Tuesday, July 19, 2022

कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर करने के लिये गाजियाबाद पुलिस का साइकिल स्क्वायड.

कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर करने के लिये गाजियाबाद पुलिस का साइकिल स्क्वायड ।

Tuesday, July 5, 2022

स्कॉर्पियो एन बुकिंग करने से पहले महिंद्रा ऐड टू कार अकाउंट जनरेट करें!

स्कॉर्पियो एन बुकिंग करने से पहले महिंद्रा ऐड टू कार अकाउंट जनरेट करें!
https://youtu.be/UscTDHBnekg
https://auto.mahindra.com/suv/scorpio-n

Thursday, June 30, 2022

नगर निगम करीब 10 करोड रुपए से इस नाले की सफाई करा रहा है

गाजियाबाद सुबह से हो रही बारिश के चलते साहिबाबाद के सबसे बड़े ब्रिज विहार नाले की स्थिति देखिए नगर निगम करीब 10 करोड रुपए से इस नाले की सफाई करा रहा है

दुनिया भर का टैक्स देने के बाद आम जनता को ये मिलता है?

दुनिया भर का टैक्स देने के बाद आम जनता को ये मिलता है?

Tuesday, June 21, 2022

गाजियाबाद दिल्ली पब्लिक स्कूल सिद्धार्थ विहार में आज बच्चों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया |

गाजियाबाद दिल्ली पब्लिक स्कूल सिद्धार्थ विहार में आज बच्चों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया, योग टीचर सपना कोचर ने हमें बताया योग हमें स्ट्रेस से स्ट्रैंथ की ओर, नेगेटिविटी से क्रिएटिविटी का रास्ता दिखाता है, हमें खुद भी योग का संकल्प लेना है और अपनों को भी इस संकल्प से जोड़ना है, योग से सहयोग तक का यह मंत्र हमें एक नए भविष्य का मार्ग दिखाएगा, मानवता को सशक्त करेगा, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं |

Sunday, June 12, 2022

गाजियाबाद डीएम ने 10 अगस्त तक धारा144 की अवधि बढ़ाई


गाजियाबाद डीएम ने 10 अगस्त तक धारा144 की अवधि बढ़ाई, आगामी त्योहारों और जुमे की नमाज के बाद अन्य जिलों में हुए बवाल पर व्यापक दिशानिर्देश जारी किए गए,सोशल मीडिया पर पोस्ट, अस्त्र-शस्त्र,ईंट के टुकड़ों सोडा बोतल रखने को लेकर खास निर्देश जारी.

Thursday, May 26, 2022

नाराज होकर वापस लौटे BJP सांसद डॉ हर्षवर्धन

दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से नाराज होकर वापस लौटे BJP सांसद डॉ हर्षवर्धन.

Wednesday, May 25, 2022

थार जीप पर खतरनाक स्टंट करने वाले युवक को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया

नोएडा:थार जीप पर खतरनाक स्टंट करने वाले युवक को थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर स्टंट में प्रयुक्त जीप को सीज किया गया।अन्य वैधानिक कार्यवाही कि जा रही है ।

Thursday, May 19, 2022

दिल्ली न्यू मुस्तफाबाद में एक फैक्ट्री में आग लग गई 7 जख्मी,1 मौत

दिल्ली: न्यू मुस्तफाबाद में आज दोपहर को एक फैक्ट्री में आग लग गई। इस हादसे में 7 लोग जख्मी हुए और एक शख्स की मौत हो गई।

Friday, May 13, 2022

दिल्ली के मुंडका में दर्दनाक हादसा, फ़ैक्ट्री में लगी भीषण आग।

दिल्ली के मुंडका में दर्दनाक हादसा: एक फ़ैक्ट्री में लगी भीषण आग। इस अग्निकांड में अब तक 26 लोगों की मौत, रेस्क्यू अभियान जारी।अपनी जान बचाने के लिए कुछ लोगों ने बिल्डिंग से छलांग तक लगाई तक़रीबन 40 के क़रीब अभी भी बिल्डिंग में लोग फंसे हुए हैं।

Thursday, May 12, 2022

दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ चल रहा MCD का बुलडोजर।

दिल्ली:आज भी दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ चल रहा MCD का बुलडोजर। रोहिणी के केएन काटजू मार्ग पर सड़क किनारे झुग्गियों को तोड़ा।

Sunday, May 8, 2022

ट्रैफिक नियमो की धज्जियां उड़ रही हैं

गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर चलती स्कार्पियो पर स्टंट बनाने का वीडियो सामने आया है,ट्रैफिक नियमो की धज्जियां उड़ रही हैं,1100 करोड़ की लागत से बनी एलिवेटेड रोड पर नजर रखने के लिए कैमरे इंस्टॉल नही है,जीडीए गाजियाबाद के पास फण्ड की कमी है।

Friday, May 6, 2022

Wednesday, May 4, 2022

फरीदाबाद में बारिश के साथ ओले भी गिरे

फरीदाबाद में बारिश के साथ ओले भी गिरे,गाजियाबाद दिल्ली एनसीआर समेत गर्मी से राहत।

Tuesday, May 3, 2022

ईद मुबारक

ईद मुबारक... आने वाला कल खूबसूरत हो, प्यार और खुशियों से भरपूर हो.

Saturday, April 30, 2022

बड़ा सवाल, गलती किसकी??

गाजियाबाद:करंट लगने से युवती की मौत- थाना साहिबाबाद क्षेत्र डीएलएफ कॉलोनी b-45 तबस्सुम 23 वर्षीय पुत्री फिरोज 11 हजार की लाइन से करंट लगने से मौत हो गई। 
बड़ा सवाल,
गलती किसकी??

Thursday, April 28, 2022

दिल्ली एनसीआर समेत गाजियाबाद में भी बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले


दिल्ली एनसीआर समेत गाजियाबाद में भी बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले,
बीते 24 घंटे में 50 नए मामले आए सामने,
कुल एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 309,
44 मरीज कोरोना से बीते 24 घंटे में हुए .

एक्सप्रेस वे पर स्टंट करना पड़ सकता है जान पर भारी।

ग़ाज़ियाबाद :दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर मसूरी थाना क्षेत्र इलाके में स्टंट का वीडियो हुआ वायरल. स्विफ्ट कार की छत पर रील बनाने को रिकॉर्ड की गई वीडियो. एक्सप्रेस वे पर स्टंट करना पड़ सकता है जान पर भारी।

Tuesday, April 26, 2022

गाजियाबाद दीवाली अनार की तरफ जलते ये बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर

गाजियाबाद दीवाली पर अनार की तरफ जलते ये बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर है जो इन दिनों भीषण गर्मी और ओवरलोड से जल उठते है, वीडियो खोड़ा इलाके की है आग की लपटों की जद में दो घर भी आये है गनीमत की आग लगी नही है।

Thursday, April 21, 2022

गाजियाबाद 14 वर्ष हिमांशु शर्मा की पीट-पीटकर हत्या

14 साल का हिमांक शर्मा क्षेत्र के ही एक स्कूल में नौवीं का छात्र था। वह अपने दोस्त के साथ अक्सर कालोनी के पार्क में बैडमिंटन खेलने जाता था। हिमांक बैडमिंटन का अच्छा खिलाड़ी था इसलिए वह अपने दोस्त से जीत जाता था।
कौशांबी थाना क्षेत्र की आशा पुष्प विहार कालोनी में नौवीं के छात्र की उसके ही दोस्त ने भारी वस्तु से पीट-पीटकर हत्या कर दी। छात्र का शव देर रात कालोनी के ही पार्क में लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस ने मामले में एक छात्र को हिरासत में ले लिया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि इस वारदात में एक से अधिक लोग शामिल थे। रात में ही छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी चल रही थी।
अरविंद शर्मा एक निजी स्कूल में कर्मचारी हैं। अरविंद का 14 साल का बेटा हिमांक शर्मा क्षेत्र के ही एक स्कूल में नौवीं का छात्र था। वह अपने दोस्त के साथ अक्सर कालोनी के पार्क में बैडमिंटन खेलने जाता था। हिमांक बैडमिंटन का अच्छा खिलाड़ी था इसलिए वह अपने दोस्त से जीत जाता था। इसी को लेकर उसका दोस्त कुंठित रहता था।
बृहस्पतिवार को दोनों कालोनी के ही पार्क में बैडमिंटन खेलने के लिए गए। देर रात तक जब हिमांक वापस नहीं लौटा तो स्वजन ने उसके दोस्त से जाकर जानकारी की। दोस्त ने बताया कि वह कहीं पार्क में ही होगा। स्वजन उसे खोजते हुए पार्क में पहुंचे। वहां हिमांक का शव पड़ा था। उसका सिर फटा हुआ था और खून बह रहा था।
स्वजन उसे लेकर मैक्स अस्पताल पहुंचे जहां चिकितसकों ने हिमांक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और हिमांक के दोस्त को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार छात्र के सिर पर भारी वस्तु का वार कर हत्या की गई है। मामले की जांच की जा रही है। हत्याकांड में एक से अधिक आरोपितों के होने का अंदेशा जताया गया है।

Tuesday, April 19, 2022

गाजियाबाद स्कूल बस में कक्षा 4 के छात्र की मौत

गाजियाबाद: स्कूल बस में कक्षा 4 के छात्र की मौत, निजी स्कूल के बस में बच्चे की मौत हुई, बस से सिर बाहर निकालने पर खंभे से टकराया सिर, दयावती स्कूल के प्रिंसिपल से पुलिस पूछताछ कर रही, गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र की घटना।

Saturday, April 16, 2022

दिल्ली के जहांगीरपुरी हनुमान जयंती पर हंगामा और हिंसा

दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव पर बवाल: जहांगीरपुरी में शोभायात्रा पर उपद्रवियों ने पथराव किया, तलवार और गोलियां भी चलीं; कई पुलिसकर्मी घायल, दिल्ली पुलिस ने उपद्रवियों को पकड़ने के लिए 10 टीमें तैनात कीं.

Thursday, April 14, 2022

दिल्ली पंजाबी बाग के रेस्टोरेंट में आग, फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौजूद

दिल्ली:पंजाबी बाग के रेस्टोरेंट में आग, फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौजूद

Monday, April 11, 2022

नोएडा इंसाफ के लिए भटक रही गैंग रेप पीड़िता

हालात ए नोएडा
नोएडा: इंसाफ के लिए भटक रही गैंग रेप पीड़िता, पति की जमानत के नाम पर हुआ था गैंगरेप " महिला बैनर लेकर पुलिस आयुक्त गौतम बुध नगर ऑफिस पहुंची ' मैं गैंगरेप पीड़िता हूं मुझे न्याय दो दोषियों को गिरफ्तार करो...!

Friday, April 8, 2022

10 अप्रैल से लगेगी 18+ वालों को बूस्टर डोज़।

10 अप्रैल से लगेगी 18+ वालों को बूस्टर डोज़। फ़िलहाल प्राइवेट सेंटर पर ही लगेगी।

Wednesday, April 6, 2022

दिल्ली एयरपोर्ट पर 90 करोड़ रुपये की कोकेन के साथ पकड़ा।

दिल्ली एयरपोर्ट पर 90 करोड़ रुपये की कोकेन के साथ कस्बटम विभाग ने एक विदेशी यात्री को पकड़ा।

Saturday, April 2, 2022

गाजियाबाद पीएनबी बैंक की शाखा में दिनदहाड़े लूटेरों ने घुसकर की 12 लाख की लूट

गाजियाबाद: नूर नगर सिहानी के पीएनबी में घुस कर बदमाशों ने कैशियर को गन पॉइंट पर लेकर करीब 12 लाख रुपए लूटे। 4 बदमाश बाइक पर आए थे।

Thursday, March 31, 2022

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और लारेंस विश्नोई गैंग के बीच मुठभेड़

दिल्ली के बुद्धा गार्डन के पास दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और लारेंस विश्नोई गैंग के स्कोर्पियीं में सवार 3 गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़,कई राउंड फायरिंग के बाद तीनों आरोपी गिरफ्तार.

Wednesday, March 30, 2022

Tuesday, March 29, 2022

गाजियाबाद चौकी इंचार्ज अंकित चौहान जी का बहुत ही सराहनीय कार्य

गाजियाबाद विजयनगर क्षेत्र के बाईपास चौकी इंचार्ज अंकित चौहान जी का बहुत ही सराहनीय कार्य है,
एक महिला जो कि अपने पति के मारपीट से परेशान होकर चौकी पर आई थी जो कि पैरों से चलने फिरने में असमर्थ है उसके दो लड़कियों तथा एक लड़के का एडमिशन एसडीएम पब्लिक स्कूल में कराया.

Wednesday, March 23, 2022

नोएडा बिजली स्टेशन में लगी भीषण आग

नोएडा: बिजली स्टेशन में लगी भीषण आग,आग लगने के दौरान बिजली स्टेशन में तैनात कर्मचारियों में मची भगदड़,बिजली के बड़े ट्रांसफार्म में आग लगने से 42 गांव में बिजली आपूर्ति हुई ठप,शॉर्ट सर्किट से बताई जा रही है आग लगना,ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र के रबूपुरा बिजली घर का मामला

Monday, March 21, 2022

घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े,महंगा हुआ खाना पकाना

मंगलवार को सरकार ने लोगों को दोहरा झटका दिया। एक तरफ पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए तो वहीं दूसरी ओर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर को 50 रुपये महंगा कर दिया। समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार, सूत्रों ने जानकारी दी कि घरेलू रसोई गैस रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही, दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर अब 949.50 रुपये का हो गया है।

Saturday, March 19, 2022

विश्व गौरया दिवस

विश्व गौरया दिवस

नोएडा सेक्टर 64 की रेड लाइट के आगे खंबा लगा दिया

नोएडा सेक्टर 64 की रेड लाइट के आगे खंबा लगा दिया, रेड लाइट के आगे खंबा लगाकर अपना काम खत्म कर दिया,अब किसी को रेडलाइट दिखाई दे ना दे इससे किसी को कोई मतलब नहीं.

Friday, March 18, 2022

योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
25 मार्च को शाम 4 बजे होगा शपथग्रहण कार्यक्रम 
योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ 
प्रधानमंत्री मोदी,अमित शाह होंगे शपथग्रहण में शामिल 
बीजेपी शासित राज्यों के सीएम होंगे शपथग्रहण में शामिल 
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा शपथग्रहण कार्यक्रम 
सोनिया गांधी,राहुल गांधी को भेजा गया निमंत्रण 
मुलायम सिंह यादव,अखिलेश यादव,मायावती को भी भेजा निमंत्रण

ग्रेटर नोएडा में होली के दिन बड़ा हादसा,2 की मौत

ग्रेटर नोएडा में होली के दिन बड़ा हादसा, हुड़दंग काट रहे 3 दोस्तों की बाइक फ्लाईओवर से गिरी, 2 की मौत.

Thursday, March 17, 2022

Wednesday, March 16, 2022

रैपिड ट्रेन का पहला लुक सामने आया है। ट्रेन बेहद खूबसूरत दिख रही है।

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) का काम जोरों पर चल रहा है। रैपिड ट्रेन का पहला लुक सामने आया है। ट्रेन बेहद खूबसूरत दिख रही है।

Thursday, March 10, 2022

गाजियाबाद से पांचों विधानसभा सीटो पर बीजेपी की जीत

गाजियाबाद से पांचों विधानसभा सीटो पर बीजेपी की जीत,

मुरादनगर से अजीतपाल त्यागी,
मोदीनगर से मंजू शिवच,
लोनी से नंदकिशोर गुर्जर,
साहिबाबाद सुनील शर्मा,
गाज़ियाबाद शहर अतुल गर्ग बीजेपी के सभी उम्मीदवार जीते
गाजियाबाद के पांचों विधानसभा से सभी विधायक हुए रिपीट.

दिल्ली में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के घर जीत का जश्न

दिल्ली में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के घर जीत का जश्न, खुशी में एक-दूसरे को लगाया रंग।

Sunday, March 6, 2022

पीएफ के इमरजेंसी में एक दिन में निकल जाएंगे पैसे

आप सरकारी या किसी प्राइवेट संस्था में काम करते हैं और आपका पीएफ कट रहा है तो फिर आपकी मौज है। अब पीएफ निकालने के लिए आपको महीनों तक परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। आराम से घर बैठकर एक दिन में भी पीएफ की रकम निकाल सकते हैं, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें होंगी।
पीएफ का पैसा किसी आपात स्थिति या घर में शादी में जरूरत के लिए भी निकाला जा सकता है। मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में पीएफ का पैसा एक दिन में खाते में आ जाता है, जबकि शादी के लिए एडवांस निकालना हो तो तीन दिन में पीएफ का एडवांस खाते में आ जाता है।

खाताधारकों को सबसे पहेल आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाना होगा।इसे लॉगिन करने के बाद पेज पर ऊपर दाहिनी ओर कोने में ऑनलाइन एडवांस क्लेम का विकल्प दिखेगा। इस पर आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद ऑनलाइन सर्विस पर जाना होगा।
फिर क्लेम फॉर्म - 31, 19, 10C और 10D को भरना होगा. फॉर्म भरने के बाद अपने बैंक अकाउंट के आखिरी चार अंकों को भरकर वेरिफाई करना होगा। इसके बाद प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम पर क्लिक करना होगा। फिर पीएम एडवांस चुनना होगा।
इसके बाद पीएफ के पैसे निकालने का कारण बताकर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। रुपये भरकर चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी और अपना पता भी दर्ज करना होगा।
इसके बाद Get Aadhaar OTP पर क्लिक करना होगा। आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगी, जिसे दर्ज करने के बाद पीएफ क्लेम फाइल हो जाएगा। इसके एक घंटे के बाद खाते में पीएफ का पैसा आ जाएगा।
बता दें कि मेडिकल क्लेम फाइल करते समय अब मेडिकल बिल लगाने की जरूरत नहीं है। पहले मेडिकल बिल लगाना होता था, लेकिन कोरोना महामारी के बाद EPFO ने इस नियम में बदलाव किया।

Friday, March 4, 2022

दिल्ली में 20-25 दबंगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से आधा दर्जन लोगों की पिटाई की।

दिल्ली: न्यू अशोक नगर में 20-25 दबंगों ने पड़ोसी के घर में घुसकर लाठी-डंडों से आधा दर्जन लोगों की पिटाई की। 54 साल के शख्स को बुरी तरह पीटा, जिनकी हालत गंभीर है। आरोपी फिलहाल फरार हैं।

Wednesday, March 2, 2022

गाजियाबाद नेहरू नगर की पीएनबी ब्रांच के लॉकर से करीब 70 लाख की जूलरी गायब।

गाजियाबाद: नेहरू नगर की पीएनबी ब्रांच के लॉकर से करीब 70 लाख की जूलरी गायब। सिहानी गेट थाने में रिपोर्ट हुई दर्ज। चोरी की सूचना के बाद कई लोग अपने लॉकर चेक करने आए। मैनेजर के नहीं मिलने पर जताई नाराज़गी।

दिनदहाड़े चोर घर के सामने से साइकल चोरी करके ले गया

गाजियाबाद थाना विजय नगर प्रताप विहार चौकी क्षेत्र राधेश्याम हलवाई वाली गली में दिनदहाड़े चोर घर के सामने से साइकल चोरी करके ले गया चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई साइकिल की कीमत ₹15000 बताई जा रही है।

Tuesday, March 1, 2022

गाजियाबाद दबंगो की गुंडई देखिए!

गाजियाबाद दबंगो की गुंडई देखिए, सेवी-विला डे सोसाइटी में पार्किंग से लगी गाड़ी हटवाने को कहा तो सोसाइटी के अध्यक्ष की सरपरस्ती में रेजिडेंट को गुंडों ने लोहे की रॉड से पीटा,2 आरोपी पकड़े गए,1 फरार,सभ्य समाज में ऐसी हिंसा का कोई स्थान नही!

गाजियाबाद इनकम टैक्स की टीम का शहर के कारोबारियों पर बड़ी छापेमारी

गाजियाबाद: इनकम टैक्स की टीम का शहर के कारोबारियों पर बड़ी छापेमारी, दिल्ली की टीम ने पुलिस फोर्स को साथ लेकर शुरु की रेड, छानबीन जारी, इंदिरापुरम में चल रही है रेड.

Monday, February 28, 2022

देशभर में दूध के दाम में 4% की बढ़ोतरी

दिल्ली:
◆देशभर में दूध के दाम में 4% की बढ़ोतरी
◆अमूल दूध ने 2 रुपये/लीटर बढ़ोतरी की 
◆अमूल ने दूध में 2 रुपये/लीटर बढ़ोतरी की 
◆दूध के बढ़े हुए नए दाम 1 मार्च से लागू होंगे।

Wednesday, February 23, 2022

रूस ने किया यूक्रेन पर हमला, राजधानी कीव सहित अन्य शहरों में धमाके शुरू

यूक्रेन के साथ जारी गतिरोध के बीच रूस ने हमला कर दिया है. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने इसकी औपचारिक घोषणा की. इस बीच यूक्रेन की राजधानी कीव सहित अन्य शहरों में धमाके शुरू होने की खबर है.

Monday, February 21, 2022

लालू प्रसाद यादव को CBI अदालत ने पांचवे चारा घोटाला मामले में 5 साल कैद की सज़ा सुनाई

RJD नेता लालू प्रसाद यादव को रांची की CBI अदालत ने पांचवे चारा घोटाला मामले में  5 साल कैद की सज़ा सुनाई और 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।

Sunday, February 20, 2022

ये हैं असली हिंदुस्तान ..

ये हैं असली हिंदुस्तान .. कल दोपहर एक इंटरव्यू ले रहा था तभी कैमरा स्क्रीन में पीछे की तरफ नज़र गयी तो एक मुस्लिम महिला ने अपनी छोटी सी बच्ची को कुछ दिया और वो बच्ची खुशी खुशी उधर मंदिर के पास ही बैठे बाबा को दे आयी। ये है नैनीताल और यही है मेरा भारत।

यूपी चुनाव के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर 59.83 फीसदी मतदान हुआ है

यूपी चुनाव के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर 59.83 फीसदी मतदान हुआ है. चुनाव आयोग की ओर से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 64.27 फीसदी मतदान हुआ है.

यूपी में तीसरे चरण का मतदान जारी

◆यूपी में तीसरे चरण का मतदान जारी
◆1 बजे तक यूपी में 35.88 प्रतिशत मतदान
◆हाथरस में 1 बजे तक 36.67 प्रतिशत मतदान
◆फिरोजाबाद में 1 बजे तक 38.21 प्रतिशत मतदान
◆कासगंज में 1 बजे तक 37.57 प्रतिशत मतदान
◆एटा में 1 बजे तक 42.31 प्रतिशत मतदान।
◆मैनपुरी में 1 बजे तक 41.08 प्रतिशत मतदान
◆फर्रूखाबाद में 1 बजे तक 35.10 प्रतिशत मतदान
◆कन्नौज में 1 बजे तक 37.90 प्रतिशत मतदान
◆इटावा में 1 बजे तक 36.26 प्रतिशत मतदान
◆औरैया में 1 बजे तक 35.12 प्रतिशत मतदान
◆कानपुर देहात में 1 बजे तक 34.43 प्रतिशत मतदान
◆कानपुर नगर में 1 बजे तक 28.56 प्रतिशत मतदान
◆जालौन में 1 बजे तक 37.43 प्रतिशत मतदान
◆झांसी में 1 बजे तक 31.86 प्रतिशत मतदान
◆ललितपुर में 1 बजे तक 42.10 प्रतिशत मतदान
◆हमीरपुर में 1 बजे तक 35.83 प्रतिशत मतदान
◆महोबा में 1 बजे तक 38.13 प्रतिशत मतदान हुआ।

Saturday, February 19, 2022

Wednesday, February 16, 2022

दिल्ली सौंदर्यीकरण,पहले से ज्यादा आकर्षक दिखेगी

दिल्ली: एनडीएमसी क्षेत्र में 250 कियोस्क का होगा सौंदर्यीकरण,पहले से ज्यादा आकर्षक दिखेगी,दिल्ली में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत NDMC 250 कियोस्क का पुनर्विकास करेगी. एनडीएमसी के उपाध्यक्ष ने बताया कि कियोस्क 50 वर्ष पुराने हो गए हैं इसलिए इसका पुनर्विकास जरूरी है.
एनडीएमसी ने अब एक ऐसा कदम उठाया है जिसे दिल्ली पहले से भी ज्यादा सुंदर दिखने लगेगी. ये कदम स्वच्छ भारत मिशन के तहत उठाया जा रहा है. जिससे एनडीएमसी क्षेत्र में बने सभी कियोस्क यानी वो दुकानें जहां अक्सर आपने खाने-पीने की छोटी चीजें खरीदी होंगी अब उसका सौंदर्यीकरण होगा.
एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि एनडीएमसी क्षेत्र में मौजूदा कियोस्क 50 वर्ष पुराने हो गए हैं और नई दिल्ली क्षेत्र की समरूपता और सौंदर्यकारी रूप को बनाए रखने के लिए सभी कियोस्क का पुनर्विकास करना जरूरी है. इस दिशा में 200-250 कियोस्क का पुनर्विकास किया जाएगा.
इन कियोस्क में अच्छी गुणवत्ता वाला आरसीसी स्टोन होगा और तीनों तरफ से साइड ओपन भी होगा. एनडीएमसी ने रफी मार्ग पर कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में पहला ऐसा आदर्श कियोस्क बनाया है. जल्द ही बाकी सभी कियोस्क बनकर तैयार हो जाएंगे. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक कियोस्क के पुनर्विकास की अनुमानित लागत करीब 11 लाख रुपए होगी .

Monday, February 14, 2022

गाजियाबाद राजेन्द्र नगर में झपटमारों का आतंक।

गाजियाबाद : राजेन्द्र नगर में झपटमारों का आतंक। सोमवार शाम घर लौट रही महिला का पर्स झपटकर फरार हुए बाइक सवार दो बदमाश। पर्स में था मोबाइल फ़ोन व नकदी। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद.

वैलेंटाइन डे की खुशी में ये मत भूल जाना की इस दिंन पुलवामा अटैक में हमनें भारत के 44 शूरवीर सुपुत्र खोये थें

14 फरवरी 
वैलेंटाइन डे  की खुशी में ये मत भूल जाना की इस दिंन पुलवामा अटैक में हमनें भारत के 44 शूरवीर सुपुत्र खोये थें ।। पुलवामा आंतकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को शत् शत् नमन..

Sunday, February 13, 2022

गाजियाबाद लोनी में कपड़ा कारोबारी लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजियाबाद: लोनी में कपड़ा कारोबारी के शोरूम में घुसकर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दोनों बदमाश दिल्ली के रहने वाले। उनके पास से 1 लाख 4 हज़ार रुपए के साथ, तमंचे और बाइक बरामद की है। उनके तीन साथियों की तलाश कर रही है पुलिस।

Thursday, February 10, 2022

ना किसी के डर में, ना किसी के दवाब में! चले हैं दीवान जी ड्यूटी चुनाव में..

मतदान से पहले इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय की कविता सुनिए - ना किसी के डर में, ना किसी के दवाब में! चले हैं दीवान जी ड्यूटी चुनाव में..

71 वर्षीय नसीम वोट डालने पहुँची तो पता चला कि उनका वोट पहले ही पोस्टल बैलट से डाला जा चुका है!

इलेक्शन 2022:71 वर्षीय नसीम वोट डालने पहुँची तो पता चला कि उनका वोट पहले ही पोस्टल बैलट से डाला जा चुका है, इन्होंने इससे संबंधित शिकायत की है।डीएम गाजियाबाद क्रिया संजयां लें ECISVEEP विपक्ष इसी प्रकार की धांधली की शिकायत पहले ही कर रहा था।

Wednesday, February 9, 2022

Monday, February 7, 2022

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी,खुद की ही पार्टी को भाड़ में जाने की बात कह रहे है

इलेक्शन 2022 चुनाव में जीत की निंजा तकनीक,अमरपाल शर्मा साहिबाबाद से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी, खुद की ही पार्टी को भाड़ में जाने की बात कह रहे है,व्यक्तिगत वोट करे दल को नही करें,देश का चुनाव है तो दल बीजेपी को वोट करें मैं साथ हूँ .

Sunday, February 6, 2022

यूपी और दिल्ली में कल से खुलेंगे स्कूल, केंद्र ने बनाए नए नियम

यूपी और दिल्ली  में कल से खुलेंगे स्कूल, केंद्र ने बनाए नए नियम

क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता का निधन

क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता का निधन, कैंसर पीड़ित त्रिलोक चंद रैना ने घर पर ली अंतिम सांस

Saturday, February 5, 2022

स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन, शोक में डूबा देश

अलविदा दीदी : स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन, शोक में डूबा देश
देश की शान और संगीत जगत की शिरमोर स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन बहुत ही दुखद है। पुण्यात्मा को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि।

Friday, February 4, 2022

ट्रैक्टर पर चढ़कर प्रियंका गांधी ने की सीधी बातचीत

उत्तर प्रदेश:ट्रैक्टर पर चढ़कर प्रियंका गांधी ने की सीधी बातचीत डोर टू डोर कैंपेन में,लड़के ने प्रियंका गांधी को बताया “मैं किसान नहीं किसान का बेटा हूँ… इमरजेंसी में आया हूँ यहाँ… नहीं तो पिताजी आते हैं… तीन साल हो गए आर्मी की भर्ती नहीं आयी बालकों की उम्र निकल गयी… परेशान हैं आत्महत्या कर रहे हैं…”

गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में डोर-टू-डोर कैंपेन करते हुए प्रियंका गांधी

गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में डोर-टू-डोर कैंपेन करते हुए प्रियंका गांधी:-
हम पिछले 30 साल में पहली बार सभी 403 सीटों पर लड़ रहे हैं। लॉकडाउन, नोटबंदी आदि के चलते बहुत से छोटे और मध्यम उद्योग बंद होने की कगार पर हैं,सहयोग नहीं मिल रहा। हम ये मुद्दे उठा रहे हैं।

गाजियाबाद लोनी में घर मे घुसकर युवक के सिर में गोली मारकर हत्या

गाजियाबाद लोनी में घर मे घुसकर युवक के सिर में गोली मारकर हत्या, हमलावर हुए फरार, लोनी के जवाहरनगर कालोनी की घटना। हत्या के कारण अभी साफ नही है .

Thursday, February 3, 2022

दिल्ली में 15-20 हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसे फायरिंग की।

दिल्ली: शकरपुर के गणेश नगर एक्सटेंशन में 15-20 हथियारबंद बदमाशों ने घर जा रहे 2 बच्चों का पीछा कर फायरिंग की। जबरन गेट खोल अंदर घुसे और तोड़फोड़ की। स्कूटर और कार तोड़ी। कार में छुपे बच्चों के पिता को देखा तो एक बदमाश बोला, ये 'वो आदमी' नहीं है।

Tuesday, February 1, 2022

किसानों का दर्द है

वीडियो कहा कि है इसकी जानकारी नही है लेकिन किसानों का दर्द है

2022 क्या हुआ महंगा और क्या हुआ सस्ता,यहां जानिए

2022 क्या हुआ महंगा और क्या हुआ सस्ता,यहां जानिए

Monday, January 31, 2022

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेपरलेस बजट पेश करेंगी।

दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेपरलेस बजट पेश करेंगी।

गाजियाबाद डासना में डोर टु डोर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे AIMIM के प्रमुख

गाजियाबाद: डासना में डोर टु डोर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे (AIMIM) ए आई एम आई एम के प्रमुख .

Sunday, January 30, 2022

एक क्लिक में बिजली की इन 8 समस्याओं का घर बैठे होगा समाधान गौतमबुद्ध नगर वासियों की

गौतमबुद्ध नगर में रहने वाले लाखों लोगों को घर बैठे ही बिजली की समस्याओं का समाधान मिल जाएगा। इसको लेकर बिजली विभाग ने खास तैयारी की है। मुख्य 8 समस्याएं अब घर बैठे ही हल हो जाएंगी। इसको लेकर उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड वेबसाइट के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान करवाएगी। यह जानकारी मुख्य अभियंता विद्युत निगम वीएन सिंह ने दी है।

रोजाना सैकड़ों लोग काटते है चक्कर
गौतमबुद्ध नगर में इस समय करीब सवा तीन लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता है। इनमें से सैकड़ों बिजली उपभोक्ता अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर बिजली दफ्तर के चक्कर काटते रहते हैं, लेकिन उनकी समस्याओं का फिर भी सही समय पर समाधान नहीं हो पाता है। यह परेशानी पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एक नई शुरुआत की है। जिसके माध्यम से गौतमबुद्ध नगर में रहने वाले लाखों निवासी अब घर बैठे ही अपनी आठ समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं। 

मुख्य अभियंता अधिकारी वीएन सिंह ने बताया कि किसी भी उपभोक्ताओं को अपनी समस्याओं का समाधान करवाने के लिए यूपीपीसीएल की वेबसाइट upendra.in पर जाना होगा।उसके बाद कोई भी उपभोक्ता अपनी किसी भी समस्या को लेकर नया पेज खोल सकता है।  यहां पर अर्बन क्षेत्र के उपभोक्ता को अर्बन और रूलर क्षेत्र के उपभोक्ता को रूलर के विकल्प पर क्लीक करना होगा।इसके बाद नाम ऑफ सर्विस नाम से नया पेज खुलकर आ जाएगा। इसके बाद उपभोक्ता को अपनी समस्या के अनुसार संबंधित विकल्प का चयन कर सकेंगे और शिकायत दर्ज करनी होगी। इसके बाद आपकी समस्या जेई और एसडीओ के पास पहुंच जाएगी। अधिकारियों को समस्या को सप्ताह भर में समाधान करना होगा। 

इन 8 समस्याओं का होगा समाधान:-

गौतमबुद्ध नगर में रहने वाले लाखों लोगों को घर बैठे ही बिजली की समस्याओं का समाधान मिल जाएगा। इसको लेकर बिजली विभाग ने खास तैयारी की है। मुख्य 8 समस्याएं अब घर बैठे ही हल हो जाएंगी। इसको लेकर उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड वेबसाइट के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान करवाएगी। यह जानकारी मुख्य अभियंता विद्युत निगम वीएन सिंह ने दी,
जानकारी मुख्य अभियंता विद्युत वीएन सिंह ने दी है।

रोजाना सैकड़ों लोग काटते है चक्कर
गौतमबुद्ध नगर में इस समय करीब सवा तीन लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता है। इनमें से सैकड़ों बिजली उपभोक्ता अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर बिजली दफ्तर के चक्कर काटते रहते हैं, लेकिन उनकी समस्याओं का फिर भी सही समय पर समाधान नहीं हो पाता है। यह परेशानी पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एक नई शुरुआत की है। जिसके माध्यम से गौतमबुद्ध नगर में रहने वाले लाखों निवासी अब घर बैठे ही अपनी आठ समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं। 

मुख्य अभियंता अधिकारी वीएन सिंह ने बताया कि किसी भी उपभोक्ताओं को अपनी समस्याओं का समाधान करवाने के लिए यूपीपीसीएल की वेबसाइट upendra.in पर जाना होगा।उसके बाद कोई भी उपभोक्ता अपनी किसी भी समस्या को लेकर नया पेज खोल सकता है।  यहां पर अर्बन क्षेत्र के उपभोक्ता को अर्बन और रूलर क्षेत्र के उपभोक्ता को रूलर के विकल्प पर क्लीक करना होगा।इसके बाद नाम ऑफ सर्विस नाम से नया पेज खुलकर आ जाएगा। इसके बाद उपभोक्ता को अपनी समस्या के अनुसार संबंधित विकल्प का चयन कर सकेंगे और शिकायत दर्ज करनी होगी। इसके बाद आपकी समस्या जेई और एसडीओ के पास पहुंच जाएगी। अधिकारियों को समस्या को सप्ताह भर में समाधान करना होगा। 

इन 8 समस्याओं का होगा समाधान:-

1.नाम और पता सही कराना
2.बिल सही कराना
3.मोबाइल नंबर व ई-मेल दुरुस्त करना
4.लोड बदलवाना
5.स्थाई रूप से कनेक्शन बंद कराना
6.कनेक्शन की कैटेगरी बदलवाना
7.कनेक्शन का मालिका हक बदलवाना
8.मीटर संबंधित शिकायत .

सिगरेट के छल्ले में धुआं उड़ाते हुए गठबंधन के प्रत्याशी मांग हैं वोट

सिगरेट के छल्ले में धुआं उड़ाते हुए गठबंधन के प्रत्याशी मांग हैं वोट, धौलाना सीट से सपा गठबंधन के प्रत्याशी हैं असलम चौधरी.

अखिलेश जी मोबाइल पत्रकारों की बेइज्जती ना करें कृपया कर।

अखिलेश जी मोबाइल पत्रकारों की बेइज्जती ना करें कृपया कर।आज के समय में मोबाइल केवल हम पत्रकारों के लिए वरदान ही नहीं एक नौकरी का हिस्सा भी है बाकी आप तो बड़े नेता हैं तो आपको तो बड़ा-बड़ा कैमरा देखने की आदत हो गई है तो जाहिर सी बात है मोबाइल दुख देगा ही।

Saturday, January 29, 2022

नोएडा कालिंदी कुंज में यमुना पुल से लड़के और लड़की ने नदी में लगाई छलांग

नोएडा: कालिंदी कुंज में यमुना पुल से एक लड़के और लड़की के नदी में कूदने का मामला सामने आया। लड़की की मौत, नोएडा पुलिस कर रही है युवक की तलाश।

Friday, January 28, 2022

गाजियाबाद छापेमारी में 275 कंपनियों के फर्जी दस्तावेज बरामद

गाजियाबाद : DGCI की इंटेलिजेंस यूनिट ने 362 करोड़ की तक चोरी पकड़ी, 275 बोगस फर्म्स के सिंडिकेट का खुलासा, 3189 करोड़ की फर्जी सेल पर 362 करोड़ की टैक्स चोरी, टिंकू यादव, विपिन कुमार गुप्ता और योगेश मित्तल गिरफ्तार, छापेमारी में 275 कंपनियों के फर्जी दस्तावेज बरामद .

Friday, January 21, 2022

मथुरा में मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतरे

मथुरा में मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली रेल मार्ग ठप्प, दर्जनों गाड़ियों का रूट बदला,राजधानी , शताब्दी हुई प्रभावित*

 
मथुरा। जनपद में बीती रात्रि मथुरा दिल्ली रेल मार्ग पर भूतेश्वर वृंदावन के मध्य सीमेंट से भरी मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।
इस दुर्घटना के कारण मथुरा की ओर आने वाली सभी रेल के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। मुंबई से आने वाली गाड़ी राजधानी शताब्दी साप्ताहिक ट्रेन युवा स्पेशल सहित आदि महत्वपूर्ण गाड़ियों को दिल्ली जाने के लिए अलग रूट पर डायवर्ट किया गया है। मथुरा रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों के सामने विकट परेशानी खड़ी हो गई है। रेल प्रशासन युद्ध स्तर पर ट्रेक से डिब्बे हटाने के काम कर रहा है। हालांकि धुंध के कारण उनको रेस्क्यू करने में परेशानी उत्पन्न हो रही है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस प्रशासन के स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रेलवे के अधिकारियों ने बड़ी-बड़ी क्रेन मंगाकर ट्रैक साफ करना शुरू कर दिया था।

 
अभी तक की जानकारी के अनुसार ट्रेक को साफ़ किये जाने का कार्य तेजी से चल रहा है।

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा शिवम शर्मा के अनुसार वंडर सिमेंट साइडिंग राजस्थान से गाजियाबाद जा रही मालगाडी के
15 डिब्बे मथुरा-पलवल मुख्य मार्ग पर वृंदावन-भूतेश्वर के मध्य बीती रात्रि समय 23.32 पर पलट जाने से तीनों लाइन (अप, डाउन एवं तीसरी लाइन) बाधित हो गई है। आगरा मंडल रेल प्रबंधक आनंद स्वरूप के नेतृत्व में रिस्टोरेशन कार्य मौके पर किया जा रहा है। स्थानीय अधिकारी घटना स्थल पर तत्काल पहुंच गए और मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी सूचना मिलते ही घटना स्थल के लिए तत्काल रवाना हो गए।
दुर्घटना राहत गाड़ियों को भी दिल्ली, आगरा, टूंडला एवं झांसी से तत्काल रवाना कर दिया गया है।

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...