Saturday, June 26, 2021

ग्रेटर नोएडा वेस्ट 15वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या दामाद से मिलने आए ससुर ने

ग्रेटर नोएडा वेस्ट:रविवार की सुबह एक पॉश सोसाइटी की 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है।घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। बिसरख थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है।पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। 
बिसरख थाना प्रभारी सुश्री अनिता चौहान ने बताया कि रविवार की सुबह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित एग्जॉटिका हाउसिंग सोसाइटी के टावर नंबर-14 के 1504 में रहने वाले एक व्यक्ति के ससुर ने 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। जांच में पता चला है कि दिल्ली रहते थे।बीती रात को ही अपने दामाद से मिलने के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित एग्जॉटिका हाउसिंग सोसाइटी में आए थे। 
जांच में पता चला है कि वह कैंसर से पीड़ित थे।जिसकी वजह से वो परेशान चल रहे थे।उनके परिजनों लगातार उनको हिम्मत देने की कोशिश कर रहे थे,रविवार की सुबह उन्होंने 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है।  
करीब 10 दिनों पहले इसी सोसाइटी में रुकमणी शर्मा नाम की एक महिला ने भी 16वें फ्लोर से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।कई वर्षों से उनका कई बीमारियो का इलाज चल रहा था। जिससे वो मानसिक तनाव में चली गई और अपने फ्लैट की बालकनी से कूदकर आत्महत्या की है।

No comments:

Post a Comment

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग!

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग, कंपनी के स्टाफ को लेने जा रही थी बस, समय रहते ड्राइवर और कंडक्टर कूदे।