Wednesday, June 30, 2021

सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 25.50 रुपए बढ़े,घरेलू सिलिंडर अब दिल्ली में 834.50 रुपए में

दिल्ली:रसोई गैस की कीमत फिर से बढ़ गई है।
इस बार एलपीजी सिलेंडर 25.50 रुपये महंगा हो गया है।
अब दिल्ली में रसोई गैस की कीमत 834.50 रुपये प्रति  हो गई है।
अभी तक 14.2 किलो का रसोई गैस सिलेंडर दिल्ली में 809 रुपये में बिक रहा था।
सिर्फ 2021 में ही यानी महज 6 महीनों में गैस सिलेंडर की कीमत करीब 140 रुपये बढ़ चुकी है।

अनैतिक देह व्यापार व दुष्कर्म के अभियोग में वांछित पति-पत्नी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा:नाबालिग बच्चियों को अपने जाल में फंसा कर उन्हें अगवा करने के बाद ऊंचे दाम पर बेचने वाले एक गैंग के सरगना और उसकी पत्नी को थाना सूरजपुर पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।ये अपराधी करीब 4 वर्ष से फरार चल रहे थे। इनके पांच साथियों को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किया था। 
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने पवन और उसकी पत्नी गीता उर्फ आरती को गिरफ्तार किया है।दोनों आरोपी वर्ष 2017 से फरार चल रहे थे।थाना प्रभारी ने बताया कि इनके खिलाफ 25 जनवरी वर्ष 2017 में थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने उस समय कार्रवाई करते हुए अरविंद, योगेश,पवन,गणेश,मनोज को गिरफ्तार किया था।इस गैंग के सरगना पवन और गीता फरार चल रहे थे,पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।

दिल्ली अब नहीं चलेगी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी,अभिभावकों की मांग सरकार ने मानी

दिल्ली:अब नहीं चलेगी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी,अभिभावकों की मांग सरकार ने मानी,अब  ईडब्ल्यूएस कोटे में होगा एडमिशन,डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दी परमिशन.

नोएडा महंगाई और फीस को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

गौतमबुद्ध नगर:कांग्रेस ने आज जनपद के यूथ कांग्रेस और नोएडा महानगर के पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर और हाल ही में कांग्रेस में आए अनिल यादव की अगुवाई में प्रदर्शन मार्च निकाला। उन्होंने बढ़ती शतक मार चुकी ईंधन की कीमतों और महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा,और नोएडा में निजी स्कूलों द्वारा फीस बढ़ोत्तरी के मुद्दे पर राज्य सरकार पर हमला बोला। हाथों में पोस्टर-बैनर लिए सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने नोएडा के सेक्टर-18 से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक मार्च के जरिए विरोध जताया।इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। 

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने रोकी बीजेपी के प्रदेश मंत्री अमित बाल्मीकि की गाड़ी,किसानों ने दिखाए काले झंडे

गाजियाबाद:गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने रोकी बीजेपी के प्रदेश मंत्री अमित बाल्मीकि की गाड़ी,किसानों ने दिखाए काले झंडे तोड़ी गाड़ी,बताया जा रहा है दिल्ली से वापस लौट रहे थे प्रदेश मंत्री मंच के पास किसानों का जबरदस्त हंगामा.

Tuesday, June 29, 2021

गाजियाबाद वैशाली मेट्रो स्टेशन पर गेट बंद किए जाने को लेकर मुसाफिरों का हंगामा

गाजियाबाद:वैशाली मेट्रो स्टेशन पर गेट बंद किए जाने को लेकर मुसाफिरों का हंगामा।मौके पर पहुंची पुलिस।लोगों का आरोप, मेट्रो चल रही है लेकिन नहीं दी जा रही एंट्री।

दिल्ली गोकुलपुरी में 26 जून को घर के बाहर बैठे युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में एएटीएस ने दो आरोपियों को हथियार समेत पकड़ा

दिल्ली:गोकुलपुरी में 26 जून को घर के बाहर बैठे युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में एएटीएस ने दो आरोपियों को हथियार समेत पकड़ा,साजिश का मास्टरमाइंड हत्या के प्रयास में पहले से है वॉन्टेड, जो है फरार।इसी ने ढाई लाख की सुपारी दी थी।

लोनी में ट्रिपल मर्डर का सनसनीखेज खुलासा,भतीजे ने गोली मारकर हत्या की थी

गाजियाबाद के लोनी में कपड़ा व्यापारी रईसुद्दीन और उनके दो बेटों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने रईसुद्दीन के भतीजे अय्यूब को गिरफ्तार कर घटना में प्रयोग की गई पिस्टल बरामद कर ली है। 
गाजियाबाद की एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि आरोपी अय्यूब ने पूछताछ में बताया कि वह कबाड़ी का काम शुरू करना चाहता था। लेकिन पैसों की कमी के कारण शुरू नही कर पा रहा था। इस पर उसने अपने ताऊ रईसुद्दीन से 10 लाख रुपये उधार मांगे जिस पर रईसुद्दीन ने पैसे देने से मना कर दिया। 
घटना की जांच के दौरान पुलिस ने  घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। साथ ही अज्जू की पत्नी अफ़साना से पुलिस ने बातचीत की। इसके आधार पर अय्यूब के घटना को अंजाम दिए जाने की पुष्टि हो गयी और पुलिस नव उसे गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली लोनी पुलिस ने घटना में प्रयुक्त  .32 बोर की पिस्टल और खून से सनी हुई शर्ट बरामद कर ली है।  
पुलिस के मुताबिक अय्यूब के पिता बाबू का इंतकाल काफी समय पहले हो गया था और रईसुद्दीन ने ही उसकी परवरिश और पढ़ाई लिखाई करवाई थी, इसके बावजूद उसने उनकी और उनजे 2 बेटों को मौत के घाट उतार दिया।

दिल्ली बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का घेराव

दिल्ली:रोहतास नगर में स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को विरोध का सामना करना पड़ा. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यहां उनका घेराव किया और जमकर नारेबाजी की.बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के इस्तीफे की भी मांग की.मनीष सिसोदिया के घेराव के दौरान सड़क पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.
मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं और उनके समर्थकों ने स्कूल में तोड़फोड़ की. उनकी गाड़ी पर हमला किया,सिसोदिया ने बीजेपी पर स्कूल का गेट तोड़कर शिक्षकों और इंजीनियरों के साथ बदतमीजी करने का भी आरोप लगाया है.

Monday, June 28, 2021

कोरोना वायरस को हराने के लिए वैक्सीन लगवाना ज़रूरी है

कोरोना वायरस को हराने के लिए वैक्सीन लगवाना ज़रूरी है

नोएडा में 14वीं मंजिल से कूदकर मॉडल ने जान दी

ग्रेटर नोएडा:मुम्बई में मॉडलिंग करने वाली युवती प्रिया ने बिल्डिंग से कूद की आत्महत्या कर ली. ग्रेनो वेस्ट में ऊंची-ऊंची इमारते हादसों की वजह बन रही है. संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने टावर की 14वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या कर ली है.
बिसरख थाना क्षेत्र इलाके की पैरामाउंट इमोशन सोसाइटी में रहने वाली मुम्बई में मॉडलिंग करने वाली युवती प्रिया ने बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. ग्रेनो वेस्ट में ऊंची-ऊंची इमारते हादसों की वजह बन रही है. संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने टावर की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है. मानसिक तनाव के चलते कूदकर आत्महत्या किये जाने की आशंका जताई गई है. पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. 

गौतमबुद्ध नगर में 6 लोगों ने की आत्महत्या,एक की हालत नाजुक

गौतमबुद्ध नगर:कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कहर से उबर रहा था, कि आत्महत्या के बढ़ते मामलों ने फिर चिंता बढ़ा दी है। सुसाइड को लेकर हालात बेहद डरावने हैं। पिछले 24 घंटों में जनपद में 6 लोगों ने अलग-अलग जगहों पर अपनी जान दी है। इसमें एक महिला भी शामिल है। नोएडा पुलिस सभी संदिग्ध मामलों की छानबीन कर रही है। परिजनों-पड़ोसियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह वजह का पता चल सकेगा।

Sunday, June 27, 2021

गाजियाबाद एक परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

गाजियाबाद:लोनी थाना क्षेत्र के मेन बाजार में स्थित रईसुद्दीन के घर पर सोमवार तड़के बदमाशों ने धावा बोल दिया।पुलिस को आशंका की घटना के दौरान लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने परिवार के 3 लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी जबकि एक महिला घायल है जिसका इलाज चल रहा है। 
गाजियाबाद के एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि लोनी के मेन बाजार स्थित टोली मोहल्ले में रहने वाले रईसुद्दीन 70 का कपड़े का व्यवसाय है।रईसुद्दीन परिवार के साथ दुकान से कुछ दूरी पर ही रहते थे।सोमवार तड़के करीब 3 बजे बदमाशों ने उनके घर पर धावा बोल दिया।पुलिस को आशंका है कि लूट डकैती का विरोध करने पर बदमाशों ने रईसुद्दीन, उनके बेटे अज़हर उर्फ अज्जू और इमरान को गोली मार दी जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।  
रईसुद्दीन की पत्नी फातिमा को भी बदमाशों ने गोली मारी जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।एसएससी ने बताया कि पुलिस घटना की डकैती और लूट के एंगल से भी जांच कर रही है। हालांकि मृतक के मोहल्ले और आसपास के लोग घटना के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जता रहे हैं।पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।

नोएडा में बड़े एटीएम क्लोनिंग गैंग का पर्दाफाश,विदेशी मास्टरमाइंड समेत 3 गिरफ्तार

थाना सेक्टर-20 नोएडा:एटीएम क्लोनिंग कर धोखाधड़ी से व्यक्तियों के खातों से रुपये निकालने की कोशिश करने वाले 02 पुरूष व 01 महिला अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल फोन,एटीएम कार्ड, कैमरा,एटीएम कार्ड रीडर व अन्य एटीएम क्लोनिंग करने के उपकरण बरामद.

अखिलेश यादव के एक्शन से गौतमबुद्ध नगर के सपाइयों में खुशी की लहर,जो लाठी खायेगा वो ही बनेगा अध्यक्ष

अखिलेश यादव के एक्शन से गौतमबुद्ध नगर के सपाइयों में खुशी की लहर,जो लाठी खायेगा वो ही बनेगा अध्यक्ष

ग्रेटर नोएडा वीकेंड कर्फ़्यू को लेकर घर के बाहर घूमने वालों को किया अलर्ट

ग्रेटर नोएडा:वीकेंड कर्फ़्यू को लेकर घर के बाहर घूमने वालों को किया अलर्ट, पैदल गस्त कर सभी से घर में रहने की अपील, शनिवार व रविवार बाजार बंद करने की अपील

Saturday, June 26, 2021

ग्रेटर नोएडा वेस्ट 15वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या दामाद से मिलने आए ससुर ने

ग्रेटर नोएडा वेस्ट:रविवार की सुबह एक पॉश सोसाइटी की 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है।घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। बिसरख थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है।पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। 
बिसरख थाना प्रभारी सुश्री अनिता चौहान ने बताया कि रविवार की सुबह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित एग्जॉटिका हाउसिंग सोसाइटी के टावर नंबर-14 के 1504 में रहने वाले एक व्यक्ति के ससुर ने 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। जांच में पता चला है कि दिल्ली रहते थे।बीती रात को ही अपने दामाद से मिलने के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित एग्जॉटिका हाउसिंग सोसाइटी में आए थे। 
जांच में पता चला है कि वह कैंसर से पीड़ित थे।जिसकी वजह से वो परेशान चल रहे थे।उनके परिजनों लगातार उनको हिम्मत देने की कोशिश कर रहे थे,रविवार की सुबह उन्होंने 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है।  
करीब 10 दिनों पहले इसी सोसाइटी में रुकमणी शर्मा नाम की एक महिला ने भी 16वें फ्लोर से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।कई वर्षों से उनका कई बीमारियो का इलाज चल रहा था। जिससे वो मानसिक तनाव में चली गई और अपने फ्लैट की बालकनी से कूदकर आत्महत्या की है।

पैरंट्स की शिकायतों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पंजाबी बाग के इस प्राइवेट स्कूल को किया टेकओवर

दिल्ली:पैरंट्स की शिकायतों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पंजाबी बाग के स्वामी शिवानंद मेमोरियल स्कूल के मैनेजमेंट को टेकओवर करने का फैसला लिया, मनमानी फीस वसूली और आरटीई एक्ट के उल्लंघन का है आरोप।

गौतमबुद्ध नगर जिला पंचायत चुनाव भाजपा के अमित चौधरी ने किया नामांकन,निर्विरोध जीत तय

गौतमबुद्ध नगर:जिला पंचायत चुनाव भाजपा के अमित चौधरी ने किया नामांकन,निर्विरोध जीत तय.

गाजियाबाद ममता त्यागी निर्विरोध चुनी गईं,जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुनी गईं

गाजियाबाद:ममता त्यागी निर्विरोध चुनी गईं, जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुनी गईं, बीजेपी नेता बसंत त्यागी की पत्नी हैं ममता त्यागी.

दिल्ली सरोजिनी नगर मार्केट के दुकानदारों ने स्ट्रीट वेंडर्स के खिलाफ आज दुकानें बंद रखीं

दिल्ली:सरोजिनी नगर मार्केट के दुकानदारों ने स्ट्रीट वेंडर्स के खिलाफ आज दुकानें बंद रखीं। मार्केट असोसिएशन्स ने सरकार के उस आदेश का विरोध दिया, जिसमें वेंडर्स को 10-10 फुट बैठकर काम करने की इजाजत दी गई है।

Friday, June 25, 2021

Thursday, June 24, 2021

दिल्ली में गोलीकांड,घर में घुस पति-पत्नी को गोलियों से भूना,गोली लगने से पति की मौत

दिल्ली द्वारका में देर रात गोलीबारी से दहशत फैल गई है. द्वारका इलाके के अंबरेही गांव में पति पत्नी को गुरुवार की रात 9 बजे गोली मार दी गई. घर में घुसकर हमलावरों ने पति और पत्नी को गोलियों से छलनी कर दिया. जिसमें पति की मौत हो गई है, जबकि पत्नी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान पति विनय दहिया के रूप में हुई है, जबकि उसकी पत्नी का नाम किरण है. बताया जा रहा है कि दोनों यहां किराए पर रहते थे. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

दिल्ली आदर्श नगर में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर,पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली:युवाओं को नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक गैंग का उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया है। गैंग सरगना बीटेक इंजीनियर है, वह अपने दो पार्टनरों के साथ मिलकर आदर्श नगर में फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था। 
पकड़े गए आरोपियों की पहचान जहांगीरपुरी निवासी गैंग सरगना सतीश कुमार सिंह उर्फ राज (32),नवीन कुमार (24), अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ सन्नी (23),अजीत कुमार (20) सुधीर (24) और रवि सिंह उर्फ विवेक (20) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल आठ कंप्यूटर, चार लैपटॉप, 25 मोबाइल,11 एटीएम कार्ड, दो वाईफाई राउटर व अन्य सामान बरामद किया है।
छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपियों ने पिछले दो माह के दौरान करीब पांच हजार लोगों से ठगी की है। इस औसत के हिसाब से पुलिस अधिकारी आशंका जता रहे हैं कि आरोपी पिछले दो सालों के दौरान 50 हजार से अधिक लोगों से करोड़ों रुपये ठग चुके हैं। 
ठगी की रकम से मौज मस्ती की जाती है। सतीश पहाड़ों पर घूमने का शौकीन है। इसके अलावा महंग कपड़े व अपने लिए हर सुविधाओं को पूरा करता है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा और पीड़ितों की भी तलाश की जा रही है।

रिलायंस ने गूगल के साथ मिलकर लॉन्च किया जियोफोन नेक्स्ट,दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

रिलायंस ने गूगल के साथ मिलकर लॉन्च किया जियोफोन नेक्स्ट,10 सितंबर से इसकी बिक्री शुरू होगी,ये दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन.

दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टॉयकैथॉन-2021 के प्रतिभागियों से बात की

दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टॉयकैथॉन-2021 के प्रतिभागियों से बात की, उन्होंने कहा,
खिलौने और खेल हमारी मानसिक शक्ति, सृजनात्मकता, अर्थव्यवस्था और ऐसे अनेक पहलुओं को प्रभावित करते हैं,

जितने भी ऑनलाइन या डिजिटल गेम्स मार्केट में उपलब्ध हैं, उनमें से अधिकतर का कॉन्सेप्ट भारतीय नहीं है। अनेक गेम्स के कॉन्सेप्ट या तो हिंसा को प्रमोट करते हैं या फिर मानसिक तनाव का कारण बनते हैं-प्रधानमंत्री

Wednesday, June 23, 2021

गाजियाबाद लोनी बॉर्डर थाने में 10:30 बजे नहीं पहुंचे ट्विटर इंडिया के एमडी,अब दोपहर 12 बजे तक आने की संभावना

गाजियाबाद:लोनी बॉर्डर थाने में 10:30 बजे नहीं पहुंचे ट्विटर इंडिया के एमडी। अब दोपहर 12 बजे तक आने की संभावना।

दिल्ली में वैक्सीन पर सियासत कौन सच्चा कौन झूठा ?

दिल्ली में वैक्सीन पर सियासत  कौन सच्चा कौन झूठा:
मनीष सिसोदिया ने कहा- केंद्र से टीके नहीं मिल रहे, हर्ष वर्धन बोले- झूठ की राजनीति कर रही केजरीवाल सरकार

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक चोर को किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा: पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद, बादलपुर थाना क्षेत्र का मामला.

Tuesday, June 22, 2021

गौतम बुध नगर में बनेंगे 10 नए थाने

गौतम बुध नगर में बनेंगे 10 नए थाने, नोएडा फेस 1,  सेक्टर-142, सेक्टर-63, ओखला बैराज, सेक्टर-115, सेक्टर-106, सेक्टर-29,  सेक्टर-25, यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-18 में बनाए जाएंगे थाने.

25 हज़ार रुपए के इनामी शातिर बदमाश मोहम्मद आरिफ उर्फ चीनी को नोएडा एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा:गोल्फ सिटी लखनऊ में डकैती की वारदात करने वाले लोनी गाज़ियाबाद के रहने वाले 25 हज़ार रुपए के इनामी  बदमाश आरिफ उर्फ चीनी को नोएडा एसटीएफ ने गिरफ्तार किया।

Monday, June 21, 2021

उत्तर प्रदेश धर्मांतरण रैकेट पर सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई,दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई के आदेश

उत्तर प्रदेश:धर्मांतरण रैकेट पर सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, सीएम योगी ने जांच एंजेसियों को दिए आदेश, दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई के आदेश

दिल्ली की ओखला सब्जी मंडी में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे,इस दौरान लोगों ने कोरोना नियमों का उल्लंघन किया

दिल्ली:राजधानी दिल्ली की ओखला सब्जी मंडीमें बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे। इस दौरान लोगों ने कोरोना नियमों का उल्लंघन किया

नोएडा साइबर सेल ने दबोचे 5 साइबर ठग,राम जन्मभूमि के नाम पर बनाई फर्जी वेबसाइट, वसूल रहे थे लाखों का चंदा

नोएडा:थाना साइबर क्राइम सेक्टर-36 नोएडा की टीम ने अयोध्या में दर्ज हुए राम जन्मभूमि ट्रस्ट की फर्जी वेबसाइट के मुकदमे की जांच के दौरान पांच आरोपियों को ठगी  करने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि यह लोग राम जन्म भूमि ट्रस्ट के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर लाखों रुपए की ठगी कर रहे थे।पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से जुड़े हैं। 
थाना साइबर क्राइम सेक्टर-36 नोएडा के निरीक्षक विनोद पांडे ने बताया कि दिल्ली के न्यू अशोक नगर में रहने वाले आशीष,नवीन, सुमित,अमित झा और सूरज ने मिलकर कुछ माह पहले एक वेबसाइट www.srjbkshetra.org बनाई,इन लोगों ने फ़र्ज़ी वेबसाइट पर फर्जी खातों की डिटेल डाल कर आम लोगों से मंदिर निर्माण के लिए दान देने की अपील की।इस पर सैकड़ों लोगों ने ऑनलाइन ट्रांज़ेक्शन के माध्यम से वेबसाइट पर दिए गए खाते में लाखों रुपए जमा कर दिए।अयोध्या स्थित वास्तविक राम जन्म भूमि ट्रस्ट को ठगी किये जाने की जानकारी होने पर उन्होंने साइबर सेल में शिकायत की।इस पर जांच कर रही टीम ने सोमवार शाम पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, दो सिम कार्ड,50 आधार कार्ड और दो थंब इंप्रेशन मशीन बरामद हुई हैं।पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और अन्य ठगी किये जाने में और कौन कौन लिप्त है।इसके बारे में भी जानकारी जुटा रही है।

बदलना है अपना एड्रेस आधार कार्ड में,घर बैठे हो जाएगा काम

आधार कार्ड में नाम और पता जैसी जानकारी सही होना जरूरी है। अगर आपके आधार कार्ड में एड्रेस गलत हो गया है और आप उसे ठीक करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम आएगी। हम यहां आपको पूरा प्रोसेस बताएंगे, जिसके जरिए आप आधार कार्ड में घर बैठे चंद मिनटों में एड्रेस ठीक कर सकेंगे:-
आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं आपको होम पेज पर माय आधार का ऑप्शन मिलेगा, उस क्लिक करें यहां Address Validation Letter पर जाकर क्लिक करें अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा यहां अपना 12 अंक का आधार नंबर एंटर करके लॉग-इन करें वेरिफिकेशन के लिए ‘Captcha Code’ सबमिट करें इतना करने के बाद सेंड ओटीपी पर टैप करें अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे एंटर करें इस सत्यापन के बाद आपको SMS के जरिए सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) प्राप्त होगा अब आप SRN’ के साथ लॉग-इन करें। इसके बाद एड्रेस प्रीव्यू कीजिए और स्थानीय भाषा में दर्ज पता को जरूरत के हिसाब से एडिट करें.
अब डिक्लियरेशन पर टिक करके सबमिट बटन पर क्लिक कीजिए स्थानीय भाषा में दर्ज एड्रेस को एडिट करके सेव बटन पर क्लिक करें एक बार फिर से डिक्लियरेशन पर टिक कीजिए और सबमिट रिक्वेस्ट पर क्लिक करें आपके एड्रेस पर डाक के जरिए एक कोड के साथ एड्रेस वैलिडेशन लेटर आएगा UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Proceed to Update Address के लिंक पर क्लिक करें अब आधार नंबर के साथ लॉग-इन करिए और ‘Update Address via Secret Code’ विकल्प को चुनें सीक्रेट कोड एंटर करके नए एड्रेस को प्रीव्यू कीजिए एवं 'Submit' बटन पर क्लिक कर दीजिए.

जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग दिल्ली के उद्योग विहार में

दिल्ली उद्योग विहार स्थित एक जूता फैक्टरी और आसपास के इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां आग लग गई।आग ने पूरी फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फैक्टरी मालिक के अनुसार रात में फैक्टरी में रुके छह कर्मचारियों का भी कुछ पता नहीं चल रहा है, वह लापता हैं।
आग इतनी भयावह थी कि दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। हालांकि इस वक्त घटनास्थल पर दमकल की कुल 31 गाड़ियां मौजूद हैं। राहत की बात ये है कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन जो छह कर्मचारी लापता हैं उन्हें लेकर डर बना हुआ है।

आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है, योग करें स्वस्थ रहें

पुराने दौर में योग आमतौर पर सबके लिए सुलभ नहीं था इस वक्त ऋषि मुनि अपने तन मन को सेहतमंद रखने और खुद को परमात्मा से जोड़ने के लिए करते थे उन्होंने योगासन प्राणायाम और ध्यान करने के सही तरीके समय आदि के नियम बनाएं,जब योग आम लोगों के बीच पहुंचा तो उसके तरीकों में कुछ बदलाव हुआ लेकिन इस दौरान योग की बारीकियों पर ध्यान नहीं दिया गया यही वजह है कि योग में जितना फायदा मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा,दरअसल योग करना जितना अहम है उससे कहीं ज्यादा जरूरी सही तरीके से करना है. वर्तमान दौर में हम जिन परिस्थितियों में रह रहे हैं उसमें तन और मन को स्वस्थ रखने की अहमियत पहले से ज्यादा बढ़ चली है जीवन की तमाम अनिश्चितता के बीच योग पहले से अधिक प्रासंगिक हो गया है घर पर पहले की तुलना में ज्यादा समय बिताने की विवशता के बीच लोग योग के वर्चुअल सेशन को भी ज्वाइन कर रहे हैं और स्वस्थ जीवन को बढ़ा रहे हैं. आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग एक्सपर्ट सपना कोचर योग आपकी सही क्रियाओं को सही से करने के तरीके और योग के फायदे बताएं.

Sunday, June 20, 2021

गाजियाबाद कार में बैठी महिला से चेन लूट कर ले गए बाइक सवार बदमाश

गाजियाबाद: कार में बैठी महिला से चेन लूट कर ले गए बाइक सवार बदमाश, कवि नगर का मामला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना।

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने एम्फोटेरिसिन बी की कालाबाजारी में 10 लोगों की गिरफ्तारी किया

दिल्ली:डीसीपी क्राइम मोनिका भारद्वाज का कहना है कि दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 10 लोगों की गिरफ्तारी के साथ एम्फोटेरिसिन बी की कालाबाजारी में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

उत्तर प्रदेश में 21 जून से नाइट कर्फ्यू और सोमवार से शुक्रवार तक की बंदिशों में कुछ ढिलाई

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कम मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने 21 जून से नाइट कर्फ्यू और सोमवार से शुक्रवार तक की बंदिशों में कुछ ढिलाई,
सोमवार से नाइट कर्फ्यू रात 9:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक लागू रहेगा,
कंटेनमेंट जोन में किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी,
सक्रिय मरीजों की संख्या 500 से अधिक होने पर कोरोना कर्फ्यू में छूट समाप्त जाएगी,
प्रदेश के सभी मॉल हफ्ते में 5 दिन खुलेंगे.

Saturday, June 19, 2021

हाथ से फिसला नवजात हुई मौत,अस्पताल कर्मचारियों की लापरवाही से

ग्रेटर नोएडा:कोतवाली इकोटेक-3 क्षेत्र स्थित एएमसी हॉस्पिटल में महिला की डिलीवरी के दौरान अस्पताल कर्मचारियों के हाथ से नवजात फिसल गया और उसकी मौत हो गई। पीड़ित महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन और मेडिकल स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 
अनुज चौहान बहरामपुर गांव में परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार शाम करीब 4 बजे हल्दोनी मोड़ स्थित एएमसी हॉस्पिटल में उन्होंने अपनी गर्भवती पत्नी लता चौहान (30) वर्ष को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया था। रविवार सुबह करीब 4 बजे डिलीवरी के दौरान उनकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जब अस्पताल से स्टाफ ने उनके हाथ में बेटे को दिया तो उसके नाक से खून निकल रहा था और उसकी सांस भी नहीं चल ही थी। इस पर वहां मौजूद मेडिकल स्टाफ ने उन्हें बताया नवजात को वेंटिलेटर की जरूरत है। इस पर वह नजदीक स्थित निम्स हॉस्पिटल में बच्चे को ले गए जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत बताया। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली इकोटेक-3 पुलिस ने अस्पताल कर्मचारियों और प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 
मां के सामने निकली बच्चे की जान
अनुज ने बताया कि उनकी पत्नी लता ने उन्हें जानकारी दी है कि जिस दौरान बच्चे की डिलीवरी हुई  उस समय ही डिलीवरी करवा रहे अस्पताल के स्टाफ के हाथ से फिसलकर बच्चा टब में जा गिरा जिससे उसकी नाक से खून निकलने लगा और उसकी मौत हो गई। यह घटना वह देख रही थी और उसने विरोध भी किया लेकिन मेडिकल स्टाफ ने उसे बच्चे के ठीक होने की जानकारी दी।
 कोतवाली इकोटेक-3 प्रभारी भुवनेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। मामले में सख्त कार्यवाई कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। 

ऑनलाइन कॉल गर्ल रैकेट पकड़ा नोएडा पुलिस ने,दो युवती और दो युवक गिरफ्तार

नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। शहर में चल रहा ऑनलाइन कॉल गर्ल सेक्स रैकेट पकड़ा गया है। नोएडा पुलिस की डीसीपी (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला के नेतृत्व में टीम ने ऑपरेशन करके यह रैकेट पकड़ा है। दो कॉल गर्ल और दो ग्राहक गिरफ्तार किए गए हैं। अब से थोड़ी देर बाद डीसीपी वृंदा शुक्ला ऑनलाइन रैकेट का प्रेस वार्ता करके खुलासा करेंगी। 
नोएडा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने डीसीपी (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला से संपर्क किया था। उसने एक मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाया। बताया कि इस मोबाइल नंबर के जरिए शहर में ऑनलाइन कॉल गर्ल उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इस मोबाइल नंबर पर पुलिस ने रैकेट को प्रभावित करने के लिए जाल बिछाया।
 पुलिस टीम ने संपर्क स्थापित करके शनिवार के लिए दो कॉल गर्ल उपलब्ध करवाने के लिए कहा था। इस पर रैकेट के सदस्य ने पैसा ले लिया और लड़कियां भेजने का स्थान बता दिया। डीसीपी वृंदा शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जाल बिछाया और जब गैंग के दो लोग दो लड़कियों को बताई गई जगह पर पहुंचाने आए तो चारों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। अब पुलिस इस गैंग के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी करेगी। पूरे प्रकरण के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए डीसीपी वृंदा शुक्ला थोड़ी देर बाद नोएडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही हैं। इसके बाद हम आपको विस्तार से इस घटनाक्रम की जानकारी देंगे।

गाजियाबाद पुलिस की एक टीम ने उम्मेद पहलवान नाम के एक शख्स की गिरफ़्तारी दिल्ली में एलएनजेपी अस्पताल के पास से की है-अमित पाठक, एसएसपी,गाजियाबाद

गाजियाबाद:पुलिस की एक टीम ने उम्मेद पहलवान नाम के एक शख्स की गिरफ़्तारी दिल्ली में एलएनजेपी अस्पताल के पास से की है, उसे गाजियाबाद लाया जाएगा और आगे की पूछताछ की जाएगी-अमित पाठक, एसएसपी,गाजियाबाद

दिल्ली सरकार ने 6 बहादुर सिपाहियों की शहादत को नमन करते हुए उनके परिवार को एक-एक करोड़ रुपये की राशि देने का फैसला लिया

दिल्ली सरकार ने आज 6 बहादुर सिपाहियों की शहादत को नमन करते हुए ये फैसला लिया है कि सरकार उनके परिवार को एक-एक करोड़ रुपये की राशि देगी। इसमें से तीन वायुसेना,दो दिल्ली पुलिस और एक सिविल डिफेंस का जवान है:डेप्‍युटी सीएम मनीष सिसोदिया

ग़ाज़ियाबाद बुज़ुर्ग पिटाई मामले का आरोपी उम्मेद पहलवान गिरफ़्तार

ग़ाज़ियाबाद बुज़ुर्ग पिटाई मामले का आरोपी उम्मेद पहलवान गिरफ़्तार

Friday, June 18, 2021

दिल्ली पुलिस ने नक़ली आर्मी अफ़सर को गिरफ़्तार किया,बरामद मोबाइल में पाकिस्तान के कई नंबर

दिल्ली पुलिस ने नक़ली आर्मी अफ़सर को गिरफ़्तार किया,अफ़सर के पास बरामद  मोबाइल में पाकिस्तान के कई नंबर.

महान धावक मिल्खा सिंह की कोरोना से मौत,सीएम योगी ने गहरा शोक जताया

महान धावक मिल्खा सिंह नहीं रहे, जिंदगी की रेस में कोरोना से हारे,5 दिन पहले छूटा था पत्नी का साथ।

किसान नेता के भतीजे की करंट लगने से मौत

ग्रेटर नोएडा:भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के जेवर नगर अध्यक्ष के भतीजा की करंट लगने से मौत हो गई है। वह गुरुवार की सुबह अपने घर में ही करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया था। जिसको गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया है। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।  
मौहल्ला वैना रोड जेवर निवासी भाकियू लोकशक्ति जेवर के नगर अध्यक्ष दीन मौहम्मद पंवार का भतीजे 22 वर्षीय आसिफ ठाकुर गुरूवार को जिम करके अपने मकान पर चल रहे नवनिर्माण को देखने पहुंचा। जहां अचानक बिजली चली गई। जिसके बाद वह बिजली का कनेक्शन कही और जोडने वाला ही था कि अचानक बिजली आ गयी और आसिफ को बिजली ने बुरी तरह से अपने आगोश में ले लिया। 
घटना की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद परिजन उसे गंभीर हालत में जेवर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत खबर सुनते ही परिजनों में रोवाराट मच गया। परिजनों ने बताया कि आसिफ के लिए लडकी देखने शुक्रवार को दादरी जाना था। शुक्रवार को आसिफ का रिश्ता होने वाला था। जिस घर में निर्माण का काम चल रहा था और जिस घर में आसिफ ठाकुर की मौत हुई। वह घर आसिफ ठाकुर और उसकी होने वाली पत्नी के लिए ही बन रहा था।

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...