Sunday, November 29, 2020

नोएडा के सेक्टर-63 में H ब्लॉक में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

नोएडा के सेक्टर-63 में H ब्लॉक में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

Wednesday, November 25, 2020

नोएडा सगाई समारोह में बेकेन्ट हॉल से केश व ज्वेलरी सहित लाखो की चोरी

नोएडा के सेक्टर 52 के ओलिव गार्डन का है, जहां पर एक सगाई समारोह से चोरों ने पैसों व ज्वेलरी से भरा हुआ बैग ही गायब कर दिया । पीड़ितों के अनुसार करीब बैग में करीब साढ़े चार लाख रुपये कैश व करीब ढाई लाख की ज्वेलरी थी ।जिसको बैंकट हॉल के कमरे से ही चोरों ने गायब कर दिया।फिलहाल पीड़ितों ने बैंकेट हॉल के प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है । पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है ।

शादियों के सीजन में अगर आप भी किसी शादी में जाने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा सचेत हो जाइए क्योंकि इस समय पर शादी समारोह भीड़ भाड़ में चोरों का गिरोह भी सक्रिय हो चुका है जोकि नजर बजते ही आपके सामान को गायब कर सकता है ऐसा ही नजारा नोएडा के थाना 24 क्षेत्र के सेक्टर 52 के ओलिव गार्डन में देखने को मिला जहां पर एक सगाई समारोह चल रहा था सगाई में आए लड़के के मामा ने बैंकट हॉल के ही एक कमरे में पैसों से वह ज्वेलरी से भरा हुआ बैग रख दिया जैसे ही वह किसी कार्य से बाहर गए उनका वह बैग गायब मिला । जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया।
बैंक मैनेजर को इसकी शिकायत बताई गई और सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए गए, लेकिन सीसीटीवी कैमरे चालू ही नहीं थे। पीड़ितों का आरोप है कि घटना होने के बाद सीसीटीवी कैमरा को चालू किया गया था । पीड़ितों ने वेंकट हॉल के कर्मचारियों की इस चोरी में संलिप्तता बताई और बैंक्विट हॉल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए, उन्होंने उनके खिलाफ पुलिस को लिखित में शिकायत दी है । इन लोगों ने बताया कि उनके बैग में करीब साढ़े चार लाख रुपये केस व करीब ढाई लाख की ज्वेरली थी ।फिलहाल पुलिस से इस बारे में शिकायत कर दी गई है पुलिस पूरे घटना की जांच में जुट गई है और जल्द ही खुलासे की बात कह रही है ।

Monday, November 23, 2020

Saturday, November 21, 2020

गाजियाबाद में बुखार दवाई खरीदने वालों को देनी होगी पूरी जानकारी

गाज़ियाबाद में अब बुखार, खांसी, जुकाम और सांस की तकलीफ आदि की दवाई खरीदने वालों को अपना पूरा विवरण मेडिकल स्टोर के संचालकों को देना होगा। दरअसल स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के मरीजों को ट्रेस करने के लिए अपनी गतिविधियां तेज़ कर दी हैं।  स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि कोरोना संक्रमित स्पष्ट लक्षणों के बावजूद भी अपने टेस्ट नहीं करा रहे हैं और सीधे केमिस्ट से दवाइयाँ लेकर काम चला रहे हैं।  
जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय के आदेश पर जिला औषधि निरीक्षक ने इस संबंध में मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस बारे में केमिस्ट एसोसिएशन को भी अलग से एक पत्र जारी किया गया है। इसके साथ ही मेडिकल स्टोर पर दवाओं की रेट लिस्ट टांगने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।
औषधि निरीक्षक अनुरोध कुमार ने बताया कि एक अगस्त से 21 नवंबर के बीच मेडिकल स्टोर से बुखार की दवा खरीदने वाले 21,966 लोगों की निगरानी करने पर पाया गया कि हालत खराब होने पर भी वे कोरोना की जांच नहीं करा रहे हैं। इनमें से 5,234 की कोरोना जांच कराई गई तो 1,213 संक्रमित पाए गए। इनमें से 32 को गंभीर स्थिति में कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है।
पता चला है कि विगत एक महीने से मेडिकल स्टोर संचालकों ने बुखार आदि की दवा खरीदने वालों का विवरण देना कम कर दिया है। इसका एक कारण मौसम में आया बदलाव भी हो सकता है क्योंकि अक्सर सर्दियाँ शुरू होते समय जुकाम, खांसी और बुखार आदि बीमारियाँ आम हैं।  लेकिन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अब मेडिकल स्टोर संचालकों पर सख्ती बरती जा रही है। बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवा खरीदने वाले हर व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर देना अनिवार्य कर दिया गया है।
अनुरोध कुमार ने बताया कि लापरवाही बरतने के आरोप में अब तक तीन मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त किए जाने की संस्तुति कर दी गई है। सात को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। दस टीमें गठित करते हुए रोज औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। मेडिकल स्टोर पर बिकने वाली दवाओं की गुणवत्ता पर भी निगरानी रखी जा रही है।

गाजियाबाद एनएच 24 ताज हाईवे कट पर लगा लंबा जाम

गाजियाबाद एनएच 24 ताज हाईवे कट पर लगा लंबा जाम

विजय नगर बायपास एनएच 24 ताज हाईवे कट पर लगा लंबा जाम

 गाजियाबाद विजय नगर बायपास एनएच 24 ताज हाईवे कट पर लगा लंबा जाम


Tuesday, November 17, 2020

बढ़ते कोरोना केसों पर डीएम नोएडा का फैसला,दिल्ली से नोएडा आने वालों की होगी रैंडम सैंपलिंग

नोएडा:जिला प्रशासन ने दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिल्ली से नोएडा आने-जाने वाले लोगों को बार्डर पर ही रोक कर उनकी रैंडम सैंपलिंग करने का फैसला किया है।  इसके लिए डॉक्टरों और पुलिस की टीम डीएनडी बॉर्डर, चिल्ला बॉर्डर और मेट्रो स्टेशनों पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीमें तैनात रहेंगी। ये टीमें किसी भी व्यक्ति को रोक कर आकस्मिक रूप  से उसकी कोरोना जांच करेंगी। इन जांच की रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की रणनीति तय की जाएगी।

जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने मंगलवार शाम को इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आपात बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करने के बाद दिल्ली बॉर्डर पर कोरोना जांच करने का निर्णय लिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि दिल्ली से आने-जाने वाले लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने के साथ ही उनकी आकस्मिक कोविड जांच भी की जाएगी और इसमें किसी भी व्यक्ति की जांच की जा सकती है। आकस्मिक जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को टीमों का गठन करने के निर्देश दिए गए हैं और यह जांच बुधवार से प्रारम्भ हो जाएंगी। इन जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की रणनीति तय की जाएगी।

Saturday, November 14, 2020

गोवर्धन पूजा आज, जानें शुभ मुहूर्त में कैसे करें श्रीकृष्ण की पूजा

दीपावली के दूसरे दिन अन्नकूट और गोवर्धन पूजा की जाती है. मूलतः यह प्रकृति की पूजा है, जिसका आरम्भ श्रीकृष्ण ने किया था. इस दिन प्रकृति के आधार के रूप में गोवर्धन पर्वत की पूजा की जाती है और समाज के आधार के रूप में गाय की पूजा की जाती है. यह पूजा ब्रज से आरम्भ हुई थी और धीरे-धीरे पूरे भारत वर्ष में प्रचलित हुई. इस बार अन्नकूट और गोवर्धन पूजा का पर्व 15 नवंबर यानी आज है.
अन्नकूट की पूजा किस प्रकार की जाती है ?

वेदों के अनुसार, इस दिन वरुण, इंद्र, अग्नि की पूजा की जाती है. साथ में गायों का श्रृंगार करके उनकी आरती की जाती है और उन्हें फल मिठाइयाँ खिलाई जाती हैं. गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत की प्रतिकृति बनाई जाती है. इसके बाद उसकी पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्य से उपासना की जाती है.
इस दिन एक ही रसोई से घर के हर सदस्य का भोजन बनता है. भोजन में विविध प्रकार के पकवान बनाए जाते हैं. इसमें प्याज लहसुन का प्रयोग न करें. भोजन बनाकर श्रीकृष्ण को भोग लगाएं. इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करें. घर में खूब समृद्धि आएगी.

कैसे करें गोवर्धन पूजा
सुबह के वक्त शरीर पर तेल मलकर स्नान करें. घर के मुख्य द्वार पर गाय के गोबर से गोवर्धन की आकृति बनाएं. गोबर का गोवर्धन पर्वत बनाएं, ग्वाल बाल, पेड़ पौधों की आकृति बनाएं. मध्य में भगवान कृष्ण की मूर्ति रख दें. इसके बाद भगवन कृष्ण, ग्वाल-बाल,और गोवर्धन पर्वत का पूजन करें. पकवान और पंचामृत का भोग लगाएं. गोवर्धन पूजा की कथा सुनें. प्रसाद वितरण करें और सबके साथ भोजन करें.
शुभ मुहूर्त
इस बार कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा तिथि 15 नवंबर की सुबह 10:36 से 16 नवंबर की सुबह 07:05 तक रहेगी. गोवर्धन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त रविवार, 15 नवंबर को दोपहर 03 बजकर 19 मिनट से संध्या 05 बजकर 26 मिनट तक है.
गोवर्धन पूजा से कैसे मिलेगा लाभ?
गाय को स्नान कराकर उसका तिलक करें. उसे फल और चारा खिलाएं. गाय की सात बार परिक्रमा करें. गाय के खुर के पास की मिटटी ले लें. इसे कांच की शीशी में अपने पास सुरक्षित रख लें. किसी भी जगह अगर इस मिटटी का तिलक लगाकर जाएंगे तो सफलता जरूर मिलेगी.

आपको एवं आपके परिवार को दीपावली की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं

घर में मां लक्ष्मी का वास हो,
सुख शांति और खुशियों की बहार हो,
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार हो।आपको एवं आपके परिवार को 
दीपावली की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏

Friday, November 13, 2020

Tuesday, November 10, 2020

इंदिरापुरम गुरुद्वारे में बच्ची मिली

  इंदिरापुरम गुरुद्वारे में बच्ची मिली






गाजियाबाद फरूखनगर में घर-घर की जा रही है छापेमारी लाखों के आतिशबाजी बरामद

गाजियाबाद: टीला मोड़ थाना क्षेत्र के फरूखनगर में पटाखो को लेकर प्रशासन कर रहा बड़ी कारवाई, पूरे फरूखनगर में घर-घर की जा रही है छापेमारी, खण्डर में बने गोदाम वहां से भी लाखों के आतिशबाजी बरामद, फरुखनगर में बनाई जाती है अवैध आतिशबाजी.

Saturday, November 7, 2020

मम्‍मी-पापा की राह देखते गाजियाबाद में 14वीं मंजिल की बालकनी से गिरा मासूम मौत

गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट इलाके की पॉश सोसाइटी में एक दर्दनाक हादसा हो गया। सोसाइटी की चौदहवीं मंजिल पर रहने वाला करीब 4 वर्षीय मासूम बच्चा अपनी बालकनी से जमीन पर आ गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद से परिवार के अलावा सोसाइटी में भी मातम पसरा हुआ है।
कॉलोनी में रहने वाली सीमा नाम की महिला ने बताया कि नवनीत कुमार एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं और अपने परिवार के साथ 14 वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में रहते हैं। देर शाम नवनीत और उनकी पत्नी किसी काम से बाजार गए थे और अपने 4 वर्षीय बेटे तेजस को घर में ही अकेला छोड़ कर गए थे। तेजस बालकनी में 2 स्टूल लगाकर नीचे की तरफ अपनी मम्मी पापा की राह जोह रहा था। अचानक बच्चे का संतुलन बिगड़ा और वह अपने घर की बालकनी से नीचे आ गिरा और उसकी मौत हो गई।
जैसे ही बच्चा नीचे गिरा तो आसपास के लोग भी मौके पर दौड़े और बच्चे को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक बच्चा जिंदगी हार चुका था। सीमा ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरी कॉलोनी में शोक छाया हुआ है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बच्चा घर पर अकेला था उसके मम्मी पापा बाजार गए थे जिस बालकनी से बच्चा गिरा है। उस बालकनी में दो स्टूल पाए गए हैं ।अंदाजा लगाया जा रहा है। कि बच्चा स्कूल लगाकर अपने मम्मी पापा को देख रहा था, इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

Wednesday, November 4, 2020

Tuesday, November 3, 2020

गाजियाबाद मसूरी डासना अध्यात्मिक नगर रेलवे स्टेशन के पास झुंडों ( हरे पेडों ) में लगी आग

गाजियाबाद:मसूरी डासना अध्यात्मिक नगर रेलवे स्टेशन के पास झुंडों ( हरे पेडों ) में लगी आग,
आग लगातार ले रही है विकराल रूप
तस्वीरें आपकी स्क्रीन पर

Monday, November 2, 2020

नोएडा सेक्टर 63 में अनियंत्रित बस ने लोगों को रौंदा एक की मृत्यु,तीन की हालत गंभीर

नोएडा सेक्टर 63 में अनियंत्रित बस ने लोगों को रौंदा एक की मृत्यु,तीन की हालत गंभीर बस ड्राइवर गिरफ्त में पूछताछ जारी.

Sunday, November 1, 2020

गाजियाबाद राज्यसभा सांसद के आवास पर सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में खुद की कार्बाइन से गोली लगने से हुई मौत

गाजियाबाद: राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल के आवास पर सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में खुद की कार्बाइन से गोली लगने से हुई मौत, एसएसपी ने किया घटनास्थल का दौरा, सिपाही गौरव 2011 बैचका है और बागपत के सरूरपुर के रहने वाला है।

गाजियाबाद थाना साहिबाबाद के अर्थला संजय कॉलोनी में चोरों ने दिया चोरी को अंजाम

गाजियाबाद:थाना साहिबाबाद के अर्थला संजय कॉलोनी में चोरों ने दिया चोरी को अंजाम,घर के अंदर रखा बेटी की शादी करने के लिए जेवर और ₹270000 कैश पर किया हाथ साफ.

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...