Thursday, June 17, 2021

गाजियाबाद बड़ा हादसा टला,दो लाख लीटर की पानी की टंकी फटी

गाजियाबाद कौशांबी थाना क्षेत्र अंतर्गत वैशाली कॉलोनी में स्थित एक्सप्रेस ग्रीन्स सोसाइटी में एक बड़ा हादसा टला है। सोसाइटी के ए-ब्लॉक टावर पर रखी हुई दो लाख लीटर पानी से भरी टंकी गड़गड़ाहट के साथ फट गई। इस कारण सोसाइटी के निवासियों में हड़कंप मच गया। लोगों को लगा की बिल्डिंग गिर रही है। लेकिन जब देखा तो पानी की टंकी से पानी निकल रहा था। 
लोगों ने टावर के अधिकांश फ्लैट्स में कई-कई फुट पानी भर गया। गनिमत यह रही कि रेजिडेंट्स ने बुद्घिमानी का प्रयेाग करते हुए तुरंत ही बिजली की सप्लाई ऑफ कर दी। अगर बिजली की सप्लाई बंद नहीं की जाती तो शायद लोगों की जान मुश्किल में पड़ सकती थी। 

सोसाइटी में रहने वाले शिवप्रकाश चौहान ने बताया कि टंकी के फटने के बाद से इस टावर में रहने वाल रेजिडेंट्स अंजाने डर की वजह से रात भर सो भी नहीं पाये। उधर, कौशांबी थाना पुलिस ने शिवप्रकाश चौहान की तहरीर के आधार पर बिल्डर अमित गोयल, सुमित गोयल, डीडी गोयल और विनीत गोयल के अलावा सोसायटी का मेंटेनेंस करने वाली कंपनी के प्रबंधक सतीश कुमार के खिलाफ 288 और 427 जैसी धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...