Monday, August 2, 2021

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण करेगा कार्रवाई,नाली ढकने वाले मकान मालिकों पर

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राधिकरण उन मकान मालिकों को नोटिस भेज रहा है,जिन्होंने नाली को ढक लिया है।बारिश से सेक्टर की गलियों में हुए जलभराव के बाद,पानी की निकासी रुक गई है।ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 
बारिश से शहर के सेक्टरों में पानी भर गया था।कलेक्ट्रेट परिसर में जलभराव हुआ था।इसके बाद प्राधिकरण ने समस्या के समाधान के लिए कवायद शुरू कर दी है। प्राधिकरण ने उन मकान मालिकों को चिन्हित किया है,जिन्होंने नाली को ढक दिया है। नाली ढकने से पानी निकासी अवरुद्ध हो गई है। 
प्राधिकरण ने नाली ढकने वाले मकान मालिकों को नोटिस भेजने की तैयारी की है। नोटिस के बाद भी अगर मालिक उन्हें ठीक किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।प्राधिकरण खुद अतिक्रमण हटाकर नाली ठीक करेगा। इसका हर्जाना भी मकान मालिक से वसूल किया जाएगा। 
शहर के सामाजिक संगठन लोगों को जागरूक करने में जुटे हैं।वह लोगों को समझा रहे हैं कि नाली से अतिक्रमण हटा लें ताकि पानी की निकासी सुगमता से हो सके। एक्टिव सिटीजन टीम के संस्थापक सदस्य हरेंद्र भाटी और उनकी टीम ने सोमवार को सेक्टर बीटा-वन में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया।उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सभी सेक्टर वासी नाली से अतिक्रमण हटा लें। ताकि जलभराव से निजात मिल सके।

No comments:

Post a Comment

दिल्ली के सीलमपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ,7 लोग मलबे में दब गए!

दिल्ली के सीलमपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। ईदगाह जनता कॉलोनी में एक इमारत गिरने से 7 लोग मलबे में दब गए।