Tuesday, April 29, 2025

गाजियाबाद पुलिस के रोकने पर उसने तमंचे से फायरिंग की

गाजियाबाद: वेव सिटी पुलिस ने सुबह करीब 5 बजे चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की। पुलिस के रोकने पर उसने तमंचे से फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। पूछताछ में उसका नाम बिलाल पता चला, जो डासना का रहने वाला है और दिल्ली-एनसीआर में 2 दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। घायल अपराधी को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया, आगे की जांच जारी है

इसलिए तुम्हारी याद हमेशा आती रहेगी गुरु!


शाहरुख खान जब सम्राट अशोक बने थे, तो भी पर्दे पर शाहरुख खान ही दिख रहे थे, अशोक नहीं। फिर डॉन में ऐसा लगा कि उन्हीं एक्सप्रेशन के साथ अशोक कपड़े बदलकर डॉन बन गया है। दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, राजू बन गया जेंटलमैन, कुछ कुछ होता है, कभी हां कभी ना, कभी खुशी कभी गम, मैं हूं ना... हर मूवी में शाहरुख एक ही एक्सप्रेशन और डायलॉग डिलीवरी देता रहे।

सलमान तो खैर एक्टिंग के नाम पर ऐसा काला धब्बा है कि उसकी किसी फिल्म में निभाए गए किरदार का नाम याद ही नहीं रहता, हर किरदार में सल्लू भाई रहते हैं बाकी फिल्म में उस किरदार की कोई आइडेंटिटी नहीं रहती। ट्यूबलाइट में भी भाई उतने ही बचकाने थे जितने दबंग में, और दबंग में भी भाई का उतना ही जलवा था जितना वांटेड में।

आमिर भी एक्टिंग के नाम पर अपने ही बुने कोकून से बाहर नहीं आ पाते, पीके में उनके वही हाव भाव थे जो रंग दे बसंती में थे, और रंग दे बसंती में भी वो वैसे ही थे जैसा वो अंदाज़ अपना अपना में थे।

अक्षय भी हर मूवी में सिर्फ अक्षय कुमार है। यहां तक कि एक्टिंग के नाम पर मशहूर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी हर फिल्म में एक जैसे ही चरसी टाइप एक्सप्रेशन लिए रहता है चाहे वो गैंग्स ऑफ वासेपुर हो, बाबूमोशाय बंदुकबाज हो या सैक्रेड गेम्स हो। उसका बोलने का लहजा भी एक ही रहता है चाहे वो शुद्ध मराठी गणेश गायतोंडे बना हो या धुर झारखंडी फैजल खान या उर्दू नफीस मंटो।

पर इरफान.... इरफान ऐसा कलाकार हैं जिनकी पर्दे पर कोई आइडेंटिटी नहीं। वो हासिल में सिर्फ रणविजय थे, उसमें इरफान का कोई अंश नहीं था। इरफान को आप पान सिंह तोमर में भी ढूंढ़ते रह जाएंगे पर आपको वो नहीं मिलेगा, आपको सिर्फ डाकू पान सिंह तोमर दिखेगा। यही था इरफान, पर्दे पर सिर्फ उसका किरदार जिंदा रहता था और इरफान खुद को उस किरदार के सामने ख़तम कर देता था। इस हद तक कि पर्दे पर इरफान की खुद की कोई हैसियत नहीं होती थी पर जिस किरदार को वो जी लेते थे वो किरदार अमर हो जाता था। आप वली खान को लंचबॉक्स के साजन फर्नांडिस के सामने खड़ा कर देंगे तो दोनों एक दूसरे को नहीं पहचान पाएंगे। ये साली ज़िन्दगी का अरुण कभी बिल्लू से बाल नहीं कटवाएगा। रोग का इस्पेक्टर उदय राठौर कभी नहीं समझ पाएगा कि हिंदी मीडियम का राज बत्रा इतना जिंदादिल कैसे है। करीब करीब सिंगल का खुशमिजाज योगी कितना भी कोशिश कर ले पर ब्लैकमेल के अंतर्मुखी देव कौशल में कॉन्फिडेंस पैदा नहीं कर पाएगा। 

जहां तथाकथित सुपरस्टार्स एक्टिंग के नाम पर सिर्फ अपना ही कैरीकेचर निभाते रहते हैं वहीं इरफान, के के मेनन, मनोज बाजपेई, पंकज कपूर ये सब सुपरस्टार नहीं हैं, बल्कि उम्दा कलाकार हैं। ये सुपरस्टार बन भी नहीं सकते क्योंकि इनके अंदर का कलाकार हर फिल्म में इनको ख़तम कर देता है इनके किरदारों को ज़िंदा करने के लिए! ये अपने किरदारों को अपने पसीने से सींचते हैं, इसलिए फिल्मों में इनकी खुद की कोई पहचान नहीं होती।

इरफान तुम बहुत याद आते हो। जब भी पर्दे पर किसी अच्छी स्क्रिप्ट के साथ किसी स्टार की घटिया एक्टिंग को देखूंगा तुम याद आओगे। जब भी नवाज़ुद्दीन को एक ही लहजे में दो अलग बोली बोलने वाले किरदारों को निभाते देखूंगा तुम याद आओगे। जब भी कोई आमिर खान को एक्टिंग में मिस्टर परफेक्शनिस्ट बोलेगा तुम याद आओगे। जब भी कबीर सिंह में शाहिद की एक्टिंग की तारीफ किसी के मुंह से सुनूंगा और खोजने की कोशिश करूंगा कि हैदर और कबीर सिंह में शाहिद के एक्सप्रेशन और डायलॉग डिलीवरी में क्या अंतर था तब तुम फिर याद आओगे। यूं कि तुम होते तो कैसे करते, कैसे बोलते, कैसे निभाते... इसलिए तुम्हारी याद हमेशा आती रहेगी गुरु!

Monday, April 28, 2025

गाजियाबाद के आरडीसी के आदित्य बिल्डिंग आग!

गाजियाबाद के आरडीसी के आदित्य बिल्डिंग आग लगे के बाद रस्ता न होने के कारण कुछ लोग खिड़की पर निकलकर लटकते नजर आए इस दौरान लोग खिड़कियों और छज्जों पर खड़े नजर आए, आग को घंटों की मशक्कत के बाद लोगों को रेस्क्यू कराया गया है। आग लगने के बाद कमर्शियल बिल्डिंग्स का क्या हालात है ये किसी से छिपे नहीं है। फायर सेफ्टी के दावे हवाई साबित हुए है।

Sunday, April 27, 2025

लोनी की बैटरी फैक्टरी में भड़की आग,सिलिंडर धमाकों से दहशत|

लोनी की बैटरी फैक्टरी में भड़की आग | सिलिंडर धमाकों से दहशत | दमकल की टीम ने बचाया, लोनी के औद्योगिक क्षेत्र में बीते 27 अप्रैल की शाम एक बैटरी फैक्टरी में अचानक आग भड़क उठी। समय था 5:35, जगह थी साइट दो, और फैक्टरी का नाम हैक्सा कॉल टेक्नोलॉजी। यह आग केवल इमारत की दीवारों तक सीमित नहीं रही, बल्कि भीतर रखे एलपीजी सिलिंडरों को भी अपने चपेट में ले लिया, जो एक-एक कर फटते गए। तीन दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं, और फायर टेंडर की मदद से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन सवाल वही उठता है—क्या फैक्ट्री सुरक्षा मानकों का पालन कर रही थी? क्या यह हादसा टल सकता था? इस आग की लपटों में जलती इमारतें, धुएं में घिरा आसमान, और सिलिंडरों के धमाके… सब कुछ हमें याद दिला रहा है कि सुरक्षा व्यवस्थाओं की अनदेखी हमें हर बार ऐसे ही झकझोरती है।

Saturday, April 26, 2025

नोएडा बड़ा हादसा, कंपनी में दो बॉयलर फटे!

नोएडा के बड़ा हादसा, कंपनी में दो बॉयलर फटे, स्टीम बॉयलर फटने से 7 लोग घायल, सभी को निजी अस्पताल भेजा गया, प्रेस करने वाले दो स्टीम बॉयलर फटे, थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में विंडसर कंपनी में हुई घटना.

Friday, April 25, 2025

ये लापरवाही नहीं, हादसों को खुला न्योता है !

NH-9,ज़िला गाज़ियाबाद के बामेटा गाँव के सामने अंडरपास में नाला ओवरफ्लो होने से गंदा पानी भर गया है कि गाड़ियाँ बंद हो रही हैं।ये लापरवाही नहीं, हादसों को खुला न्योता है कृप्या संज्ञान में ले.

आज गाजियाबाद के सभी बाजार रहेंगे बंद!

आज गाजियाबाद के सभी बाजार रहेंगे बंद 🔸 पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बाजार बंद 🔸 व्यापार मंडल ने बैठक के बाद की घोषणा 🔸 क्या आप बाजार बंद के समर्थक हैं? अपनी राय कमेंट्स में बताएं

Thursday, April 24, 2025

ग्रेटर नोएडा के एम.बी.ए पब्लिक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।

ग्रेटर नोएडा के एम.बी.ए पब्लिक स्कूल ग्राम सलेमपुर की स्कूल वैन जिसमें नौ बच्चे और दो अध्यापक सवार थे, स्कूल जाते समय ग्राम बागपुर के पास अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। सभी बच्चो को रेस्क्यूरे, और प्राथमिक उपचार दिलवाया गया किसी को गंभीर चोट नहीं है. सभी सुरक्षित है

Wednesday, April 23, 2025

पत्नियों के सामने कोई उनका सिंदूर उजाड़े ये हम स्वीकार नहीं कर सकते:यह कतई स्वीकार नहीं है:योगी आदित्यानाथ

मुख्यमंत्री योगी के शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्नियों के सामने कोई उनका सिंदूर उजाडे़ ये हम स्वीकार नहीं कर सकते. किसी भी सभ्य समाज में ऐसा नहीं होता खासतौर पर भारत के अंदर तो यह कतई स्वीकार नहीं है.

CCS की बैठक में पीएम मोदी ने कई बड़े और कड़े फ़ैसले लिए हैं..

CCS की बैठक में पीएम मोदी ने कई बड़े और कड़े फ़ैसले लिए हैं.. पाकिस्तान पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं.. पाकिस्तान के साथ अटारी बॉर्डर बंद कर दिया गया है... सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया गया है... सभी पाकिस्तानियों का वीज़ा रद्द करने का फ़ैसला किया गया .

Tuesday, April 22, 2025

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का Live वीडियो...

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का Live वीडियो...

गुरुग्राम भौंडसी के अरावली एरिया में आज दोपहर लगी आग!

गुरुग्राम:भौंडसी के अरावली एरिया में आज दोपहर लगी आग, 100 से अधिक पेड़ जले, फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर काबू पाने में जुटी, लंबे एरिया में बताई जा रही है आग⁦।

Sunday, April 20, 2025

दिल्ली के लॉरेंस रोड स्थित एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग।

दिल्ली के लॉरेंस रोड स्थित एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग। फायर ब्रिगेड की 14 गाडियां आग पर काबू पाने पहुंची। फिलहाल किसी के चपेट में आने की सूचना नहीं।

गौर सिटी सोसायटी ग्रेटर नोएडा के सामने फर्नीचर की दुकान पर लगी आग

गौर सिटी सोसायटी ग्रेटर नोएडा के सामने फर्नीचर की दुकान पर लगी आग

Saturday, April 19, 2025

अब नहीं चाहती की आक्रांता मुगल के किसी वंशज की तस्वीर स्टेशन पर लगे। सुन लीजिए

#गाजियाबाद स्टेशन पर पेंटिंग 2016 में दिशा फाउंडेशन की ओर से पेंट की गई थी जिसे उदिता त्यागी ने पेंट कराया था उनके मुताबिक ये पेंटिंग बहादुर शाह जफर की ही थी क्योंकि उस वक्त पूरे स्टेशन की पेंटिंग थीम 1857 की क्रांति की थी। जिसमें बहादुर शाह जफर का अहम रोल था। हालांकि अब वो यति नरसिंहानंद जी के साथ जुड़ी तो उनकी विचारधारा में परिवर्तन हुआ है वो अब नहीं चाहती की आक्रांता मुगल के किसी वंशज की तस्वीर स्टेशन पर लगे। सुन लीजिए

Friday, April 18, 2025

शाहबेरी में अवैध अतिक्रमण पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का चला बुलडोजर

ग्रेटर नोएडा: शाहबेरी में अवैध अतिक्रमण पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का चला बुलडोजर, सड़क का चौड़ीकरण के दौरान अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन अपनी कर रहा है कार्रवाई, अवैध अतिक्रमण हटने से शाहबेरी की जनता को जाम से मिलेगी राहत.

Thursday, April 17, 2025

दिल्ली 17 साल के लड़के की हत्या के विरोध में स्थानीय लोग का प्रोटेस्ट!

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 साल के लड़के की हत्या के विरोध में स्थानीय लोग प्रोटेस्ट कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच जारी है।

Friday, April 11, 2025

देशवासियों को हनुमान जयंती की ढेरों शुभकामनाएं।

देशवासियों को हनुमान जयंती की ढेरों शुभकामनाएं। संकटमोचन की कृपा से आप सभी का जीवन सदैव स्वस्थ, सुखी और संपन्न रहे, यही कामना है।

Monday, April 7, 2025

Sunday, April 6, 2025

जंगल पर छाया इंसान का आतंक!

अख़बार ने लिखा ✍️✍️ शहरों पर छाया बंदरो का आतंक!" उस अख़बार ने ये कभी नहीं लिखा!" जंगल पर छाया इंसान का आतंक!"

Thursday, April 3, 2025

कनावनी कट से लेकर नोएडा सेक्टर 62 तक एनएच 9 पर रोज़ाना की तरह बदहाल व्यवस्था है!

कनावनी कट से लेकर नोएडा सेक्टर 62 तक एनएच 9 पर रोज़ाना की तरह बदहाल व्यवस्था है. बसों और भारी वाहनों का कोई लेन नहीं और कोई व्यवस्थित करने के लिए नहीं, रोज़ाना है.

Tuesday, April 1, 2025

गाजियाबाद मोदीनगर में केमिकल के गोदाम में लगी भीषण आग

गाजियाबाद:मोदीनगर में दिल्ली मेरठ मार्ग पर मेट्रो स्टेशन के समीप केमिकल के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल विभाग के कई गाड़ी मौके पर मौजूद, कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाने का किया जा रहा है प्रयास लाखों रुपये के नुकसान की जताई जा रही आशंका.

नोएडा के सेक्टर 18 स्थित बिल्डिंग में लगी आग!

नोएडा के सेक्टर 18 स्थित बिल्डिंग में लगी आग! लोग अपनी जान बचाने के लिए रस्सी के सहारे बाहर निकलते नजर आए।

दिल्ली के सीलमपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ,7 लोग मलबे में दब गए!

दिल्ली के सीलमपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। ईदगाह जनता कॉलोनी में एक इमारत गिरने से 7 लोग मलबे में दब गए।