Tuesday, August 3, 2021

दिल्ली में कल कई इलाकों में नहीं आएगा पानी

नई दिल्ली कई इलाकों में बुधवार को पेयजल आपूर्ति नहीं होगी, दिल्ली जल बोर्ड ने प्रभावित इलाकों के लोगों को पानी की कमी होने पर टैंकर मंगाने का आग्रह किया है।
दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार बुधवार को प्रगति मैदान के पास 900 एमएम व्यास किलोकरी मेन लाइन से निकलने वाली 450 एमएम डाया डिस्ट्रीब्यूशन मेन को शिफ्ट करने के लिए इंटरकनेक्शन का कार्य किया जाएगा। 
बुधवार को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक प्रगति मैदान, मटका पीर, भैरों मार्ग, राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय, पुराना किला, सुंदर नगर और आसपास के क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति नहीं आएगी। जल बोर्ड ने प्रभावित इलाकों के निवासियों को पानी के भंडारण और पानी के विवेकपूर्ण उपयोग करने की सलाह दी है। इन इलाकों के लोग आपात स्थिति में में केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से टेलीफोन नंबर 011-29819035, 011-23370911, 23378761 व 1916 पर पानी के टैंकरों की मांग कर सकते है।

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...