Friday, June 27, 2025

गाजियाबाद साइबर सेल ने पॉलिसी रिन्यू करने के नाम पर ठगी करने वाले 7 शातिरो को गिरफ्तार किया है!

गाजियाबाद साइबर सेल ने पॉलिसी रिन्यू करने के नाम पर ठगी करने वाले 7 शातिरो को गिरफ्तार किया है, इस गैंग का मास्टरमाइंड अमन अग्रवाल और राहुल शर्मा है जो नोएडा के HAXR कंपनी में काम करते थे, वहीं से उन्होंने पॉलिसी होल्डर्स का डेटा चुराया था, बाद के वो लोगों को पॉलिसी रिन्यू करने के नाम पर लिंक भेज कर पेमेंट कराते थे, और फिर फर्जी पॉलिसी ईशू करते थे, ये गैंग 10 राज्यों में ग्राहकों को निशाना बना चुका है, पुलिस को 56 फेक रिसिप्ट मिली है 9 मामलों में केस रजिस्टर है, इन्होंने हाल ही में 4.5 करोड़ कमाए है जिनसे इन्होंने लग्जरी महेंद्र थार और XUV कार गाड़िया खरीदी है। इनके पास से 26 मोबाइल फोन और करीब 2 लाख कैश मिला है।

No comments:

Post a Comment

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग!

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग, कंपनी के स्टाफ को लेने जा रही थी बस, समय रहते ड्राइवर और कंडक्टर कूदे।