Thursday, October 30, 2025

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग!

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग, कंपनी के स्टाफ को लेने जा रही थी बस, समय रहते ड्राइवर और कंडक्टर कूदे।

Wednesday, October 29, 2025

दिल्ली में सभी कमर्शियल गाड़ियां जो BS4 मानकों के अनुरूप नहीं हैं, पूरी तरह से बैन की गई!

दिल्ली में CAQM के आदेश के अनुसार 1 नवंबर से वे सभी कमर्शियल गाड़ियां जो BS4 मानकों के अनुरूप नहीं हैं, पूरी तरह से बैन की गई है। जो BS4 कंप्लायंस वाली गाड़ियां दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड हैं, उन्हें एक साल की अतिरिक्त छूट दी गई है: मनजिंदर सिंह सिरसा

Tuesday, September 30, 2025

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सुरजपुर कस्बे को बना दिया डंपिंग ग्राउंड।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सुरजपुर कस्बे को बना दिया डंपिंग ग्राउंड। टूटी सड़कों पर नालियों की कीचड़, गंदगी और बदबू से हाल बेहाल।

Saturday, September 27, 2025

अमर क्रांतिकारी, शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

अमर क्रांतिकारी, शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! उनकी निर्भीकता, न्याय के प्रति प्रतिबद्धता और अतुल्य बलिदान ने स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी। उनका जीवन और बलिदान 'इंकलाब जिंदाबाद' के अमर उद्घोष के साथ आने वाली पीढ़ियों को जागृत करता रहेगा।

Saturday, September 20, 2025

Friday, September 19, 2025

दिल्ली पुलिस ओर बदमाशो के बीच रोहिणी बुध विहार इलाक़े में मुठभेड़ हुई !

दिल्ली पुलिस ओर बदमाशो के बीच रोहिणी बुध विहार इलाक़े में मुठभेड़ हुई गोगी गैंग के पाँच संदिग्ध बदमाशो के बीच मुठभेड़ हुई तीन हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार किया मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोली लगी,तीन गिरफ्तार हुए दो अपराधी भागने में सफल रहे

Tuesday, September 16, 2025

भगवान विश्वकर्मा जयंती पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।

भगवान विश्वकर्मा जयंती पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। उनके आशीर्वाद से हमारे देश के श्रमवीर और शिल्पकार सदैव नवाचार, परिश्रम और कौशल के मार्ग पर अग्रसर रहें। उनकी सृजनशील शक्ति ही आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के निर्माण की आधारशिला है।

Monday, September 15, 2025

श्री गुरु नानक देव जी महाराज के ज्योति-ज्योत दिवस पर उन्हें शत-शत नमन

विश्व को समरसता, सेवा, सहिष्णुता और आध्यात्मिक चेतना का पाथेय प्रदान करने वाले महान संत, सिख पंथ के संस्थापक एवं प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के ज्योति ज्योत दिवस पर उन्हें शत-शत नमन! उनका संपूर्ण जीवन लोक-मंगल की साधना का उत्कृष्ट उदाहरण और समूची मानवता के लिए आदर्श व मार्गदर्शक है।

Saturday, September 13, 2025

ग्रेटरनोएडा बिसरख कोतवाली क्षेत्र में युवक से ₹1.85 लाख की ऑनलाइन ठगी!

#ग्रेटरनोएडा बिसरख कोतवाली क्षेत्र में युवक से ₹1.85 लाख की ऑनलाइन ठगी साइबर हेल्प डेस्क की तत्परता से रकम वापस दिलाई गई पीड़ित ने SHO मनोज कुमार सिंह व पुलिस टीम का जताया आभार संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, ठगी होते ही तुरंत शिकायत करें #GreaterNoida #CyberCrime #NoidaPolice #CyberSafeIndia

नोएडा के सेक्टर 37 में स्थित होटल में लगी आग!

नोएडा के सेक्टर 37 में स्थित होटल में लगी आग होटल की छत पर रखे हुए जनरेटर में लगी आग होटल में आग लगने से मचा हड़कंप बेलमोंट होटल का मामला।PS 39

Thursday, September 11, 2025

ग्रेटर नोएडा कैलाश इंस्टीट्यूट की पैरामेडिकल की छात्रा ने लगाया हरासमेंट का आरोप।

ग्रेटर नोएडा : नॉलेज पार्क स्थित कैलाश इंस्टीट्यूट की पैरामेडिकल की छात्रा ने लगाया हरासमेंट का आरोप। नाराज होकर छात्रा आत्महत्या के लिए कॉलेज की बालकनी पर चढ़ी, कॉलेज के स्टाफ और छात्रों ने समझा कर उसे नीचे उतारा , वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

Tuesday, September 9, 2025

NOIDA के एक मकान की सीलिंग पैनल तक पहुंचा विषैला सांप। लोगों में दहशत।

NOIDA सेक्टर 51 के एक मकान की सीलिंग पैनल के रास्ते फैंसी लाइट के अंदर तक पहुंचा विषैला सांप। लोगों में दहशत।

Monday, September 8, 2025

फरीदाबाद की ग्रीन फिल्ड कॉलोनी सूरजकुंड में AC में आग लगने से तीन लोगों की मौत।

फरीदाबाद की ग्रीन फिल्ड कॉलोनी सूरजकुंड में AC में आग लगने से तीन लोगों की मौत।

 सुबह 4 बजे की घटना, पुलिस जांच में जुटी।

कालिंदी कुंज यमुना घाट की इन तस्वीरों को देखिए...!

कालिंदी कुंज यमुना घाट की इन तस्वीरों को देखिए...... जहां एक तरफ पूजा अर्चना.के साथ गणेश जी को विदाई दी गई.....लेकिन ये तस्वीर बयां कर रही है कि यमुना में अगर गंदगी हो रही है तो उसके जिम्मेदार हम खुद हैं..... गणेश विसर्जन के बाद की यमुना घाट.... की ये तस्वीरें है..... चारों तरफ पूजा की सामग्री के साथ-साथ भगवान..... श्री गणेश जी की मूर्तियां जो हैं किनारों पर आ चुकी हैं और बड़े-बड़े अंबार लग चुके हैं..... #Yamunaghat #yamuna #River #AQI #pollution

Tuesday, September 2, 2025

दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़कर 206 मीटर के करीब पहुंचा।

#Delhi: दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़कर 206 मीटर के करीब पहुंचा। नदी से सटे कई इलाकों में पानी भरना शुरू हुआ। प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया जा रहा है। प्रशासन हाई अलर्ट पर।

Sunday, August 31, 2025

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक ड्रग सिंडिकेट का खुलासा किया !

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक ड्रग सिंडिकेट का खुलासा किया एसीपी नरेंद्र बेनीवाल इंस्पैक्टर संदीप स्वामी की टीम ने दो तस्कर सुरेखा उर्फ शन्नो और सौरव उर्फ आर्यन को गिरफ्तार किया दो करोड़ रुपए कीमत की कुल 446 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली स्मैक/हेरोइन बरामद की गई आरोपी सौरव उर्फ आर्यन: पहले स्नैचिंग, डकैती, आबकारी अधिनियम और आर्म्स एक्ट से संबंधित 8 मामलों में शामिल था। आरोपी सुरेखा उर्फ शन्नो: पूर्व में आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस अधिनियम के तहत 16 मामलों में शामिल.

दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री सेवा सदन में ओणम समारोह में भाग लिया।

दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री सेवा सदन में ओणम समारोह में भाग लिया।

Saturday, August 30, 2025

नोएडा स्थित राफे एमफाइबर कंपनी पहुँचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया

#नोएडा स्थित राफे एमफाइबर कंपनी पहुँचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया वीडियो साभार @ANI

गाजियाबाद इंदिरापुरम नीति खंड फर्स्ट बारिश के बाद का हाल!

गाजियाबाद इंदिरापुरम नीति खंड फर्स्ट बारिश के बाद का हाल!

Thursday, August 28, 2025

सीएम रेखा गुप्ता ने आज DTC की U (यूथ) स्पेशल बस सेवा शुरू की।

सीएम रेखा गुप्ता ने स्टूडेंट्स से कहा कि आपके एक वोट की ताकत से आपको यू-स्पेशल बसें मिली हैं। दिल्ली मेट्रो में स्टूडेंट्स को किफायती पास दिलवाने के लिए हम गंभीरता से काम करेंगे। सीएम ने परिवहन मंत्री @drpankajbjp, सांसद @ManojTiwariMP और DU के वाइस चांसलर के साथ बस में सफर भी किया। इस दौरान DU के छात्रों ने गीत गाकर सीएम का स्वागत किया।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट: Supertech Ecovillage-1 के B-14 टॉवर से साइकिल चोरी !

ग्रेटर नोएडा वेस्ट: Supertech Ecovillage-1 के B-14 टॉवर से साइकिल चोरी पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Tuesday, August 26, 2025

घर में पधारो गजाननजी, मेरे घर में पधारो। रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा, मेरे घर में पधारो ॥

घर में पधारो गजाननजी, मेरे घर में पधारो। रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा, मेरे घर में पधारो ॥ घर में पधारो गजाननजी, मेरे घर में पधारो

Delhi: UER-2 मुंडका (बक्करवाला) टोल के खिलाफ स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन।

Delhi: UER-2 मुंडका (बक्करवाला) टोल के खिलाफ स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन।

Monday, August 25, 2025

नोएडा सेक्टर 31 सी ब्लॉक में नोएडा अथॉरिटी की ओर से बनाए गए फ्लैट के सेकंड फ्लोर की छत गिरी।

नोएडा सेक्टर 31 सी ब्लॉक में नोएडा अथॉरिटी की ओर से बनाए गए फ्लैट के सेकंड फ्लोर की छत गिरी। जोरदार धमाके के साथ छत गिरने से लोग डरे। गनीमत रही कि उस समय परिवार का कोई सदस्य उपस्थित नहीं था, हो सकता था बड़ा हादसा।

Saturday, August 23, 2025

नोएडा में चलती कार में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान!

नोएडा में चलती कार में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान,सेक्टर 64 की घटना!

Friday, August 22, 2025

नोएडा94 स्थित ओखला बर्ड सेंचुरी मेट्रो स्टेशन पर ऑटो चालकों की गुंडागर्दी!

नोएडा94 स्थित ओखला बर्ड सेंचुरी मेट्रो स्टेशन पर ऑटो चालकों की गुंडागर्दी, आम जन मानस को आवागमन में हो रही परेशानी, ऑटो की बजह रास्ता बंद हो जाता है। अगर ऑटो हटाने के लिए बोलो तो ये लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते है।

आज पंजाबी सिनेमा को एक बड़ा नुकसान। हम प्रतिष्ठित जसविंदर भल्ला जी को विदाई देते हैं।


आज पंजाबी सिनेमा को एक बड़ा नुकसान। हम प्रतिष्ठित जसविंदर भल्ला जी को विदाई देते हैं। उनकी हँसी और विरासत हमेशा के लिए जीवित रहेगी। आत्मा को शांति मिले। 🙏🕊

Thursday, August 21, 2025

गैंगरेप करने वाले ऐसे हैवानियत के मामले में पुलिसिया कार्रवाई ऐसी ही होनी चाहिए।

#Ghaziabadpolice ने हैवानियत की पराकाष्ठा पार कर मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती के साथ गैंगरेप करने वाले दो आरोपी रोहित और वीर सिंह के दोनों पैरों में गोली मारकर उन्हें मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। ऐसे हैवानियत के मामले में पुलिसिया कार्रवाई ऐसी ही होनी चाहिए। क्योंकि उसी घटना से आहट युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। @Uppolice @ghaziabadpolice

Monday, August 18, 2025

Delhi: तिलक नगर के Fusion Cars के शोरूम पर GST की 5 घंटे तक रेड।

Delhi: तिलक नगर के Fusion Cars के शोरूम पर GST की 5 घंटे तक रेड। Elvish Yadav समेत कई बड़े यूट्यूबर्स ने यहीं से कार खरीदी है। कुछ समय पहले इसी शोरूम पर गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने फायरिंग की थी।

Ghaziabad में ट्रैफिक रूल्स के habitual offenders के लिए बुरी खबर है।

Ghaziabad में ट्रैफिक रूल्स के habitual offenders के लिए बुरी खबर है। वाहनों पर कई चालान लेकर घूमने वाले अब सावधान हो जाए! चालान का लोक अदालत में जाकर कम पेनल्टी भरकर निस्तारित करने के इंतजार के रहेंगे तो आपके वाहन की आरसी और रजिस्ट्रेशन दोनों कैंसिल किए हो जाएंगे, पिछले 2 सालों में 5 से अधिक चालान वाले 41 हजार से ज्यादा वाहन गाजियाबाद में है, शुरुआती 2900 वाहनों की डिटेल RTO दफ्तर को भेज दी है, जिनमें से 200 लोगों को नोटिस भेजा गया है जिन पर 20 से ज्यादा चालान लंबित है। @Gzbtrafficpol @Uppolice @GhaziabadRto

Sunday, August 17, 2025

दिल्ली:जहाँगीर पूरी में बढ़ते अपराध को लेकर ई और डी ब्लॉक की MWA ने किया मार्किट बंद

जहाँगीर पूरी में बढ़ते अपराध को लेकर ई और डी ब्लॉक की MWA ने किया मार्किट बंद जहाँगीर पूरी SHO के खिलाफ बैठे धरने पर, पहले हुई मार्किट में नाबालिक की हत्या और अब बदमाशों द्वारा दुकानदार से मारपीट, पुलिस के खिलाफ बैठे धरने पर बैठे दुकानदार।

Saturday, August 16, 2025

श्रीकृष्णण जन्माष्टमी महोत्सव !

श्रीकृष्णण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया, इस्कॉन ग्रेटर मोएडा वेस्ट,गौर सिटी स्थानः श्री राधाकृष्ण पार्क, गौर सिटी 1

Friday, August 15, 2025

"कार नहीं, अब बोट चलेगी! गाजियाबाद में निःशुल्क 'रिवर राफ्टिंग' का मज़ा लीजिए... जलभराव रोकने में पूरी तरह फेल!"

"कार नहीं, अब बोट चलेगी! गाजियाबाद में निःशुल्क 'रिवर राफ्टिंग' का मज़ा लीजिए... जलभराव रोकने में पूरी तरह फेल!" गाजियाबाद प्रताप विहार राहुल विहार 2 कॉलोनी वासियों का हाउस टैक्स भरने के बाद यह सुविधा प्राप्त हो रही हैं #ghaziabadRains #Waterloggedghaziabad #FailedGovernance

Wednesday, August 13, 2025

Ghaziabad देर रात दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर हिंडन नंदी पर 2 वाहन आपस में टकरा गए जिसके बाद एक में आग लग गई!

Ghaziabad देर रात दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर हिंडन नंदी पर 2 वाहन आपस में।टकरा गए जिसके बाद एक में आग लग गई, आग की तस्वीरें भीषण थी जिसके बाद दमकल ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। तस्वीरें सामने है। #Fire

Tuesday, August 12, 2025

दिल्ली-NCR में पुराने वाहनों पर नहीं लगेगी रोक, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने आम लोगों को राहत देते हुए दिल्ली-एनसीआर में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध लगाने वाले आदेश पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार की याचिका पर फिलहाल इन वाहनों के मालिकों के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई न करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि मामले की अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद होगी. #SupremeCourt #delhi #oldvehicles

सदर बाजार स्थित क्रॉकरी मार्केट का नजारा,सीवर का पानी दुकानों के आगे भर गया है!

देखिए, ये सदर बाजार स्थित क्रॉकरी मार्केट का नजारा है. यहां बारिश के बाद सीवर का पानी दुकानों के आगे भर गया है. कई दिनों से जलनिकासी नहीं होने से पानी सड़ गया और बदबू मार रहा है. 'नरक' में स्थानीय दुकानदार.

Monday, August 11, 2025

गाज़ियाबाद की वैशाली-कौशांबी रोड पर खुले में कूड़ा!

गाज़ियाबाद की वैशाली-कौशांबी रोड पर खुले में कूड़ा! मैक्स अस्पताल और महागुण मॉल के पास संक्रमण का खतरा, नगर निगम कब जागेगा?

Saturday, August 9, 2025

इस स्वतंत्रता दिवस, घर-घर तिरंगा लहराएं, राष्ट्र के सम्मान को नई ऊंचाई तक पहुंचाएं।

तिरंगे की शान में लहराना, सच्ची देशभक्ति की पहचान है। इस स्वतंत्रता दिवस, घर-घर तिरंगा लहराएं, राष्ट्र के सम्मान को नई ऊंचाई तक पहुंचाएं।

नोएडा पुलिस ने कल देर रात कुछ शातिर बदमाशों के पैर में गोली मारी!

नोएडा पुलिस ने कल देर रात कुछ शातिर बदमाशों के पैर में गोली मारी , पहले बदमाशों को रोका गया नहीं रुके फिर भागने लायक नहीं बचे , बदमाशों की तलाश काफ़ी समय से चल रही थी ,यह बदमाश मोबाइल टावरो ARU चोरी करते थे! इनकी पहचान कुछ इस तरह है फ़ारूख़, आबिद ,फ़ैज़ान , अयान , मुमताज़ , इस्तखार , मोहम्मद , मोहम्मद कैफ़ #Noidapolice #Noida #Greaternoida

गाजियाबाद GT रोड पर लाल कुआं पर लगा लंबा जाम।

गाजियाबाद GT रोड पर लाल कुआं पर लगा लंबा जाम।

Friday, August 8, 2025

हापुड़ मे बारिश के दौरान बच्चे पर बिजली गिरी!

हापुड़: धौलाना पिपलेड़ा मे बारिश के दौरान ज़ुल्फ़ेकर पुत्र हसनु के बच्चे पर बिजली गिरी जिसकी घटना cctv मे कैद हो गईं.

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं|

भाई की कलाई पर बंधी राखी, बहन के विश्वास और आशीर्वाद की निशानी है।.

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं.

व्यापम घोटाला करने वाली Company को SSC जैसे Exam की जिम्मेदारी देकर लाखों छात्रों के साथ मज़ाक किया गया है'- मनीष सिसोदिया पूर्व शिक्षा मंत्री दिल्ली

व्यापम घोटाला करने वाली Company को SSC जैसे Exam की जिम्मेदारी देकर लाखों छात्रों के साथ मज़ाक किया गया है'- मनीष सिसोदिया पूर्व शिक्षा मंत्री दिल्ली

Thursday, August 7, 2025

नोएडा स्टेडियम में इंडोर स्टेडियम के सामने शटल का म्यूरल तैयार किया गया है।

नोएडा स्टेडियम में इंडोर स्टेडियम के सामने शटल का म्यूरल तैयार किया गया है। गुरुवार शाम को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने इसका लोकार्पण किया।

Wednesday, August 6, 2025

नोएडा के सरकारी स्कूल में बच्चे लगाते है झाड़ू !

नोएडा के सरकारी स्कूल में बच्चे लगाते है झाड़ू प्राथमिक विद्यालय में लगवाई जा रही बच्चों से झाड़ू झाड़ू लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल वायरल वीडियो का शिक्षा विभाग ने नहीं लिया संज्ञान खबर का पक्ष जाने के लिए BSA नहीं उठाते हैं फोन अब DM मेधा रूपम को लेना होगा संज्ञान बहलोलपुर चोटपुर कॉलोनी का प्राथमिक विद्यालय की घटना .

Tuesday, August 5, 2025

गाजियाबाद पुलिस के CCTV के आधार पर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Ghaziabad के ट्रॉनिका सिटी थाने में साजिद ने आप 1 साल के बेटे फारिस को एक युवक ने अगवा कर लिया, अपहरणकर्ता ने लड़के को एक महिला के घर छोड़ दिया पुलिस के #CCTV के आधार पर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। @ghaziabadpolice

ग्रेटरनोएडा चार मूर्ति से पर्थला चौक तक भीषण जाम!

ग्रेटरनोएडा चार मूर्ति से पर्थला चौक तक भीषण जाम, रोज की यही स्थिति नज़र आती है, चार मूर्ति से परर्थला तक की घंटों तक जाम में फंसने से जनता परेशान

Monday, August 4, 2025

ग्रेटरनोएडा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश!

ग्रेटरनोएडा :पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश, गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन ने नोएडा DM मेधा रूपम को दिया ज्ञापन, महाराष्ट्र के कोल्हापुर की तर्ज पर पश्चिमी यूपी में हाई कोर्ट बेंच स्थापना की मांग, पश्चिमी यूपी की आबादी 7 करोड़, 22 जिलों की जरूरतों को वर्षों से अनदेखा किया जा रहा, कोल्हापुर में सिर्फ 6 जिलों व 1.64 लाख आबादी के लिए चौथी हाईकोर्ट बेंच शुरू 18 अगस्त 2025 से, अध्यक्ष प्रमेन्द्र भाटी व भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद.

सावन के आखिरी सोमवार पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वैद्यनाथ महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया।

सावन के आखिरी सोमवार पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अशोक विहार स्थित वैद्यनाथ महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया।

Sunday, August 3, 2025

नोएडा सेक्टर-63 थाने और चौकी के सामने ही रेडी-पटरी वालों का कब्ज़ा।

प्रशासन की बड़ी लापरवाही! सेक्टर-63 थाने और चौकी के सामने ही रेडी-पटरी वालों का कब्ज़ा। कलेक्शन की वजह से कार्रवाई नहीं होती, नतीजा- रोज़ाना जाम और आम जनता परेशान। कब सुधरेगा सिस्टम?

Thursday, July 31, 2025

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की खुली पोल,जरा सी बारिश अंडरपास मे भर गया पानी !

#GreaterNoida प्राधिकरण की खुली पोल जरा सी बारिश ने गुलिस्तानपुर अंडरपास मे भर गया पानी वाहन चालक परेशान वाहन पानी के अंदर हो रहे बंद ट्रैफिक पुलिस कर्मी पानी में घुसकर जाम को खुलवाते हुए नजर आए.

ग़ाज़ियाबाद के ABES कालेज के बेसमेंट में चल रहे गर्ल्स हास्टल में भरा पानी!

#ग़ाज़ियाबाद के #ABES कालेज के बेसमेंट में चल रहे गर्ल्स हास्टल में भरा पानी। तीन मंजिला बेसमेंट में चल रहा था हास्टल। छात्राओं के डाक्यूमेंट भी पानी में हुए खराब। #पूर्व में #दिल्ली में हुई घटना के बाद भी बेसमेंट में चल रहे #कोचिंग और #होस्टल..

Wednesday, July 30, 2025

दिल्ली पुलिस की टीम ने ऑटोरिक्शा में यात्रियों का सामान चुराने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार !

दिल्ली पुलिस DCPCentralDelhi के IP Estate थाने की टीम ने ऑटोरिक्शा में यात्रियों का सामान चुराने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार अपराधी निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से यात्री बैठा कर बीच रस्ते से अपने साथियों को भी सवारी बनाकर बैठाते थे और भोले भाले यात्रियों के सामान में से कीमती सामान निकाल लेते थे तकरीबन ₹20 लाख मूल्य के गहने, ₹11000 नकद व अपराध के लिए इस्तेमाल 2 ऑटोरिक्शा बरामद

गौतमबुद्धनगर में किसानों के दो जगह आंदोलन के पड़ाव, ग्रेटर नोएडा में!

गौतमबुद्धनगर में किसानों के दो जगह आंदोलन के पड़ाव, ग्रेटर नोएडा में भाकियू की महापंचायत की तैयारी गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास अंडरपास में.

Tuesday, July 29, 2025

कुछ देर की बरसात के बाद कैसे जलमग्न हुई दिल्ली!

Delhi: कश्मीरी गेट के निकल्सन रोड का नजारा।ऑटो स्पेयर पार्ट्स की मार्केट में बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी।

गाजियाबाद फर्जी दूतावास मामले में आरोपी हर्षवर्धन की मिली 5 दिन की रिमांड!

गाजियाबाद : फर्जी दूतावास मामले में आरोपी हर्षवर्धन की मिली 5 दिन की रिमांड, CJM कोर्ट ने 29 जुलाई से 2 अगस्त तक रिमांड मंजूर की, रिमांड के दौरान STF करेगी हवाला नेटवर्क और अन्य अहम सवालों की जांच, हर्षवर्धन को जेल से कोर्ट में पेश किया गया.

Saturday, July 26, 2025

अगर कोई गाड़ी प्रदूषण कर रही है तो 5 साल में भी उसे बंद कर देना चाहिए: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

अगर कोई गाड़ी प्रदूषण कर रही है तो 5 साल में भी उसे बंद कर देना चाहिए। अगर गाड़ी प्रदूषण नहीं कर रही है तो उस पर कोई पाबंदी नहीं होनी चाहिए। सरकार ने अपना पक्ष कोर्ट में रखा है। मैं समझती हूं कि कोर्ट इसका संज्ञान लेगा: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता।

Delhi छावला में निर्माणधीन बिल्डिंग में सीवर साफ करने उतरे दो मजदूरों की मौत।

Delhi: छावला में निर्माणधीन बिल्डिंग में सीवर साफ करने उतरे दो मजदूरों की मौत। दोनों की मौत की वजह दम घुटना बताई जा रही है।

Friday, July 25, 2025

नोएडा के जिला अस्पताल में महिलाओं ने गार्ड को चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल

नोएडा के सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड ने एक्सरे डिपार्टमेंट के बाहर लाइन में लगी महिलाओं के साथ की बदतमीजी, महिलाओं ने गार्ड को चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल.

Wednesday, July 16, 2025

कांवड़ यात्रा के चलते यूपी के गाजियाबाद में 17 से 23 जुलाई तक सभी स्कूल बंद

गाजियाबाद प्रशासन ने 17 से 23 जुलाई तक निजी और सरकारी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है. कांवड़ यात्रा के मद्देनजर प्रशासन ने ये फैसला लिया है. दरअसल, मेरठ रोड की एक लेन को कांवड़ियों को लिए रिजर्व किया गया है. 24 जुलाई को स्कूल फिर से खुलेंगे. यह निर्णय 23 जुलाई को होने वाले जलाभिषेक को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.मेरठ और मुजफ्फरनगर में स्कूलों को बंद करने के आदेश हैं. इन स्कूलों की ओर से अभिभावकों को वॉट्सऐप पर मैसेज के माध्यम से स्कूल बंद होने के साथ ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होने की जानकारी दी है. शहर में शिव भक्तों के आने का सिलसिला जारी है. गाजियाबाद की सीमा से होकर बड़ी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार से जल लेकर विभिन्न राज्यों एवं जिलों के लिए जाते हैं. मेरठ रोड की एक साइड रिजर्व होने से बुधवार को स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बैरिकेड्स के नीचे से किसी तरह गुजर कर स्कूल पहुंच रहे. मंगलवार को मेरठ रोड एवं राजनगर एक्सटेंशन ओर से स्कूल आने जाने वाले बच्चों को काफी समस्या हुई. डीएम दीपक मीणा ने बताया कि ट्रैफिक डायवर्जन और बैरिकेड्स लगने से स्कूल जाने में बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें जाम से जूझना पड़ रहा है, इसको देखते हुए स्कूलों में छुट्टी करने के आदेश दिए गए हैं. . . कांवड़ रूट पर इस बार पुलिस ने प्रेशर पॉइंट चिह्नित किए हैं. राजचौपला, एएलटी चौराहा समेत 10 प्रेशर पॉइंट हैं. इन पर कांवड़ियों को भी परेशानी न हो और यातायात भी प्रभावित ने हो, इसके लिए इन यहां अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए डीएम दीपक मीणा और अडिशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया. डीएम ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा सर्वोपरि है. उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपस में बेहतर तालमेल बनाकर काम करने के निर्देश दिए. गाजियाबाद में 23 जुलाई तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश जारी हो गए हैं. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसके लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू की जाएंगी. इसके लिए स्कूलों द्वारा अभिभावकों को जानकारी दे दी गई है. मेरठ डीएम डॉ. वी.के. सिंह ने आदेश जारी किया है कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 16 से 23 जुलाई तक सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों—सरकारी, प्राइवेट, यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई में अवकाश रहेगा। यह फैसला यात्रा के दौरान संभावित तनाव और भीड़ को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. मुजफ्फरनगर ते जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 16 से 23 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई भी सरकारी या गैर सरकारी विद्यालय इन निर्देशों का उल्लंघन करते हुए खुला पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Friday, July 11, 2025

दिल्ली के सीलमपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ,7 लोग मलबे में दब गए!

दिल्ली के सीलमपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। ईदगाह जनता कॉलोनी में एक इमारत गिरने से 7 लोग मलबे में दब गए।

Wednesday, July 9, 2025

Monday, July 7, 2025

महरौली स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में आग से आधी से ज्यादा फाइलें खाक!

महरौली स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में आग से आधी से ज्यादा फाइलें खाक, AC सर्किट फाल्ट से भीषण आग, दमकल ने रोक लिया बड़ा नुकसान.

Sunday, July 6, 2025

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ला रेजीडेंशिया और मेफेयर सोसायटी के पास गाड़ियों की लंबी कतार।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ला रेजीडेंशिया और मेफेयर सोसायटी के पास गाड़ियों की लंबी कतार। स्कूल जाने वाले बच्चे जाम में फंसे। इस एरिया की रोड भी बदहाल और नालियों का नहीं हो निर्माण न होने से जलभराव की समस्या।

Saturday, July 5, 2025

शहरों में पनीर खाने वाले लोग ये वीडियो देखो नक़ली पनीर!

नोएडा दिल्ली जैसे शहरों में पनीर खाने वाले लोग ये वीडियो देखो कैसे नक़ली पनीर को कूड़े उठाने वाली गाड़ियो में फेका जा रहा है , नोएडा का खाद्य विभाग पूरे जिले में नकली पनीर ढूँढ रहा है देखिए जो आप पनीर खा रहे है उसकी स्थिति क्या है , यह अभियान पूरे साल चलना चाहिए ना की केवल कुछ दिनों तक .

Wednesday, July 2, 2025

राशन कार्ड ई-केवाईसी करना अब अनिवार्य हो गया है।

राशन कार्ड ई-केवाईसी करना अब अनिवार्य हो गया है। आप राशन कार्ड ई-केवाईसी घर बैठे मोबाइल के जरिए पूरा कर सकते हैं। इसके साथ ही घर बैठे ही ये पता कर सकते हैं कि राशन कार्ड का ई-केवाईसी पूरा हुआ या नहीं। पहले जानते हैं कि अगर किसी ने ई-केवाईसी पूरा कर लिया है और वे जानना चाहता है कि ई-केवाईसी सफलतापूर्वक पूरा हुआ या नहीं। तो नीचे दिए गए स्टेप्स से पता कर सकते हैं। स्टेप 1- सबसे पहले आपको इसके लिए प्ले स्टोर से मेरा केवाईसी ऐप डाउनलोड करना होगा। ये ऐप आपने पहले भी ई-केवाईसी पूरा करते वक्त किया होगा। स्टेप 2- ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको लोकेशन सेलेक्ट करना होगा। स्टेप 3- इसके बाद अपनी निजी जानकारी जैसे आधार नंबर, कैप्चा और ओटीपी दर्ज करें। स्टेप 4- फिर आपके सामने Ration Card e-KYC स्टेटस दिख जाएगा। केवाईसी अगर पूरा हो गया है, तो इसमें Y लिखा आएगा। अगर आपने अभी तक अपना राशन कार्ड ई-केवाईसी पूरा नहीं किया है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स से इसे पूरा किया जा सकता है।

गाजियाबाद एलिवेटेड रोड टक्कर के बाद कार पलटी।

गाजियाबाद: एलिवेटेड रोड पर भीषण सड़क हादसा, टक्कर के बाद कार पलटी।

Friday, June 27, 2025

गाजियाबाद साइबर सेल ने पॉलिसी रिन्यू करने के नाम पर ठगी करने वाले 7 शातिरो को गिरफ्तार किया है!

गाजियाबाद साइबर सेल ने पॉलिसी रिन्यू करने के नाम पर ठगी करने वाले 7 शातिरो को गिरफ्तार किया है, इस गैंग का मास्टरमाइंड अमन अग्रवाल और राहुल शर्मा है जो नोएडा के HAXR कंपनी में काम करते थे, वहीं से उन्होंने पॉलिसी होल्डर्स का डेटा चुराया था, बाद के वो लोगों को पॉलिसी रिन्यू करने के नाम पर लिंक भेज कर पेमेंट कराते थे, और फिर फर्जी पॉलिसी ईशू करते थे, ये गैंग 10 राज्यों में ग्राहकों को निशाना बना चुका है, पुलिस को 56 फेक रिसिप्ट मिली है 9 मामलों में केस रजिस्टर है, इन्होंने हाल ही में 4.5 करोड़ कमाए है जिनसे इन्होंने लग्जरी महेंद्र थार और XUV कार गाड़िया खरीदी है। इनके पास से 26 मोबाइल फोन और करीब 2 लाख कैश मिला है।

GDA के PAHAL एप की सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऑफिशियल लॉन्चिंग कर दी है!

GDA के PAHAL एप की सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऑफिशियल लॉन्चिंग कर दी है इस पहले 1 अप्रैल से ही इसका इस्तेमाल किया जा रहा था, ये एप सिंगल विंडो सिस्टम किन्तु वर्क करता है जहां एक ही जगह से जीडीए के आवंटी सारी सुविधाएं प्राप्त कर सकते है। इस एप के जरिए @gdagzb ने 154 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति 87 दिनों के भीतर की है।

Thursday, June 26, 2025

नोएडा सेक्टर 2 की SHAM PAINTS INDUSTRIES केमिकल में लगी आग!

NOIDA नोएडा सेक्टर 2 की SHAM PAINTS INDUSTRIES केमिकल में लगी आग! लगभग आग पर काबू पाया गया! आग की वजह स्पष्ट नहीं! PS PHASE 1

Thursday, June 19, 2025

गाजियाबाद पुलिस ईंट का जवाब पत्थर से देती है,तीन एनकाउंटर!

गाजियाबाद पुलिस ईंट का जवाब पत्थर से देती है, 8.15 लाख की लूट में तीन एनकाउंटर और 5 लुटेरों को गोली लगी है,करोबारी के कैशियर ने ही आंखों में मिर्ची डलवाकर लूटकांड को अंजाम दिलवाया था, जिन लड़कों को उसने इसके लिए हायर किया था सभी पकड़े गए है, पोस्टल और लूटे गए कैश से 5.30 लाख बरामद भी हो गए है।

Sunday, June 15, 2025

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आम्रपाली रिवरव्यू के निवासियों ने समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया।

#Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आम्रपाली रिवरव्यू के निवासियों ने पार्किंग, पार्क, ग्रीन एरिया, खराब कंस्ट्रक्शन क्वालिटी जैसी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। आरोप है कि प्रबंधन अनदेखी कर रहा।

Friday, June 13, 2025

Thursday, June 12, 2025

बहरामपुर अंडरपास बाईपास पर स्थानीय निवासियों ने लगाया लंबा जाम!

बहरामपुर अंडरपास बाईपास पर स्थानीय निवासियों ने लगाया लंबा जाम तीन दिन से बिजली नहीं आने की कर रहे थे शिकायत

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के समय एक व्यक्ति लाइव वीडियो बना रहा था !

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के समय एक व्यक्ति लाइव वीडियो बना रहा था 242 यात्री और चालक दल के सदस्य 169 भारतीय नागरिक हैं 53 ब्रिटिश नागरिक हैं 1 कनाडाई नागरिक 7 पुर्तगाली नागरिक हैं

Saturday, June 7, 2025

गाज़ियाबाद के पॉश इलाके राजनगर एक्सटेंशन में दिनदहाड़े गुंडागर्दी!

गाज़ियाबाद के पॉश इलाके राजनगर एक्सटेंशन में दिनदहाड़े गुंडागर्दी! अपनी रसोई रेस्टोरेंट में बदमाशों ने की खुलेआम तोड़फोड़, परिवार के सदस्य और छोटे बच्चे दहशत में। चश्मदीदों के मुताबिक, उपद्रवियों ने किसी फिल्मी सीन की तरह रेस्टोरेंट में हमला किया, जिससे लोग भयभीत हो गए। व्यापारियों की मांग है कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई हो, ताकि दोबारा कोई ऐसी घटना न हो। *यह शहर के लिए एक बड़ा सुरक्षा सवाल है!

Thursday, June 5, 2025

गाजियाबाद में क्राइम ब्रांच ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमानत दिलाने वाले गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है!

गाजियाबाद में क्राइम ब्रांच ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अब तक 700 से जायदा लोगों को जमानत दिलाने वाले गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जबकि 7 अभी भी फरार है। ये गैंग किसानों के खतौनी का प्रिंटआउट निकालकर उसपर अपनी फोटो और फर्जी आधार कार्ड बनाकर थाने के सत्यापन के लिए फर्जी मोहर बनाकर खेल किया करते थे, इनके रेत भी निर्धारित थे ये 7 हजार से 40 हजार तक लेकर 20 से 1 लाख तक की जमानत का जुगाड़ करते थे। 21 आधार कार्ड और 7 थानों की फर्जी मोहर बरामद हुई है।

Tuesday, June 3, 2025

नोएडा विवाद में एक युवक को थार सवार ने मारी टक्कर!

नोएडा: इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट को लेकर दो पक्षों में हमला। विवाद में मारपीट के बाद एक युवक को थार सवार ने मारी टक्कर, नाले में गिरा। नोएडा सेक्टर 24 थाने में केस दर्ज। सेक्टर 53 में हुई थी घटना। पुलिस कर रही है आरोपियों की तलाश।

Monday, June 2, 2025

रक्तदान गाइड जीवन बचाने में मदद कर सकती है!

रक्तदान गाइड: यह जानकारी सभी को पता होनी चाहिए इसलिए आप स्पष्ट रूप से इस वीडियो में देख सकते हैं कि कौन से रक्त समूह दूसरों को दान कर सकते हैं और कौन से दूसरों से प्राप्त कर सकते हैं। चाहे आप O-, AB+ या इनके बीच के हों, यह त्वरित मार्गदर्शिका जीवन बचाने में मदद कर सकती है!

Thursday, May 29, 2025

गाजियाबाद में गार्ड को कार ने मारी टक्कर!

#गाजियाबाद में गार्ड को कार ने मारी टक्कर, गेट से कार टकराने के बाद पीछे खड़ा गार्ड आया चपेट में, घायल गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया, कविनगर थाना क्षेत्र के स्कार्डी ग्रीन सोसाइटी की घटना।

Wednesday, May 28, 2025

हापुड़ में लॉरेंस विश्नोई गैंग के शार्प शूटर नवीन को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है।

#हापुड़ में uppstf और DelhiPolice की स्पेशल सेल के जॉइंट ऑपरेशन में लॉरेंस विश्नोई गैंग के शार्प शूटर नवीन को मुठभेड़ में ढेर के दिया गया है। ये हाशिम बाबा के साथ मिलकर हत्याओं को अंजाम देता था, इस पर दिल्ली के फर्श बाजार थाने में हत्या और मकोका का मामले में वांटेड था। नवीन पर 20 से ज्यादा हत्या, लूट, अपहरण और मकोका की धाराओं में केस दर्ज है।

Tuesday, May 27, 2025

हत्या में वांछित दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार !

थाना मसूरी पुलिस और स्वाट टीम देहात की बड़ी कामयाबी, हत्या में वांछित दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार.

Sunday, May 25, 2025

गाजियाबाद में पुलिस पर फायरिंग! सिपाही सौरभ कुमार शहीद |

गाजियाबाद में पुलिस पर फायरिंग! सिपाही सौरभ कुमार शहीद | मसूरी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने लूट के आरोपित कादिर को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस गोलीबारी में सिपाही सौरभ कुमार शहीद हो गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है और लगातार दबिश दे रही है।

Saturday, May 24, 2025

गाजियाबाद बीती रात बारिश के बाद इंद्रापुरम की सड़को पर जलभराव !

#Ghaziabad बीती रात बारिश के बाद इंद्रापुरम की सड़को पर जलभराव की वीडियो है, वीडियो शूट में स्वच्छता अभियान की थीम सॉन्ग सुनने लायक है, "स्वच्छता की लेकर घर घर जाएंगे और साथ सुथरी रौशनी में सब नहाएंगे..." #AMRUTCityGzb

गाजियाबाद में रात आई आंधी तूफान और बारिस से बड़ा हादसा हुआ है!

गाजियाबाद में रात आई आंधी तूफान और बारिस से बड़ा हादसा हुआ है, एसीपी अंकुरविहार के दफ्तर की छत गिरने से दफ्तर में मौजूद एसआई वीरेंद्र मिश्रा की मौत हो गई है। वो एसीपी के पेशकर थे। @Uppolice

गाजियाबाद पुलिस ने एनसीआर में सक्रिय लैपटॉप चोर गैंग के सदस्य को पकड़ा!

गाजियाबाद पुलिस ने एनसीआर में सक्रिय लैपटॉप चोर गैंग के सदस्य को पकड़ा ▶️ गैंग कार के शीशे केमिकल से तोड़कर लैपटॉप-मोबाइल चुराता था ▶️ 6 महीने में दिल्ली-NCR से 250 से ज्यादा लैपटॉप पटना भेजे ▶️ हर महीने 40 लैपटॉप की चोरी, वारदात छिपाने को कार के पास ऑटो खड़ा करते थे. #गाज़ियाबाद #इंदिरापुरम

Friday, May 23, 2025

ग्रेटर नोएडा वेस्ट शाहबेरी सड़क अब आम लोगों के लिए खोल दी गई है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट और गाजियाबाद को जोड़ने वाली शाहबेरी सड़क का चौड़ीकरण पूरा हो गया है। सड़क अब आम लोगों के लिए खोल दी गई है।

ग्रेटर नोएडा के वैदपुरा में अवैध अतिक्रमण पर चला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुल्डोजर!

ग्रेटर नोएडा के वैदपुरा में अवैध अतिक्रमण पर चला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुल्डोजर जेसीबी मशीनों के जरिए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर 20000 वर्ग मीटर जमीन को कराया गया कब्जा मुक्त। अनुमानित करोड़ों रुपए में कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की कीमत। @OfficialGNIDA

Thursday, May 22, 2025

नोएड़ा के सेक्टर 45 बीडीसी मार्किट में लगी भीषण आग!

#नोएड़ा के सेक्टर 45 बीडीसी मार्किट में लगी भीषण आग, यहां ई रिक्शा की बैटरी की चर्जिंग किया जाता था. आग लगते ही लोगों के बीच मची अफरा-तफरी, भाग बचाई जान, दमकल विभाग टीम ने मौके पर पहुँच कर आग काबू पाया, इस अग्नीकांड में किसी के घायल हताहत होने की सूचना नही #Noida

Wednesday, May 21, 2025

गाजियाबाद पुलिस की दिन की शुरुआत मुठभेड़ के साथ।

#गाजियाबाद पुलिस की दिन की शुरुआत मुठभेड़ के साथ। पुलिस पार्टी ने जब अपने सरकारी हथियारों से गोली चलाई तो वह गोली सीधा बदमाशों के पैरों में जा लगी इस मुठभेड़ में तीन में से दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है व एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

Tuesday, May 20, 2025

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति चौक पर GNIDA द्वारा अंडरपास निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति चौक पर ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए #GNIDA द्वारा अंडरपास निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देशन में यह कार्य समयबद्ध रूप से पूरा किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था और सुगम होगी।

Monday, May 19, 2025

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर की एक शानदार पहल

गाजियाबाद गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर की एक शानदार पहल — भीषण गर्मी में ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को राहत देने के लिए बांटे गए AC हेलमेट।

सरकारी नौकरी: गुजरात में इंजीनियर के लिए 994 पदों पर निकली भर्ती; एज लिमिट 33 साल, फीस 100 रुपए

गुजरात पंचायत सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने 900 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

सैलरी :

पांच साल तक कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर : 26,000 रुपए प्रतिमाह
पांच साल के बाद 25,500 – 81,100 रुपए प्रतिमाह
एज लिमिट :

न्यूनतम : 18 साल
अधिकतम : 33 साल
फीस :

जनरल : 100 रुपए
एससी, एसटी, एसईबीसी, पीडब्ल्यूडी, एक्स सर्विसमैन : नि:शुल्क
सिलेक्शन प्रोसेस :

रिटन एग्जाम के बेसिस पर

ऐसे करें आवेदन :

ऑफिशियल वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in पर जाएं।
अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
बेसिक डिटेल्स दर्ज करके लॉगिन क्रेडेंशियल जेनरेट करें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस भरकर फॉर्म जमा करें।
इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

नोएडा की शान है E RIKSHAW, बीच सड़क पर कहीं भी रोक लेते है अपनी शान बरकरार रखने के लिए!

नोएडा की शान है E RIKSHAW , बीच सड़क पर कहीं भी रोक लेते है अपनी शान बरकरार रखने के लिए दरअसल FORMULA 1 रेसिंग में इन्हें भेजना चाहिए क्योंकि इनके जैसे कट कोई और मार पाए , नोएडा में बस 2000 हजार से अधिक E RIKSHAW बिना रजिस्ट्रेशन और नियम के बिना घूम रही है सड़कों पर #Noida

Saturday, May 17, 2025

Friday, May 16, 2025

मुठभेड़ के बाद झपटमार गिरफ्तार!

गाजियाबाद:मुठभेड़ के बाद झपटमार गिरफ्तार! वेव सिटी पुलिस ने बमहेटा गाँव के पास हुई मुठभेड़ में कुख्यात झपटमार प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया। सहायक पुलिस आयुक्त प्रियाश्री पाल ने इस कार्रवाई की पुष्टि की।

Thursday, May 15, 2025

सड़क पार करते समय जल्दबाज़ी नहीं, समझदारी दिखाएं!

🚶‍♂️ सड़क पार करते समय जल्दबाज़ी नहीं, समझदारी दिखाएं! 👁 दोनों तरफ देखकर पार करें 📱मोबाइल, ईयरफोन का इस्तेमाल न करें 🏁 सड़क पार करने के लिए ज़ेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करें

Wednesday, May 14, 2025

यातायात अपडेट समय 09:45 सिकंदरपुर कट से गाजियाबाद आने वाले रोड पर एक ट्रक खराब हो गया है!

🚦🚦यातायात अपडेट 🚦🚦 समय:- 09:45 सिकंदरपुर कट से गाजियाबाद आने वाले रोड पर एक ट्रक खराब हो गया है। जिससे यातायात का दबाव है यातायात पुलिस गाजियाबाद मौके पर मौजूद है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। असुविधा से बचने के लिए कृपया वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।

Sunday, May 11, 2025

गाजियाबाद मोहन नगर के मैट्रस शोरूम में लगी आग

🚨 मोहन नगर के मैट्रस शोरूम में लगी आग 🚨 बीती रात, मोहननगर गाज़ियाबाद स्थित एक सोफ़े व गद्दे के शोरूम में आग लग गई। अग्निशमन दल ने तुरंत मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पा लिया।

Saturday, May 10, 2025

गाजियाबाद पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मारकर लंगड़ा कर दिया,लूट के दर्जनों मुकदमे है!

#Ghaziabad पहली और दूसरी वीडियो में 20 दिन का अंतर है, 20 दिन पहले नसीमुद्दीन ने दिल्ली में सरेआम युवक को तमंचे के बल पर लूटा था उसकी सीसीटीवी भी वायरल हुई थी, बाती रात #ghaziabadpolice ने उसे एनकाउंटर में गोली मारकर लंगड़ा कर दिया, इस पर लूट के दर्जनों मुकदमे है। एनकाउंटर इंदिरापुरम इलाके में हुआ है।

गाज़ियाबाद पुलिस और कुख्यात झपटमार सागर अली के बीच मुठभेड़ हुई!

गाज़ियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के पास पुलिस और कुख्यात झपटमार सागर अली के बीच मुठभेड़ हुई। झपटमारी के कई मामलों में वांछित अपराधी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद किया। यह गिरफ्तारी इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है ---------- #Ghaziabad #CrimeNews #Encounter #HindonAirport #Snatcher #SagarAli #PoliceAction #Arrested #Security #Justice @ghaziabadpolice @Uppolice

Thursday, May 8, 2025

GREATER NOIDA NH91 पर भीषण सड़क हादसा!

GREATER NOIDA NH91 पर भीषण सड़क हादसा.. तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी जोरदार टक्कर, कार में फसे तीन लोगो, पुलिस व स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से पार्ट्स को काट काट कर निकाला बाहर,कड़ी मशक्कत के बाद निकाल कर अस्पताल में कराया भर्ती, कई की हालत गंभीर, हाईवे पर लगा जाम दादरी थाना क्षेत्र का मामला। @Uppolice @noidapolice #Noida

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात करने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल दिल्ली सचिवालय पहुंचे।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात करने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल दिल्ली सचिवालय पहुंचे।

Wednesday, May 7, 2025

नोएडा बोटेनिकल गार्डन में नोएडा पुलिस और मेट्रो की सुरक्षा में लगे CISF के साथ मॉकड्रिल!

नोएडा #बोटेनिकल गार्डन में नोएडा पुलिस और मेट्रो की सुरक्षा में लगे #CISF के साथ मॉकड्रिल मॉकड्रिल के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों से निपटने के लिए डॉग एवं बॉम्ब स्क्वॉड द्वारा किया गया आभास यात्रियों में भय का माहौल न बने इसके लिए लगातार स्पीकर से की जा रही अपील #mokdrill #Noida

Tuesday, May 6, 2025

सुनो गौर से दुनियां वालों, बुरी नज़र न हम पे डालो। जय हिंद की सेना,,,🇮🇳

सुनो गौर से दुनियां वालों, बुरी नज़र न हम पे डालो। जय हिंद की सेना,,,🇮🇳

भारत ने पहलगाम का बदला लिया!

भारत ने पहलगाम का बदला लिया पाकिस्तान में 9 जगहों पर भारत की एयर स्ट्राइक, पहलगाम हमले के जवाब में 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया । जय हिन्द जय भारत,🇮🇳🇮🇳

सभी नागरिकों और विद्यार्थियों से अपील 7 मई!

सभी नागरिकों और विद्यार्थियों से अपील गृह मंत्रालय (MHA) ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि वे 7 मई को नागरिक सुरक्षा की तैयारियों और प्रभावशीलता की जांच के लिए मॉक ड्रिल आयोजित करें। ड्रिल के प्रमुख घटक होंगे: • एयर रेड चेतावनी सायरन को सक्रिय करना • नागरिकों और छात्रों को आपात स्थितियों में आत्म-सुरक्षा का प्रशिक्षण • ब्लैकआउट (बत्ती बंद) उपायों को लागू करना • महत्वपूर्ण संरचनाओं को छलावरण द्वारा छिपाना • निकासी योजनाओं का अद्यतन और अभ्यास आपकी भागीदारी से फर्क पड़ेगा। ये ड्रिल केवल औपचारिकताएं नहीं हैं, बल्कि समुदायों को जागरूक, संगठित और सुरक्षित रहने का अभ्यास करने का अवसर हैं। भारत के 244 जिलों में ये अभ्यास किए जाएंगे। आइए, एकजुट होकर हिस्सा लें। #MockDrills #CivilDefence #SafetyFirst

Monday, May 5, 2025

गाज़ियाबाद में यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई,50 ठेले वालों के चालान कटे!

गाज़ियाबाद में यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 ठेले वालों के चालान कटे! 🚦 आगे भी होगी कार्रवाई, यातायात व्यवस्था में बाधा पहुंचाने वालों पर होगा शिकंजा!

7 मई को हवाई हमले से बचने की ड्रिल करवाई जा रही है ताकि हम सुरक्षित रहें और मानसिक रूप से तैयार हों,घबराएं नहीं।

🇮🇳 7 मई को हवाई हमले से बचने की ड्रिल करवाई जा रही है ताकि हम सुरक्षित रहें और मानसिक रूप से तैयार हों।

• घबराएं नहीं। बच्चों को अवश्य जागरूक करें। 

• हवाई हमले से बचाव की चेकलिस्ट मोबाइल में सेव करके रखें।

♦️ अलर्ट और सतर्कता
✔ एयर रैड सायरन की आवाज़ पहचानें
✔ मोबाइल या रेडियो पर सरकारी अलर्ट सुनें
✔ अफवाहों पर विश्वास न करें, केवल आधिकारिक सूचना पर ध्यान दें।

♦️ सुरक्षित स्थान (शरणस्थल)
✔ निकटतम बंकर या शरणस्थल की जानकारी रखें
 ✔ अपने घर में मजबूत, बिना खिड़की वाला कमरा तैयार रखें
✔ शरणस्थल तक जल्दी पहुँचने का रास्ता पहले से तय करें

♦️ जरूरी वस्तुएँ तैयार रखें
✔ पीने का पानी (कम से कम 3 दिन का)
✔ सूखा भोजन (बिस्किट, ड्राई फ्रूट्स आदि)
✔ प्राथमिक चिकित्सा किट
✔ टॉर्च और एक्स्ट्रा सेल 
✔ पोर्टेबल रेडियो
✔ जरूरी दस्तावेज़ (ID, मेडिकल रिपोर्ट, बैंक डिटेल्स)
✔ मोबाइल चार्जर / पावर बैंक

♦️ अंधेरा और सुरक्षा
✔ रात में सभी लाइटें बंद रखें (ब्लैकआउट)
✔ खिड़कियों पर मोटे पर्दे, काले कागज़ या ब्लाइंड लगाएँ
✔ शीशे से दूर रहें, ज़मीन पर लेट जाएँ

♦️ अभ्यास और तैयारी
✔ परिवार के साथ हवाई हमले की ड्रिल करें
✔ बच्चों को सुरक्षित स्थान और प्रक्रिया सिखाएँ
✔ पड़ोसियों के साथ आपसी सहयोग सुनिश्चित करें

♦️ हमले के बाद क्या करें
✔ बाहर तभी निकलें जब सरकारी निर्देश मिले
✔ घायल हों तो प्राथमिक उपचार करें
✔ संदिग्ध वस्तु या बम दिखे तो छुए नहीं — पुलिस को सूचित करें।

🇮🇳धन्यवाद।🙏

Saturday, May 3, 2025

नोएडा स्टेडियम में वन नेशन वन इलेक्शन के समर्थन में मैराथन !

नोएडा स्टेडियम में वन नेशन वन इलेक्शन के समर्थन में मैराथन , मुख्य अतिथि रूप में पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, शिवराज सिंह चौहान ने झंडी दिखाकर दौड़प्रतियोगिता को किया रवाना , मैराथन में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल भी हुए शामिल , शिवराज ने कहा, "वन नेशन वन इलेक्शन के समर्थन में नोएडा निवासी एकत्रित" , नोएडा की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब, हजारों लोग दौड़ में शामिल.

Thursday, May 1, 2025

दिल्ली एनसीआर में तूफान के बाद बदला मौसम झमाझम शुरू हुई बरसात गर्मी से लोगों को मिली राहत

दिल्ली एनसीआर में तूफान के बाद बदला मौसम झमाझम शुरू हुई बरसात गर्मी से लोगों को मिली राहत

ATM से कैश, ट्रेन टिकट...आज से बदल गए नियम! आपकी जेब पर असर?

आज से बदल गए नियम! आपकी जेब पर असर? हर महीने की पहली तारीख लाती है नए बदलाव! मई की पहली तारीख से लागू हुए ATM चार्ज, रेलवे टिकट और कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव, जो सीधे आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं! जानिए पूरी डिटेल और समझिए कैसे ये नियम आपकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी को प्रभावित करेंगे!

Tuesday, April 29, 2025

गाजियाबाद पुलिस के रोकने पर उसने तमंचे से फायरिंग की

गाजियाबाद: वेव सिटी पुलिस ने सुबह करीब 5 बजे चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की। पुलिस के रोकने पर उसने तमंचे से फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। पूछताछ में उसका नाम बिलाल पता चला, जो डासना का रहने वाला है और दिल्ली-एनसीआर में 2 दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। घायल अपराधी को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया, आगे की जांच जारी है

इसलिए तुम्हारी याद हमेशा आती रहेगी गुरु!


शाहरुख खान जब सम्राट अशोक बने थे, तो भी पर्दे पर शाहरुख खान ही दिख रहे थे, अशोक नहीं। फिर डॉन में ऐसा लगा कि उन्हीं एक्सप्रेशन के साथ अशोक कपड़े बदलकर डॉन बन गया है। दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, राजू बन गया जेंटलमैन, कुछ कुछ होता है, कभी हां कभी ना, कभी खुशी कभी गम, मैं हूं ना... हर मूवी में शाहरुख एक ही एक्सप्रेशन और डायलॉग डिलीवरी देता रहे।

सलमान तो खैर एक्टिंग के नाम पर ऐसा काला धब्बा है कि उसकी किसी फिल्म में निभाए गए किरदार का नाम याद ही नहीं रहता, हर किरदार में सल्लू भाई रहते हैं बाकी फिल्म में उस किरदार की कोई आइडेंटिटी नहीं रहती। ट्यूबलाइट में भी भाई उतने ही बचकाने थे जितने दबंग में, और दबंग में भी भाई का उतना ही जलवा था जितना वांटेड में।

आमिर भी एक्टिंग के नाम पर अपने ही बुने कोकून से बाहर नहीं आ पाते, पीके में उनके वही हाव भाव थे जो रंग दे बसंती में थे, और रंग दे बसंती में भी वो वैसे ही थे जैसा वो अंदाज़ अपना अपना में थे।

अक्षय भी हर मूवी में सिर्फ अक्षय कुमार है। यहां तक कि एक्टिंग के नाम पर मशहूर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी हर फिल्म में एक जैसे ही चरसी टाइप एक्सप्रेशन लिए रहता है चाहे वो गैंग्स ऑफ वासेपुर हो, बाबूमोशाय बंदुकबाज हो या सैक्रेड गेम्स हो। उसका बोलने का लहजा भी एक ही रहता है चाहे वो शुद्ध मराठी गणेश गायतोंडे बना हो या धुर झारखंडी फैजल खान या उर्दू नफीस मंटो।

पर इरफान.... इरफान ऐसा कलाकार हैं जिनकी पर्दे पर कोई आइडेंटिटी नहीं। वो हासिल में सिर्फ रणविजय थे, उसमें इरफान का कोई अंश नहीं था। इरफान को आप पान सिंह तोमर में भी ढूंढ़ते रह जाएंगे पर आपको वो नहीं मिलेगा, आपको सिर्फ डाकू पान सिंह तोमर दिखेगा। यही था इरफान, पर्दे पर सिर्फ उसका किरदार जिंदा रहता था और इरफान खुद को उस किरदार के सामने ख़तम कर देता था। इस हद तक कि पर्दे पर इरफान की खुद की कोई हैसियत नहीं होती थी पर जिस किरदार को वो जी लेते थे वो किरदार अमर हो जाता था। आप वली खान को लंचबॉक्स के साजन फर्नांडिस के सामने खड़ा कर देंगे तो दोनों एक दूसरे को नहीं पहचान पाएंगे। ये साली ज़िन्दगी का अरुण कभी बिल्लू से बाल नहीं कटवाएगा। रोग का इस्पेक्टर उदय राठौर कभी नहीं समझ पाएगा कि हिंदी मीडियम का राज बत्रा इतना जिंदादिल कैसे है। करीब करीब सिंगल का खुशमिजाज योगी कितना भी कोशिश कर ले पर ब्लैकमेल के अंतर्मुखी देव कौशल में कॉन्फिडेंस पैदा नहीं कर पाएगा। 

जहां तथाकथित सुपरस्टार्स एक्टिंग के नाम पर सिर्फ अपना ही कैरीकेचर निभाते रहते हैं वहीं इरफान, के के मेनन, मनोज बाजपेई, पंकज कपूर ये सब सुपरस्टार नहीं हैं, बल्कि उम्दा कलाकार हैं। ये सुपरस्टार बन भी नहीं सकते क्योंकि इनके अंदर का कलाकार हर फिल्म में इनको ख़तम कर देता है इनके किरदारों को ज़िंदा करने के लिए! ये अपने किरदारों को अपने पसीने से सींचते हैं, इसलिए फिल्मों में इनकी खुद की कोई पहचान नहीं होती।

इरफान तुम बहुत याद आते हो। जब भी पर्दे पर किसी अच्छी स्क्रिप्ट के साथ किसी स्टार की घटिया एक्टिंग को देखूंगा तुम याद आओगे। जब भी नवाज़ुद्दीन को एक ही लहजे में दो अलग बोली बोलने वाले किरदारों को निभाते देखूंगा तुम याद आओगे। जब भी कोई आमिर खान को एक्टिंग में मिस्टर परफेक्शनिस्ट बोलेगा तुम याद आओगे। जब भी कबीर सिंह में शाहिद की एक्टिंग की तारीफ किसी के मुंह से सुनूंगा और खोजने की कोशिश करूंगा कि हैदर और कबीर सिंह में शाहिद के एक्सप्रेशन और डायलॉग डिलीवरी में क्या अंतर था तब तुम फिर याद आओगे। यूं कि तुम होते तो कैसे करते, कैसे बोलते, कैसे निभाते... इसलिए तुम्हारी याद हमेशा आती रहेगी गुरु!

Monday, April 28, 2025

गाजियाबाद के आरडीसी के आदित्य बिल्डिंग आग!

गाजियाबाद के आरडीसी के आदित्य बिल्डिंग आग लगे के बाद रस्ता न होने के कारण कुछ लोग खिड़की पर निकलकर लटकते नजर आए इस दौरान लोग खिड़कियों और छज्जों पर खड़े नजर आए, आग को घंटों की मशक्कत के बाद लोगों को रेस्क्यू कराया गया है। आग लगने के बाद कमर्शियल बिल्डिंग्स का क्या हालात है ये किसी से छिपे नहीं है। फायर सेफ्टी के दावे हवाई साबित हुए है।

Sunday, April 27, 2025

लोनी की बैटरी फैक्टरी में भड़की आग,सिलिंडर धमाकों से दहशत|

लोनी की बैटरी फैक्टरी में भड़की आग | सिलिंडर धमाकों से दहशत | दमकल की टीम ने बचाया, लोनी के औद्योगिक क्षेत्र में बीते 27 अप्रैल की शाम एक बैटरी फैक्टरी में अचानक आग भड़क उठी। समय था 5:35, जगह थी साइट दो, और फैक्टरी का नाम हैक्सा कॉल टेक्नोलॉजी। यह आग केवल इमारत की दीवारों तक सीमित नहीं रही, बल्कि भीतर रखे एलपीजी सिलिंडरों को भी अपने चपेट में ले लिया, जो एक-एक कर फटते गए। तीन दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं, और फायर टेंडर की मदद से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन सवाल वही उठता है—क्या फैक्ट्री सुरक्षा मानकों का पालन कर रही थी? क्या यह हादसा टल सकता था? इस आग की लपटों में जलती इमारतें, धुएं में घिरा आसमान, और सिलिंडरों के धमाके… सब कुछ हमें याद दिला रहा है कि सुरक्षा व्यवस्थाओं की अनदेखी हमें हर बार ऐसे ही झकझोरती है।

Saturday, April 26, 2025

नोएडा बड़ा हादसा, कंपनी में दो बॉयलर फटे!

नोएडा के बड़ा हादसा, कंपनी में दो बॉयलर फटे, स्टीम बॉयलर फटने से 7 लोग घायल, सभी को निजी अस्पताल भेजा गया, प्रेस करने वाले दो स्टीम बॉयलर फटे, थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में विंडसर कंपनी में हुई घटना.

Friday, April 25, 2025

ये लापरवाही नहीं, हादसों को खुला न्योता है !

NH-9,ज़िला गाज़ियाबाद के बामेटा गाँव के सामने अंडरपास में नाला ओवरफ्लो होने से गंदा पानी भर गया है कि गाड़ियाँ बंद हो रही हैं।ये लापरवाही नहीं, हादसों को खुला न्योता है कृप्या संज्ञान में ले.

आज गाजियाबाद के सभी बाजार रहेंगे बंद!

आज गाजियाबाद के सभी बाजार रहेंगे बंद 🔸 पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बाजार बंद 🔸 व्यापार मंडल ने बैठक के बाद की घोषणा 🔸 क्या आप बाजार बंद के समर्थक हैं? अपनी राय कमेंट्स में बताएं

Thursday, April 24, 2025

ग्रेटर नोएडा के एम.बी.ए पब्लिक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।

ग्रेटर नोएडा के एम.बी.ए पब्लिक स्कूल ग्राम सलेमपुर की स्कूल वैन जिसमें नौ बच्चे और दो अध्यापक सवार थे, स्कूल जाते समय ग्राम बागपुर के पास अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। सभी बच्चो को रेस्क्यूरे, और प्राथमिक उपचार दिलवाया गया किसी को गंभीर चोट नहीं है. सभी सुरक्षित है

Wednesday, April 23, 2025

पत्नियों के सामने कोई उनका सिंदूर उजाड़े ये हम स्वीकार नहीं कर सकते:यह कतई स्वीकार नहीं है:योगी आदित्यानाथ

मुख्यमंत्री योगी के शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्नियों के सामने कोई उनका सिंदूर उजाडे़ ये हम स्वीकार नहीं कर सकते. किसी भी सभ्य समाज में ऐसा नहीं होता खासतौर पर भारत के अंदर तो यह कतई स्वीकार नहीं है.

CCS की बैठक में पीएम मोदी ने कई बड़े और कड़े फ़ैसले लिए हैं..

CCS की बैठक में पीएम मोदी ने कई बड़े और कड़े फ़ैसले लिए हैं.. पाकिस्तान पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं.. पाकिस्तान के साथ अटारी बॉर्डर बंद कर दिया गया है... सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया गया है... सभी पाकिस्तानियों का वीज़ा रद्द करने का फ़ैसला किया गया .

Tuesday, April 22, 2025

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का Live वीडियो...

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का Live वीडियो...

गुरुग्राम भौंडसी के अरावली एरिया में आज दोपहर लगी आग!

गुरुग्राम:भौंडसी के अरावली एरिया में आज दोपहर लगी आग, 100 से अधिक पेड़ जले, फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर काबू पाने में जुटी, लंबे एरिया में बताई जा रही है आग⁦।

Sunday, April 20, 2025

दिल्ली के लॉरेंस रोड स्थित एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग।

दिल्ली के लॉरेंस रोड स्थित एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग। फायर ब्रिगेड की 14 गाडियां आग पर काबू पाने पहुंची। फिलहाल किसी के चपेट में आने की सूचना नहीं।

गौर सिटी सोसायटी ग्रेटर नोएडा के सामने फर्नीचर की दुकान पर लगी आग

गौर सिटी सोसायटी ग्रेटर नोएडा के सामने फर्नीचर की दुकान पर लगी आग

Saturday, April 19, 2025

अब नहीं चाहती की आक्रांता मुगल के किसी वंशज की तस्वीर स्टेशन पर लगे। सुन लीजिए

#गाजियाबाद स्टेशन पर पेंटिंग 2016 में दिशा फाउंडेशन की ओर से पेंट की गई थी जिसे उदिता त्यागी ने पेंट कराया था उनके मुताबिक ये पेंटिंग बहादुर शाह जफर की ही थी क्योंकि उस वक्त पूरे स्टेशन की पेंटिंग थीम 1857 की क्रांति की थी। जिसमें बहादुर शाह जफर का अहम रोल था। हालांकि अब वो यति नरसिंहानंद जी के साथ जुड़ी तो उनकी विचारधारा में परिवर्तन हुआ है वो अब नहीं चाहती की आक्रांता मुगल के किसी वंशज की तस्वीर स्टेशन पर लगे। सुन लीजिए

Friday, April 18, 2025

शाहबेरी में अवैध अतिक्रमण पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का चला बुलडोजर

ग्रेटर नोएडा: शाहबेरी में अवैध अतिक्रमण पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का चला बुलडोजर, सड़क का चौड़ीकरण के दौरान अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन अपनी कर रहा है कार्रवाई, अवैध अतिक्रमण हटने से शाहबेरी की जनता को जाम से मिलेगी राहत.

Thursday, April 17, 2025

दिल्ली 17 साल के लड़के की हत्या के विरोध में स्थानीय लोग का प्रोटेस्ट!

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 साल के लड़के की हत्या के विरोध में स्थानीय लोग प्रोटेस्ट कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच जारी है।

Friday, April 11, 2025

देशवासियों को हनुमान जयंती की ढेरों शुभकामनाएं।

देशवासियों को हनुमान जयंती की ढेरों शुभकामनाएं। संकटमोचन की कृपा से आप सभी का जीवन सदैव स्वस्थ, सुखी और संपन्न रहे, यही कामना है।

Monday, April 7, 2025

Sunday, April 6, 2025

जंगल पर छाया इंसान का आतंक!

अख़बार ने लिखा ✍️✍️ शहरों पर छाया बंदरो का आतंक!" उस अख़बार ने ये कभी नहीं लिखा!" जंगल पर छाया इंसान का आतंक!"

Thursday, April 3, 2025

कनावनी कट से लेकर नोएडा सेक्टर 62 तक एनएच 9 पर रोज़ाना की तरह बदहाल व्यवस्था है!

कनावनी कट से लेकर नोएडा सेक्टर 62 तक एनएच 9 पर रोज़ाना की तरह बदहाल व्यवस्था है. बसों और भारी वाहनों का कोई लेन नहीं और कोई व्यवस्थित करने के लिए नहीं, रोज़ाना है.

Tuesday, April 1, 2025

गाजियाबाद मोदीनगर में केमिकल के गोदाम में लगी भीषण आग

गाजियाबाद:मोदीनगर में दिल्ली मेरठ मार्ग पर मेट्रो स्टेशन के समीप केमिकल के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल विभाग के कई गाड़ी मौके पर मौजूद, कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाने का किया जा रहा है प्रयास लाखों रुपये के नुकसान की जताई जा रही आशंका.

नोएडा के सेक्टर 18 स्थित बिल्डिंग में लगी आग!

नोएडा के सेक्टर 18 स्थित बिल्डिंग में लगी आग! लोग अपनी जान बचाने के लिए रस्सी के सहारे बाहर निकलते नजर आए।

Sunday, March 30, 2025

अब हर दोपहिया वाहन के साथ दो ISI सर्टिफाइट हेलमेट देना अनिवार्य होगा।

भारत में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के इरादे से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि अब हर दोपहिया वाहन के साथ दो ISI सर्टिफाइट हेलमेट देना अनिवार्य होगा।

भारत में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े बेहद चिंताजनक हैं। हर साल 4,80,000 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इसमें करीब 1,88,000 से अधिक लोगों की जान जाती है। इनमें से 66% मृतक 18 से 45 वर्ष की आयु के होते हैं। खासकर दोपहिया वाहनों से जुड़े हादसों में हर साल 69,000 से अधिक लोग मारे जाते हैं, जिनमें से 50% मौतें हेलमेट न पहनने के कारण होती हैं।

Saturday, March 29, 2025

ईद का मौक़ा हो और पाकिस्तान के चांद नवाब भाई जान की याद न आए ऐसा कैसे हो सकता है…

ईद का मौक़ा हो और पाकिस्तान के चांद नवाब भाई जान की याद न आए ऐसा कैसे हो सकता है… आख़िर इनकी ये कालजयी रिपोर्टिंग ईद के मौक़े पर उनको भी ट्रेन पकड़ने को बेताब करती है जो किसी वजह से घर जाने से रह जाते हैं…

*नव वर्ष और चैत्र नवरात्रि की बधाई और ढेरों शुभकामनाएं*

*नव वर्ष और चैत्र नवरात्रि की बधाई और ढेरों शुभकामनाएं*

Wednesday, March 26, 2025

गाजियाबाद घर से खाना खाकर वॉक करने के लिए निकले हमलावरों ने गोली मार दी!

गाजियाबाद का भोजपुर इलाके में घर से खाना खाकर वॉक करने के लिए निकले विजेंद्र शर्मा और बुके परिवार को हमलावरों ने घेर लिया विजेंद्र को गोली मार दी और बहन और पत्नी को विरोध करने पर सिर में बट मारकर घायल कर दिया, हमलावरों ने 25 लाख की सुपारी लेकर हत्याकांड को अंजाम देने आए थे, घटना के वक्त बदमाशों ने परिवार का फोटो भेजकर वेरिफाई भी करवाया था, पुलिस कई घंटे बीत जमाने बाद भी इस मामले में खामोश बैठी है अब तक कोई भी अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

कार में आग लगी गौर सिटी चार मूर्ति के पास

कार में आग लगी सही समय पर उतरे किसी की जान मन की हानि नहीं हुई गौर सिटी चार मूर्ति के पास ग्रेटर नोएडा.

Saturday, March 22, 2025

Thursday, March 13, 2025

आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं ।

भर पिचकारी तू रंग उड़ई दे । मुंह पे गुलाल तू लाल लगाई दे । आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं ।

Tuesday, March 11, 2025

Monday, February 24, 2025

पूल के पानी को संगम मानकर डुबकी लगा रहे हैं।

नोएडा की ATS सोसाइटी के कुछ लोग महाकुंभ आए। यहां से संगम का जल ले गए। उस जल को सोसाइटी के स्विमिंग पूल में डाल दिया। अब सोसाइटी के लोग पूजा–अर्चना कर रहे हैं। पूल के पानी को संगम मानकर डुबकी भी लगा रहे हैं।

Sunday, February 16, 2025

दिल्ली-NCR में भूकंप के बाद पीएम मोदी का पोस्ट

दिल्ली-NCR में भूकंप के बाद पीएम मोदी का पोस्ट - 'लोग सावधान रहें, संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहें'

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़, वीडियो देख सहम जाएंगे आप!

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़, वीडियो देख सहम जाएंगे आप!

Saturday, February 15, 2025

नोएडा प्लास्टिक के दाने से रैपर बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग

नोएडा : प्लास्टिक के दाने से रैपर बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, आग लगने से आसपास मचा हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, दमकल कर्मियों की टीम ने 15 गाड़ियों के माध्यम से आग पर पाया काबू, घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं, आग लगने से कंपनी में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ राख, नोएडा के फेस 2 थाना क्षेत्र के पाली प्लास्टर नामक कंपनी में लगी थी आग.

Friday, February 14, 2025

गाजियाबाद कमिश्नरेट में बदमाशों ने 6 घंटे के भीतर लूट की दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया!

गाजियाबाद कमिश्नरेट में बदमाशों ने 6 घंटे के भीतर लूट की दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है, पेट्रोल पंपकर्मी से साढ़े 10 लाख की लूट और शाम ढलते ही मुरादनगर कस्बे में मुनीम को गोली मारकर 8 लाख की लूट बताती है कि शाम को पुलिस का ध्यान शराबियों को पकड़ने पर ज्यादा बदमाशों पर कम है।

Saturday, February 8, 2025

बीजेपी का दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद,प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा!

बीजेपी का दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद,प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने जो दिल खोल कर भाजपा को प्यार दिया है, उसे भाजपा, दिल्ली में विकास के रूप में चुकाएगी। यह मोदी की गारंटी है घोटालों की जांच की जाएगी।

हम जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करते हैं : अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, "हम जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। मैं BJP को इस जीत के लिए बधाई देता हूं।

जंगपुरा में मनीष सिसोदिया 650 वोट से चुनाव हारे। काउंटिंग सेंटर छोड़कर निकले।

दिल्लीवालों ने 12 साल तक आम आदमी पार्टी और मुझे @ArvindKejriwal जी के नेतृत्व में काम करने का मौका दिया। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं राजनीति में आऊंगा तथा विधायक और मंत्री के रूप में आपकी सेवा करूँगा। दिल्लीवालों ने हमें मौक़ा दिया और मैंने दिल्ली के बच्चों और शिक्षा के लिए काम किया। जनता के आदेश को स्वीकारते हुए आगे बढ़ूँगा और शिक्षा के लिए आजीवन काम करता रहूंगा।

Friday, February 7, 2025

गौतमबुद्ध नगर पुलिस जल्द शुरू करेगी अपराजिता स्कीम!

गौतमबुद्ध नगर पुलिस जल्द शुरू करेगी " अपराजिता स्कीम" क्या है यह योजना बता रही हैं पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह

Tuesday, February 4, 2025

93 साल की बुजुर्ग महिला कैलाश साहनी ने सुबह 7 बजे वोट किया!

DelhiElection2025 
93 साल की बुजुर्ग महिला कैलाश साहनी ने सुबह 7 बजे वोट किया, दिल्ली जागो और इस लोकतंत्र के पर्व में भाग लो।

Sunday, February 2, 2025

ग्रेनो वेस्ट में चारमूर्ति गोलचक्कर के पास फुटओवर ब्रिज का स्ट्रक्चर तैयार।

ग्रेनो वेस्ट में चारमूर्ति गोलचक्कर के पास फुटओवर ब्रिज का स्ट्रक्चर तैयार। जल्दी ही जनता के लिए चालू होने की उम्मीद।

Wednesday, January 29, 2025

एक्सप्रेस वे पर 50 से अधिक गाड़िया आपस में टकराई!

Ghaziabad में आज सुबह सड़क पर अचानक आए कोहरे के कारण 2 एक्सप्रेस वे पर 50 से अधिक गाड़िया आपस में टकराई, जिसमें 5 लोग घायल हुए है, ये हादसे ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर हुई है। हाइवे से वाहनों को हत्या गया है घायलों का इलाज अस्पताल में।चल रहा है। घटना मुरादनगर और भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई है।

Tuesday, January 28, 2025

राजेंद्र नगर से भाजपा विधानसभा प्रत्याशी उमंग बजाज के समर्थन में योगी आदित्यनाथ जी!

राजेंद्र नगर से भाजपा विधानसभा प्रत्याशी उमंग बजाज के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की विशाल जनसभा करी।

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग!

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग, कंपनी के स्टाफ को लेने जा रही थी बस, समय रहते ड्राइवर और कंडक्टर कूदे।