Monday, April 28, 2025

गाजियाबाद के आरडीसी के आदित्य बिल्डिंग आग!

गाजियाबाद के आरडीसी के आदित्य बिल्डिंग आग लगे के बाद रस्ता न होने के कारण कुछ लोग खिड़की पर निकलकर लटकते नजर आए इस दौरान लोग खिड़कियों और छज्जों पर खड़े नजर आए, आग को घंटों की मशक्कत के बाद लोगों को रेस्क्यू कराया गया है। आग लगने के बाद कमर्शियल बिल्डिंग्स का क्या हालात है ये किसी से छिपे नहीं है। फायर सेफ्टी के दावे हवाई साबित हुए है।

No comments:

Post a Comment

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग!

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग, कंपनी के स्टाफ को लेने जा रही थी बस, समय रहते ड्राइवर और कंडक्टर कूदे।