Wednesday, August 18, 2021

गाजियाबाद के नए एसएसपी पवन कुमार ने लोगों में पुलिस की खराब छवि पर दिया यह जवाब !

गाजियाबाद:अमित पाठक की जगह कार्यभार संभालने के बाद नए नवागंतुक एसएसपी 2009 बैच के आईपीएस पवन कुमार ने कहा कि अपराध, अपराधियों या कानून-व्यवस्था संबंधी समस्याओं से निजात तभी मिलेगी जब जनता और पुलिस के बीच की दूरी कम होगी। जिसके लिए जरूरी है कि पुलिस और जनता एक साथ मिलकर काम करे। ऐसा सामुदायिक पुलिसिंग की शुरुआत कर ही किया जा सकता है। 
उन्होंने कहा कि वह जिले के लिए पुत्र, पिता और अभिभावक बनकर काम करेंगे। कानून व्यवस्था पर पूछे गये सवाल पर एसएसपी ने कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों को किसी भी स्थिति में नहीं बख्शा जाएगा। कानून का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिसधिकारियों को अपराधों की रोकथाम और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मुस्तैदी से काम करने के निर्देश दिए। पुलिस का दायित्व है कि वह पीड़ित की बात को धैर्यपूर्वक सुनकर समस्या का निस्तारण करे। 
मूलरूप से राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले पवन कुमार 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इन्होंने इक्रोमिक्स से एमए किया है। इनके पिता किसान। पवन कुमार यहां से पहले मुरादाबाद एसएसपी और नेशनल पुलिस एकेडमी हैदराबाद समेत रायबरेली समेत 7 जिलों में तैनात रह चुके है।

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...