Friday, June 27, 2025
गाजियाबाद साइबर सेल ने पॉलिसी रिन्यू करने के नाम पर ठगी करने वाले 7 शातिरो को गिरफ्तार किया है!
गाजियाबाद
साइबर सेल ने पॉलिसी रिन्यू करने के नाम पर ठगी करने वाले 7 शातिरो को गिरफ्तार किया है, इस गैंग का मास्टरमाइंड अमन अग्रवाल और राहुल शर्मा है जो नोएडा के HAXR कंपनी में काम करते थे, वहीं से उन्होंने पॉलिसी होल्डर्स का डेटा चुराया था, बाद के वो लोगों को पॉलिसी रिन्यू करने के नाम पर लिंक भेज कर पेमेंट कराते थे, और फिर फर्जी पॉलिसी ईशू करते थे,
ये गैंग 10 राज्यों में ग्राहकों को निशाना बना चुका है, पुलिस को 56 फेक रिसिप्ट मिली है
9 मामलों में केस रजिस्टर है,
इन्होंने हाल ही में 4.5 करोड़ कमाए है जिनसे इन्होंने लग्जरी महेंद्र थार और XUV कार गाड़िया खरीदी है। इनके पास से 26 मोबाइल फोन और करीब 2 लाख कैश मिला है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!
अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!
No comments:
Post a Comment