 2023

आगाह अपनी मोत से कोई बशर नही!

आगाह अपनी मोत से कोई बशर नही, सामान सो बरस का पल की खबर नहीं। हैदराबाद से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया जहां हल्दी की रस्म के दौरान एक शख्स की हार्ट अटैक से अचानक मौत हो गई

Friday, February 24, 2023

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...