Tuesday, September 15, 2020

कोरोना संकट के चलते,भूख से घोड़ियों की मौत

 कोरोना संकट के चलते,भूख से घोड़ियों की मौत

https://youtu.be/eg5NxFKAt4Y



रायपुर में भूख से 12 घोड़ियों की मौत, कोरोना संकट के चलते मालिकों के पास चारे के भी पैसे नहीं

शहर में बीते जुलाई महीने से अब तक 12 घोड़ियों की मौत हो चुकी है। इनमें 2 घोड़ियों की हाल ही में 24 घंटे के अंदर जान गई है। इनके मालिकों का कहना है कि हम अपनी आर्थिक तंगी के कारण चारे का बंदोबस्त नहीं कर पा रहे हैं। भूख से इन जानवरों की मौत हो रही है। लॉकडाउन के बाद से ही शादी समारोह पर कई तरह के नियमों की बंदिश है। घोड़ी-बग्गी के व्यवसाय से जुड़े लोगों का काम बंद पड़ा है। इस वजह से यह हालात बने हैं। कोई अब फूड डिलीवरी बॉय बन गया तो किसी ने सब्जी और तालाब से पकड़कर मछलियां बेचनी शुरू कर दी हैं।

No comments:

Post a Comment

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!