Sunday, September 20, 2020

नौकरी और लोन के इच्छुक धोखाधड़ी से सावधान

 नौकरी और लोन के इच्छुक धोखाधड़ी से सावधान

https://youtu.be/i3ewb6CN9kg



ठगी से इस तरह बचे:-

जॉब देने से पहले कोई रुपए मांगे तो अलर्ट हो जाएं जॉब देने वाली कंपनी कभी रुपए नहीं मांगती

डाटा एंट्री वाली 80 फ़ीसदी  कंपनियां फ्रॉड होती हैं ऐसे में मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट की वेबसाइट पर कंपनी का नाम सर्च करें अगर वेबसाइट पर कंपनियां रजिस्टर्ड नहीं है तो समझ जाइए कंपनी फर्जी है

जिस कंपनी से जॉब का ऑफर मिला है उसके नाम के आगे कैंप प्रोडक्ट की लिखकर गूगल पर सर्च करें अगर इस कंपनी के नाम से अन्य लोग ठगे गए होंगे तो सोशल मीडिया या किसी दूसरे प्लेटफार्म पर ठगी के संबंध में कुछ पोस्ट जरूर मिल जाएंगे

अगर कंपनी ऑफर लेटर भी दे दे तो की आईडी व अन्य डाक्यूमेंट्स देने का काम ऑफिस जाकर ही करें

असली कंपनी जॉब के लिए कभी कैंडिडेट से पैसे नहीं मांगती फिर भी अगर कोई पैसे मांग रहा है तो आपके पास जो अकाउंट नंबर दिया गया है उसे सही से चेक करें यह देखें कि अकाउंट किस नाम से है और सेविंग अकाउंट है या करंट अकाउंट है अगर खाता किसी व्यक्ति के नाम पर है या सेविंग अकाउंट है तो समझ जाइए कि फर्जीवाड़ा हो रहा है क्योंकि कंपनी का करंट अकाउंट होता है और वह कंपनी के नाम से ही होता है


No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...