Wednesday, September 16, 2020

क्या समाज से मानवता बिलकुल खत्म हो गई है ?

 क्या समाज से मानवता बिलकुल खत्म  हो गई है ?

https://youtu.be/IQTPEqIHo3U



गाज़ियाबाद:महिला के साथ पड़ोस में रहने वाले सुनील चौधरी ने बेरहमी से पिटाई की है, सिर पर कुर्सी से हमला किया है क्योंकि बेटी के साथ छेड़खानी का विरोध कर रही थी,अफसोस की बात है कि भरे बाजार में महिला कीमदद के लिए कोई नहीं आया।क्या समाज से मानवता बिलकुल खत्म  हो गई है,

इस घटना में अगर सीसीटीवी फुटेज सामने नहीं आता तो पुलिस आसानी से मामले को दबा देती है। थाने और चौकी स्तर पर बहुत सुधार की जरूरत है। जरूरत है यहां से आने वाले किसी भी फिडबैक की बेहतर तरीके से जांच हो क्योंकि इस मामले को चौकी प्रभारी छोटा मोटा बताया था।

No comments:

Post a Comment

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग!

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग, कंपनी के स्टाफ को लेने जा रही थी बस, समय रहते ड्राइवर और कंडक्टर कूदे।