Friday, September 11, 2020

नोएडा में भारी संख्या लोग उतरे सड़कों पर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े गए

नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में चार दिन पहले चाकू से गोदकर शेरू भाटी की तीन नकाबपोश बदमाशो ने हत्या कर दी थी.  कल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर दादरी पुलिस ने जेल भेजा था. पुलिस के इस रवैये से स्थानीय लोग नाखुश थे. 
इस घटना की लेकर चिटहैडा गांव में शिव मंदिर पर महापंचायत हो रही है. मामूली कहासुनी को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चाकुओं से गोदकर की हत्या की थी. इस घटना को लेकरगांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.  चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. 
भारी संख्या में जब लोग सडकों पर उतरे देखकर पुलिस ने समझाने का प्रयास किया. फिर पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े. इसके बाद लोगों में पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है. 

No comments:

Post a Comment

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!