दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज -23.9% की गिरावट भारत में हुई दर्ज https://youtu.be/y-qID9cNJGY
कोरोना काल में सबसे ज्यादा संकट रहे वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में विकास की रफ्तार अब तक की सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है यह दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे बदतर स्थिति में पहुंच गई है ,सोमवार को आए जीडीपी के आंकड़ों में वृद्धि दर -23.9% रही.
कोर सेक्टर ने भी निराश किया जुलाई में इस सेक्टर में 9.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई जानकार इसकी वजह लॉकडाउन में पूरी अर्थव्यवस्था का ठप होना लोगों का खर्च कम करना,निवेश निर्यात और कल कारखानों का बंद होना बता रहे हैं,
मई में मोदी सरकार के 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान गरीबों को मुफ्त राशन जैसे उपायों के बावजूद अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा करने के लिए बाजार में ऑर्फन डालने और आरबीआई पर अहम दरें घटाने का दबाव बढ़ेगा जीडीपी में गिरावट का असर आए के घटने और नौकरी कम होने के रूप में दिखेगा सिर्फ खेती में ग्रोथ पॉजिटिव देखी है जो 3.4 % रही ऐसे में उम्मीद जागी है कि इक्नॉमी में 15% का योगदान देने वाला यह सेक्टर गांव लौट चुके कामगारों के लिए मददगार साबित होगा.
No comments:
Post a Comment