Friday, August 13, 2021

नोएडा बॉर्डर पर लगा लंबा जाम

नोएडा:दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है,नोएडा:स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल और समारोह के चलते शुक्रवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भारी ट्रैफिक जाम देखा गया,डीसीपी ट्रैफिक और पुलिस के जवान जाम को खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात 10 बजे से शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक दिल्ली की सीमाओं में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी और उन्हें ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से होकर जाना होगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। 14 अगस्त की रात 10 बजे से 15 अगस्त की दोपहर एक बजे तक भारी वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक रहेगी। इसके लिए पुलिस ने वैकल्पिक रूट की तैयार कर लिए हैं।

No comments:

Post a Comment

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग!

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग, कंपनी के स्टाफ को लेने जा रही थी बस, समय रहते ड्राइवर और कंडक्टर कूदे।