Friday, January 23, 2026

‘सभी के लिए एआई’ — 6 निःशुल्क कोर्स, अब पूरी तरह हिंदी में।

‘सभी के लिए एआई’ — 6 निःशुल्क कोर्स, अब पूरी तरह हिंदी में। एआई सीखें, वो भी बिना किसी कोडिंग या पूर्व एआई ज्ञान के। आईआईटी मद्रास के ‘सभी के लिए एआई’ के तहत 6 कोर्स - एआई फॉर एजुकेटर्स, एआई इन फिजिक्स, एआई इन केमिस्ट्री, एआई इन अकाउंटिंग, क्रिकेट एनालिटिक्स विद एआई और एआई/एमएल यूजिंग पायथन— अब मुफ़्त और हिंदी में उपलब्ध हैं। इस ऐतिहासिक पहल को संभव बनाया है आईआईटी मद्रास के डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म SWAYAM Plus ने, ताकि भाषा कभी भी सीखने में बाधा न बने। देशभर के विद्यार्थी, शिक्षक और प्रोफेशनल्स अब अपनी चुनिये भाशा में एआई की बुनियादी समझ से लेकर वास्तविक जीवन में उसके उपयोग तक सीख सकते हैं। आईआईटी मद्रास इकोसिस्टम के विशेषज्ञों द्वारा डिज़ाइन किए गए ये कोर्स रियल डेटा, केस स्टडी और प्रैक्टिकल लर्निंग पर आधारित हैं— जो सीखने के साथ-साथ रोज़गार-योग्यता और स्किल्स भी बढ़ाते हैं। 📅 26 जनवरी 2026 तक रजिस्ट्रेशन खुले हैं 🔗 swayam-plus.swayam2.ac.in/ai-for-all-cou… 📩 प्रश्न या कॉलबैक के लिए: pmu-sp@swayam2.ac.in यह सिर्फ एक कोर्स लॉन्च नहीं, बल्कि एआई शिक्षा को सच में “सभी के लिए” बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। @iitmadras

No comments:

Post a Comment

महाराष्ट्र के बारामती में अजीत पवार का प्लेन क्रैश।

महाराष्ट्र के बारामती में अजीत पवार का प्लेन क्रैश।