Sunday, June 6, 2021

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल:जब पिज्जा, बर्गर की होम डिलीवरी हो सकती है तो राशन की क्यों नहीं ?

दिल्ली के घर-घर राशन पहुंचाने की योजना पर रोक लगाए जाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि हम गरीबों को घर घर राशन पहुंचाना चाहते थे लेकिन इस योजना पर रोक लगा दी गई। केजरीवाल ने केंद्र सरकार से सवाल किया, 'जब पिज्जा-बर्गर की होम डिलीवरी हो सकती है तो राशन की डिलीवरी घर-घर क्यों नहीं'। उन्होंने कहा कि दिल्ली में राशन माफिया बहुत ताकतवर हैं। उनकी पहुंच बहुत ऊपर तक है। राशन माफियाओं के सामने हमने हिम्मत जुटाई। हम पर सात बार हमले हुए। मेरी एक बहन के गले पर हमला किया गया। घर घर राशन योजना को माफियाओं ने निरस्त करा दी है।  
केजरीवाल ने कहा कि देश भर के लोग पूछ रहे हैं कि स्कीम क्यों रोक दी है। केद्र ने कोर्ट में हमारी योजना के खिलाफ कोई आपत्ति नहीं की तो बाद में आपत्ति कैसे हो गई। हम गरीब लोगों को उनके घर पर राशन पहुंचाना चाहते थे तो केंद्र सरकार को आपत्ति क्यों हो गई।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले केंद्र की तरफ से कहा गया कि स्कीम से मुख्यमंत्री का नाम हटा दीजिए। हमने नाम हटा दिया। हमसे कहा गया कि केजरीवाल स्कीम के माध्यम से लाभ लेना चाहते हैं, हमने नाम हटा दिया, फिर क्या परेशानी हो गई।
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए इस योजना को हर हाल में लागू होना चाहिए। यह योजना हम किसी क्रेडिट के लिए नही कर रहे हैं। आप इसे लागू करें मैं खुद कहूंगा कि मोदी ने ये योजना लागू की है। ये वक्त एक दूसरे का हाथ पकड़ने का झगड़ने का नही है। ये योजना राष्ट्रहित में है। 70 लाख लोगों को लाभ मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...