Thursday, August 28, 2025

सीएम रेखा गुप्ता ने आज DTC की U (यूथ) स्पेशल बस सेवा शुरू की।

सीएम रेखा गुप्ता ने स्टूडेंट्स से कहा कि आपके एक वोट की ताकत से आपको यू-स्पेशल बसें मिली हैं। दिल्ली मेट्रो में स्टूडेंट्स को किफायती पास दिलवाने के लिए हम गंभीरता से काम करेंगे। सीएम ने परिवहन मंत्री @drpankajbjp, सांसद @ManojTiwariMP और DU के वाइस चांसलर के साथ बस में सफर भी किया। इस दौरान DU के छात्रों ने गीत गाकर सीएम का स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग!

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग, कंपनी के स्टाफ को लेने जा रही थी बस, समय रहते ड्राइवर और कंडक्टर कूदे।