Thursday, June 24, 2021

दिल्ली आदर्श नगर में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर,पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली:युवाओं को नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक गैंग का उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया है। गैंग सरगना बीटेक इंजीनियर है, वह अपने दो पार्टनरों के साथ मिलकर आदर्श नगर में फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था। 
पकड़े गए आरोपियों की पहचान जहांगीरपुरी निवासी गैंग सरगना सतीश कुमार सिंह उर्फ राज (32),नवीन कुमार (24), अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ सन्नी (23),अजीत कुमार (20) सुधीर (24) और रवि सिंह उर्फ विवेक (20) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल आठ कंप्यूटर, चार लैपटॉप, 25 मोबाइल,11 एटीएम कार्ड, दो वाईफाई राउटर व अन्य सामान बरामद किया है।
छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपियों ने पिछले दो माह के दौरान करीब पांच हजार लोगों से ठगी की है। इस औसत के हिसाब से पुलिस अधिकारी आशंका जता रहे हैं कि आरोपी पिछले दो सालों के दौरान 50 हजार से अधिक लोगों से करोड़ों रुपये ठग चुके हैं। 
ठगी की रकम से मौज मस्ती की जाती है। सतीश पहाड़ों पर घूमने का शौकीन है। इसके अलावा महंग कपड़े व अपने लिए हर सुविधाओं को पूरा करता है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा और पीड़ितों की भी तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...