Monday, August 31, 2020

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके विधायक बेटे पंकज सिंह के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके विधायक बेटे पंकज सिंह के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी विशाल चतुर्वेदी निवासी मिसिर पोखरा थाना लख्सा, वाराणसी को कविनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया.

4 साल के मासूम बच्चे को पुलिस टीम ने नोएडा से सकुशल किया बरामद

गाजियाबाद:4 साल के मासूम बच्चे को पुलिस टीम ने नोएडा से सकुशल किया बरामद, किरायेदार ने किया था बच्चे का अपहरण, विजयनगर के सुदामापुरी से किया था अगवा, आरोपी गिरफ्तार.

चांदनी चौक में 2 भाइयों की आत्महत्या

दिल्ली: चांदनी चौक में 2 भाइयों की आत्महत्या,व्यापार के लिए कर्ज लिया था, लॉकडाउन लग गया, फाइनेंसर बाउंसर भेजने लगा, वो गाली देते और घर तबाह करने की धमकी भी

गाजियाबाद इंदिरापुरम में बुजुर्ग की 13वीं मंजिल से गिर कर मौत

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में स्तिथ एंजिल जूपिटर सोसाइटी में एक बुजुर्ग की छत से से गिरकर संदिग्ध हालत में मौत की खबर मिली है. घटना की जानकारी मिलते ही इलाकाई पुलिस मौके पर पहुँच गई है. 
मिली जानकारी के मुताबिक अहिंसा खंड-2 की एंजिल जूपिटर सोसाइटी की 13वीं मंजिल से बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में गिरकर मौत हो गई. अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह हादसा या ख़ुदकुशी. फिलहाल मामले की तहकीकात में पुलिस जुटी हुई है. 
बताया जा रहा है कि मृतक की परचून की दुकान थी. जिस का कारोबार काफी समय से ठीक नहीं चल रहा थ. उसकी वजह से मृतककाफी टेंशन में रहते थे. हंसमुख रहने वाले इंसान पिछले कई दिनों से गुमसुम थे आज उन्होंने छत से कूदकर या गिरकर अपनी जान दे दी है. 

गाजियाबाद में चोरों की ऐश,वसन्धुरा में एटीएम काट कर ले उड़े कैश

गाजियाबाद- थाना इन्दिरापुरम क्षेत्र में चोरों की ऐश, वसन्धुरा में एटीएम काट कर ले उड़े कैश, वसुंधरा सेक्टर 16 में एक्सिस बैंक का एटीएम काटकर बदमाश ले उड़े.

कविनगर एम ब्लॉक में तुषार होटल के पास तेज़ रफ़्तार कार ने खड़ी गाड़ी में मारी टक्कर

गाजियाबाद कविनगर एम ब्लॉक में तुषार होटल के पास तेज़ रफ़्तार कार ने खड़ी गाड़ी में मारी टक्कर

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नहीं रहे। कई दिनों से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी गहन कोमा में थे।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नहीं रहे। कई दिनों  से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी गहन कोमा में थे। 84 वर्षीय मुखर्जी को वेंटिलेटर पर रखा गया था और फेफड़े में संक्रमण का इलाज किया जा रहा था।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन

            पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन

गाजियाबाद में तैनात दरोगा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई

गाजियाबाद में तैनात दरोगा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई। दरोगा ने सायबर सेल में दी शिकायत। सचिन जावला नाम है दरोगा का। फिलहाल में स्पोर्ट्स के चलते पुलिस लाइन में तैनात है।

Sunday, August 30, 2020

दिल्ली में 7 सितम्बर से खुलेंगे मेट्रो स्टेशन,यात्रियों को मेट्रो में सफ़र के दौरान कई खास बातों का ध्यान रखना होगा

बंद मेट्रो सेवाएं 7 सितंबर से दोबारा शुरू होने जा रही है। यात्रियों को मेट्रो में सफ़र के दौरान कई खास बातों का ध्यान रखना होगा। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि विस्तृत स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) तैयार कर लिए गए हैं। तमाम प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मेट्रो का परिचालन होगा ताकि यात्रियों को कोई दिक्कत न हो। उधर, दिल्ली में कौन से मेट्रो स्टेशन 7 सितंबर से खुलेंगे और कौन से मेट्रो स्टेशन बन्द रहेंगे, इसकी लिस्ट भी तैयार की जा रही है।

मेट्रो स्टेशन के बाहर, एंट्री से पहले सेनेटाइजर की व्यवस्था होगी और यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
टोकन के इस्तेमाल पर रोक लगाई जा रही है, क्योंकि टोकन से वायरस के फैलने का ख़तरा ज़्यादा है।
मेट्रो कार्ड इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को होगी सफ़र की इजाजत।
मेट्रो कार्ड रिचार्ज करने के लिए डिजिटल माध्यम का उपयोग करना होगा। हालांकि, काउंटर पर स्मार्ट कार्ड या मेट्रो कार्ड खरीदे जा सकेंगे।

मेट्रो कोच के अंदर एक मीटर की दूरी पर बैठना अनिवार्य होगा।
मेट्रो कोच के भीतर एयर कंडीशनर्स कंट्रोल किया जाएगा, नई गाइड लाइन्स के तहत AC में ताज़ा हवा की मात्रा ज्यादा होगी।

मेट्रो स्टेशन, प्लेटफॉर्म और मेट्रो कोच के अंदर भीड़ न हो इसलिए मेट्रो स्टाफ, पुलिस और सिविल डिफेंस वोलेंटियर्स की तैनाती होगी।
मेट्रो में एंट्री के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनना अनिवार्य होगा, ऐसा न करने पर मेट्रो अधिकारियों या पुलिस को फाइन काटने की पावर होगी।

थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान यात्री का तापमान अधिक पाए जाने पर, दिल्ली मेट्रो में सफ़र करने की अनुमति नही मिलेगी।
कंटेनमेंट ज़ोन में मेट्रो स्टेशन नही खोले जाएंगे और ना ही बंद मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो रुकेगी।

मेट्रो कोच में एक मीटर की दूरी पर ही यात्री सफर कर पाएंगे और किस सीट पर बैठना है और किस सीट पर नही बैठना है, इसके लिए बाकायदा मार्किंग भी की जाएगी। दिल्ली मेट्रो के सबसे ज्यादा भीड़ वाले स्टेशन पर यात्रियों को कंट्रोल करना सरकार के लिए एक चुनौती होगी। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के मुताबिक सरकार के पास सबसे अधिक भीड़ वाले मेट्रो स्टेशन की जानकारी मौजूद है, ऐसे में स्टेशन पर सिविल वोलेंटियर्स की मदद से भीड़ को कंट्रोल किया जाएगा।

गाजियाबाद में एक पत्रकार को फिर मिली जान से मारने की धमकी

गाजियाबाद में एक बार फिर टीवी पत्रकार पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। गांव की बदहाली को कवरेज करने गए पत्रकार के साथ ग्राम प्रधान के बेटे ने मारपीट की और जान से मारने की भी धमकी दी।
के न्यूज़ चैनल के संवाददाता जयवीर मावी का आरोप है कि चैनल ने गांव की बदहाली को लेकर उसे खबर कवरेज करने के लिए कहा था, जिसके बाद वो खबर को कवर करने के लिए टीला शाहबाजपुर गांव पहुंचा, उसी दौरान वहां ग्राम प्रधान के बेटे के साथ उसके कुछ साथी पहुंचे और पत्रकार के साथ मारपीट करने लगे, साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी।
बता दे कि इससे पहले भी खुद ग्राम प्रधान पत्रकार जयवीर मावी को फोन पर धमकी दे चुका है। अब पत्रकार ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। वहीं इस तरह की लगातार घटनाएं सामने आने पर सवाल उठना लाजिमी हैं कि प्रशासन इन जैसे बदमाशों पर कार्रवाई क्यों नहीं करता हैं, या फिर ऐसे ही एक के बाद एक पत्रकारों पर हमला होता रहेगा और उनकी जान जाती रहेगी। 

बिना खरीदे बनिए कार के मालिक, मारुति दे रही ये शानदार मौका

कार खरीदना हर किसी का सपना होता है लेकिन कई बार लोग पैसों की कमी की वजह से इसे पूरा नहीं कर पाते हैं. ऐसे लोगों को मारुति सुजुकी बिना खरीदे भी कार मालिक बनने का मौका दे रही है.

48 माह तक का सबस्क्राइब प्रोग्राम

दरअसल, कंपनी ने मारुति सुजुकी सबस्क्राइब नाम से एक प्रोग्राम शुरू किया है. इस प्रोग्राम के तहत आप नई स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, बलेनो, सियाज और एक्सएल6 को 12 महीने, 18 महीने, 24 महीने, 30 महीने, 36 महीने, 42 महीने और 48 महीने के लिए सबस्क्राइब कर सकते हैं.

बिना खरीदे घर ले जा सकेंगे
आसान भाषा में समझें तो इस अवधि के दौरान आप कार अपने घर ले जा सकते हैं. कंपनी की ओर से कार और अवधि चुनने की आजादी दी गई है. मतलब आप अपनी मर्जी से कार को घर ले जा सकते हैं.

सिर्फ कार का किराया देना होगा
इस सुविधा के तहत ग्राहक से न तो मेंटेनेंस कॉस्ट लिया जाएगा, न ही इंश्योरेंस कॉस्ट चुकाना होगा. वहीं, डाउन पेमेंट भी देने की जरूरत नहीं है. ग्राहकों को सिर्फ ​कार का किराया देना होगा. सबस्क्रिप्शन की अवधि पूरी होने पर कस्टमर बायबैक ऑप्शन सुविधा का लाभ ले सकते हैं.

कैसे मिलेगी सुविधा
अगर आप इस सुविधा को लेना चाहते हैं तो आपको सभी जरूरी डॉक्युमेंट के साथ नजदीकी डीलर के पास जाना होगा. वहीं, https://www.marutisuzuki.com/subscribe वेबसाइट पर विजिट कर आप फॉर्म सब्मिट कर सकते हैं.

कुछ शहरों में सुविधा
इस फॉर्म में आपसे फोन नंबर समेत अन्य जरूरी जानकारियां ली जाएंगी. इसके बाद आपसे कंपनी संपर्क करेगी. फिलहाल ये सुविधा बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद और गुरुग्राम में दी जा रही है.
क्या कहा अधिकारी ने
मारुति सुजुकी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव के मुताबिक बदलते बिजनेस डायनेमिक्स में कई कस्टमर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से पर्सनल वीकल में शिफ्ट करना चाहते हैं. वे ऐसा समाधान चाहते हैं जिससे उनकी जेब पर ज्यादा बोझ न पड़े. यही वजह है कि इस स्कीम को लॉन्च किया गया है.

Saturday, August 29, 2020

दिल्ली में खालिस्तान समर्थक दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

दिल्ली में रविवार को खालिस्तान समर्थक दो आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों की पहचान इंद्रजीत गिल और जसपाल सिंह के रूप में की गई है।
इन दोनों ने पंजाब के मोगा में जिला कलेक्टर कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर खालिस्तान का झंडा फहराया था। पुलिस ने बताया कि दोनों आतंकी प्रतिबंधित चैनल सिख फॉर जस्टिस से भी जुड़े हुए थे।

आतंकियों की गिरफ्तारी की खबर से राजधानी में सनसनी फैल गई है। पुलिस दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। 

गाजियाबाद- पीएफआई का सक्रिय सदस्य परवेश अहमद गिरफ्तार

गाजियाबाद- पीएफआई का सक्रिय सदस्य परवेश अहमद गिरफ्तार, पिछले वर्ष  सीएए को लेकर बवाल में शामिल था, मुरादनगर में 20 दिसम्बर को हुए बवाल में वांछित था, एटीएस के साथ मिलकर पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार

गृह मंत्रालय ने अनलॉक-4 के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी है

कोरोना वायरस महामारी के कारण देशभर में लगाए गए लॉकडाउन को अनलॉक करने की प्रक्रिया अब भी जारी है. गृह मंत्रालय ने अनलॉक-4 (Unlock 4) के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी है. अनलॉक-4 की नई दिशा-निर्देशों में स्कूलों और छात्रों के लिए भी पढ़ना अति आवश्यक है. ऐसा इसलिए कि इस गाइलाइन्स में कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए भी जानकारी दी गई है. साथ पोस्ट ग्रेजुएट समेत तमाम प्रशिक्षण संस्थानों को लेकर नई जानकारी दी गई है, जिसे जानना बेहद आवश्यक है. फिलहाल ये गाइडलाइन्स 21 सितंबर से लागू किए जाएंगे. 

अनलॉक-4 में स्कूलों और छात्रों के लिए 21 सिंतबर से लागू होंगे ये नए नियम -
राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 50 फीसद तक शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ को ऑनलाइन टीचिंग, टेली काउंसलिंग और उससे संबंधित कार्यों के लिए एक समय में स्कूलों में बुलाया जा सकता है.

कंटेनमेंट जोन के बाहर आने वाले स्कूलों में शिक्षकों से गाइडलाइन्स के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को स्कूल में आने की अनुमति दी जा सकती है. लेकिन इसके लिए उनके माता-पिता/अभिभावकों की लिखित सहमति होना जरूरी है.

राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई), राष्ट्रीय कौशल विकास निगम या राज्य कौशल विकास मिशनों या भारत सरकार या राज्य सरकारों के अन्य मंत्रालयों के साथ पंजीकृत लघु प्रशिक्षण केंद्रों में कौशल या उद्यमिता प्रशिक्षण की अनुमति दी जाएगी.
राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान (NIESBUD), भारतीय उद्यमिता संस्थान (IIE) और उनके प्रशिक्षण प्रदाताओं को भी अनुमति दी जाएगी.

उच्च शिक्षा संस्थानों में केवल रिसर्च स्कॉलर्स (पीएचडी) और टेक्निकल और प्रोफेशनल प्रोग्राम के पोस्ट-ग्रेजुएट छात्रों के लिए प्रयोगशाला/प्रायोगिक कार्यों की आवश्यकता होती है. उच्च शिक्षा विभाग (डीएचई) द्वारा गृह मंत्रालय के परामर्श से, स्थिति के मूल्यांकन के आधार पर और राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में COVID-19 की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अनुमति दी जाएगी.

बारिश में जलभराव से अंडरपास डूब जाते हैं किसकी जिम्मेदारी ?

बारिश में जलभराव से अंडरपास डूब जाते हैं किसकी जिम्मेदारी ?
https://youtu.be/shDsIB9_8jA


अंडरपास में डूब रहे बच्चे को बचाने गए युवक की मौत,
जलभराव ने ली जान और नगर निगम ने खुद को ही दी क्लीनचिट,इसी जगह अन्य 3 लोगों को क्षेत्र वासियों की मदद से बचाया गया,स्थानीय लोग इस मौत का जिम्मेदार नगर निगम को बता रहे हैं,पर नगर आयुक्त ने निगम की गलती होने से किया इनकार,बारिश होते ही गौशाला अंडर पास हमेशा जलभराव के लिए चर्चाओं में आता है लेकिन इस बार यहां एक युवक की जान चली गई,
बारिश में जलभराव से अंडरपास डूब जाते हैं किसकी जिम्मेदारी ?

Friday, August 28, 2020

गाज़ियाबाद शहर में भारी वर्षा के दौरान गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा सराहनीय नौकरी

गाज़ियाबाद शहर में भारी वर्षा के दौरान गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा सराहनीय नौकरी, क्योंकि जल-जमाव वाले क्षेत्रों में स्वतंत्र रूप से यातायात शुरू करने के लिए 'वर्षा योजना' लागू की गई थी। बारिश के पानी में खड़े रहते हुए ट्रैफिक व्यवस्था संभालते पुलिसकर्मी

गाजियाबाद बारिश में तालाब बनने वाला गौशाला अंडरपास आखिर एक शख्स की जिंदगी लील गया

गाजियाबाद बारिश में तालाब बनने वाला गौशाला अंडरपास आखिर एक शख्स की जिंदगी लील गया, एक की मौत दूसरे को बचाया गया, सालों से इस अंडरपास से जल निकासी का प्लान बनाया गया है लेकिन अमल नही हो सका है, आखिर लापरवाही किसकी नगर निगम या फिर पुलिस की ?

गाजियाबाद पुलिस ने लागू की रेन स्कीम

गाजियाबाद पुलिस ने लागू की रेन स्कीम, 
बारिश होते ही जिले में लागू की रेन स्कीम, 
जलभराव होने पर डायवर्ट किया गया ट्रैफिक, 
परेशानियों से बचने के लिए रेन स्कीम.

जरा सोचिए !

 जरा सोचिए !

https://youtu.be/5GZ0pMzRrtc



सुशांत सिंह राजपूत जैसे प्रभावशाली अभिनेता के इतनी कम उम्र में चले जाने से हम सभी दुखी हैं  क्योंकि तथा कथित आत्महत्या संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है इसलिए जांच आवश्यक है  और सीबीआई जल्दी सच्चाई सामने लाने में सक्षम भी है

मगर क्या यह घटना मुख्यधारा के समाचार पत्रों  और चैनलों के लिए इतनी महत्वपूर्ण है  कि देश की अन्य घटना और समस्याओं को छोड़कर इस पर 24 घंटे चर्चा हो?  जरा सोचिएगा जरूर...

गाजियाबाद ऑटो चालक गुलफाम को पुलिस ने पकड़ जमकर पीटा

गाजियाबाद ऑटो चालक गुलफाम को पुलिस ने पकड़ जमकर पीटा गया और फिर बाद में उसकी हालत बिगड़ने पर छोड़ दिया गया, तस्वीरे पुलिस का थर्ड डिग्री टॉर्चर की गवाह है। घटना मसूरी थाना क्षेत्र के आध्यात्मिक नगर चौकी की है आरोप दो पुलिसवालो पर है.

Thursday, August 27, 2020

पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 77,266 नए केस सामने आए और 1,057 संक्रमितों की मौत हो गई

पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 77,266 नए केस सामने आए और 1,057 संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा अपडेट के अनुसार देश में अब कोरोना के 7 लाख 42 हज़ार 23 सक्रिय मरीज हैं।  

गाज़ियाबाद के अकबरपुर बेहरामपुर गांव में एक महिला ने की की आत्महत्या

गाज़ियाबाद के अकबरपुर बेहरामपुर गांव में एक महिला ने की की आत्महत्या,महिला ने आत्महत्या करने से पहले बनाया वीडियो परिजनों पर लगाया अत्याचार का आरोप !

गाज़ियाबाद नगर निगम के 10 मोबाइल टॉइलेट गायब, कीमत थी 50 लाख रुपए

गाज़ियाबाद नगर निगम के 10 मोबाइल टॉइलेट गायब, कीमत थी 50 लाख रुपए

https://youtu.be/wyAIpl_Gct8



गाज़ियाबाद नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत खरीदे गए 50 लाख रुपये कीमत के दस मोबाइल टॉयलेट कहीं गायब हो गए हैं। इस मामले में नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने स्वास्थ्य विभाग के एक जोनल अधिकारी, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक और बाबू के खिलाफ जांच बैठा दी है। जांच का जिम्मा अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार को सौंपा गया है जो तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। जांच के आधार पर एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। यदि जांच में नगर निगम के कर्मचारियों की संलिप्तता पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों और बाबू से रिकवरी भी होगी

आपको बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम ने 28 मोबाइल टॉयलेट खरीदे थे। एक मोबाइल टॉयलेट की कीमत करीब पाँच लाख रुपये थी। स्वच्छ सर्वेक्षण के दौरान इन मोबाइल टॉयलेट को शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाया गया था। ताकि लोग खुले में शौच न करें। शौच करने के लिए मोबाइल टॉयलेट का प्रयोग करें। नगर आयुक्त ने बुधवार रात स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली तो पता चला कि इनमें से 10 मोबाइल टॉयलेट शहर में नहीं हैं। कहाँ गए किसी को नहीं पता। मिलीभगत कर मोबाइल टॉयलेट गायब करने की आशका पर इस मामले में अपार नगर आयुक्त को जांच सौंपी गई है। दो अधिकारी और एक बाबू को आरोपित बनाते हुए जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। इन आरोपितों को मौका दिया गया है कि जांच पूरी होने तक मोबाइल टॉयलेट को तलाश लाएं।

नोएडा एक्सपोर्ट कंपनी में हंगामा,कंपनी ने 60 से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर निकाला

नोएडा- सेक्टर 63 एक्सपोर्ट कंपनी में हंगामा,नोएडा के C 108 कंपनी में मजदूरों का हंगामा, मजदूरों को कंपनी से बाहर निकाला, कंपनी के बाहर मजदूर कर रहे धरना प्रदर्शन ,कंपनी ने कई कर्मचारी निकाले,60 से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर निकाला, कंपनी ने बिना नोटिस दिए किया बाहर,कर्मचारियों ने कंपनी के बाहर किया प्रदर्शन,पुलिस पर कंपनी से मिलीभगत का आरोप.

गाजियाबाद नगर निगम में ई-ऑफिस लागू होगा,भ्रष्टाचार रोकने के लिए ई-आफिस सिस्टम

गाजियाबाद
नगर निगम में ई-ऑफिस लागू होगा, 
भ्रष्टाचार रोकने के लिए ई-आफिस सिस्टम, 
फाइल पर स्टिकर लगाकर की जाएगी ट्रैकिंग, 
बाबू राज को खत्म करने के लिए तैयारी, 
एनआईसी से बात कर लागू होगी प्रणाली, 
फाइल की मूवमेंट पता लग सकेगी.

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने आज थाली बजाओ और सरकार जगाओ का नारा देकर प्रदर्शन किया ,स्कूल फीस माफी के लिए

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने आज थाली बजाओ और सरकार जगाओ का नारा देकर प्रदर्शन किया, स्कूल फीस माफ करने को लेकर लगातार सरकार को ज्ञापन दिया गया लेकिन सरकार की तरफ से कोई खास मदद नही मिली है स्कूल अपने औरपल्स अमाउंट और बैलेंसशीट भी प्रशासन को नही दे रहे.

Wednesday, August 26, 2020

भारत में गरीब हो रहे हैं और गरीब, सुधारों के परिणाम आने में लगेगा लंबा समय – आरबीआई

कुछ तो बदलाव होगा क्योंकि युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है?

https://youtu.be/JcnLM46N6wQ



भारत में गरीब हो रहे हैं और गरीब, सुधारों के परिणाम आने में लगेगा लंबा समय – आरबीआई

रिजर्व बैंक का कहना है कि सर्विस सेक्टर, परिवहन, होटल, मनोरंजन और सांस्कृतिक गतिविधियों पर विशेष रूप से गहरा असर हुआ है। गौरतलब है कि इन क्षेत्रों का देश की जीडीप में करीब 60 प्रतिशत हिस्सा होता है।

होश ख़बर एक कम्यूनिटी जर्नलिस्म पर आधारित न्यूज़ पोर्टल है।  हमारा प्रयास है कि हम आम जनता से मुद्दे उठाकर उच्च अधिकारियों की मदद से उनके समाधान निकालने के लिए सम्मिलित प्रयास करें। हमारे पाठक ही हमारे रिपोर्टर भी हैं। अतः आप सभी से अनुरोध है कि हमारे साथ जुड़कर हमारी शक्ति बढ़ाने में मदद करें। धन्यवाद

हमारे फेसबुक पेज

https://www.facebook.com/hoshkhabarnews/

लाइक करें


हमें ट्विटर पर फॉलो करें.

Take a look at HOSH KHABAR (@HoshKhabar): https://twitter.com/HoshKhabar?s=09


हमारे YouTube चैनल को सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

https://www.youtube.com/channel/UCHBIbn4iXYiX3laaI0HCDpQ


www.hoshkhabar.com


hoshkhabarnews@gmail.com

कॉल कर रिश्तेदार बता रुपये मांग कर ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार

गाजियाबाद: कॉल कर रिश्तेदार बता रुपये मांग कर ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार ..
बुजुर्ग से ठगी के केस में राजस्थान के युवक को पुलिस ने दबोचा, इंचार्ज कृष्ण पाल शर्मा ने बताया कि आरोपित के पहचान राजस्थान के भरतपुर निवासी इंद्र के रूप में हुई है, उसने घूकना मोर निवासी बुजुर्ग से रिश्तेदार बनकर ₹60000 भेजने के बहाने फोन पर ₹42000 ठगे नंबर के बारे में जानकारी निकलवाने के बाद सर्विस लाइन की मदद से इंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया.
                                                                     आप भी रहें सावधान !!
अनजान नंबर से कोई रिश्तेदार बन कॉल कर रुपये मांगे तो एन्टी क्राइम हेल्पलाइन 9454403434 पर सूचित करें

Tuesday, August 25, 2020

होश ख़बर के पाठक ही हमारे रिपोर्टर भी हैं। अतः आप सभी से अनुरोध है कि हमारे साथ जुड़कर हमारी शक्ति बढ़ाने में मदद करें




होश ख़बर एक कम्यूनिटी जर्नलिस्म पर आधारित न्यूज़ पोर्टल है।  हमारा प्रयास है कि हम आम जनता से मुद्दे उठाकर उच्च अधिकारियों की मदद से उनके समाधान निकालने के लिए सम्मिलित प्रयास करें। हमारे पाठक ही हमारे रिपोर्टर भी हैं। अतः आप सभी से अनुरोध है कि हमारे साथ जुड़कर हमारी शक्ति बढ़ाने में मदद करें। धन्यवाद
हमारे फेसबुक पेज
https://www.facebook.com/hoshkhabarnews/
लाइक करें

हमें ट्विटर पर फॉलो करें.
Take a look at HOSH KHABAR (@HoshKhabar): https://twitter.com/HoshKhabar?s=09

हमारे YouTube चैनल को सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
https://www.youtube.com/channel/UCHBIbn4iXYiX3laaI0HCDpQ

www.hoshkhabar.com

hoshkhabarnews@gmail.com

पुलिस को खुली चुनौती देता सभासद पति सप्पू गुर्जर

गाजियाबाद
पुलिस को खुली चुनौती देता सभासद पति सप्पू गुर्जर,
सप्पू गुर्जर अपने फेसबुक अकाउंट पर खुलेआम चुनौती दे रहा है,
रणभूमि सज चुकी है स्वागत कर दिया गया है यह तो अभी ट्रेलर है फिल्म अभी बाकी है आ जाना मैदान में जिसका मन हो.

गाजियाबाद अक्षय सांगवान मर्डर केस में भाजपा विधायक के पति समेत आठ पर FIR दर्ज

गाजियाबाद मोदीनगर थाना क्षेत्र में तिबड़ा रोड स्थित कृष्णाकुंज कॉलोनी में सोमवार रात चर्चित दीपेंद्र हत्याकांड के मुख्य आरोपी अक्षय सांगवान (28) की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। अब इस मामले में पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है उसमें भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय विधायक मंजू शिवाच के पति देवेंद्र शिवाच और एक ग्राम प्रधान के पति समेत आठ लोगों का नाम है। गौरतलब है कि बीती रात हमलावर बाइक और कार से आए और अक्षय की हत्या के बाद बाइक मौके पर छोड़कर कार से फरार हो गए।

अक्षय के पिता ने विधायक पति देवेंद्र शिवाच समेत आठ लोगों को नामजद करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। विधायक पति डॉ. देवेंद्र शिवाच, प्रधानपति आशीष तिबड़ा और दिप्पन की बहन रूबी पर हत्या का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है।

गांव खंजरपुर निवासी अक्षय सांगवान वर्तमान में तिबड़ा रोड स्थित कृष्णाकुंज कॉलोनी में रहता था। सोमवार रात करीब 8 बजे वह अपने घर में बैठा हुआ था। इसी दौरान बाइक व कार से आए आधा दर्जन लोग वहां पहुंचे और बात करने के बहाने अक्षय को बाहर बुलाया।
करीब 10 मिनट तक बात करने के बाद उक्त लोगों ने अक्षय पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। लहूलुहान होकर अक्षय जमीन पर गिर पड़ा। घटना के बाद हमलावर मौके पर बाइक छोड़कर कार से भाग गए। गोलियों की आवाज सुनकर परिजन बैठे लोगों के पर दौड़े और लहूलुहान हालत में अक्षय को जीवन अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

हिन्दू देवी-देवताओं को भद्दी गालियां देने वाली हीर खान प्रयागराज से गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज होते ही आरोपी महिला फरार हो गई थी,लेकिन पुलिस ने मंगलवार को उसे पकड़ लिया. आरोपी महिला का नाम हीर खान बताया जा रहा है,
प्रयागराज में पुलिस को एक महिला के बारे में लोगों ने शिकायत की थी. आरोप है कि सोशल मीडिया पर उक्त आरोपी महिला ने हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए वीडियो अपलोड की थी,वीडियो में अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है. उसकी घटिया बातें और बयान लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही हैं.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया,जानकारी के मुताबिक एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी महिला फरार हो गई. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई टीम गठित की थी, इसी के चलते जिले की खुल्दाबाद थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 
पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला हीर खान अपना यू-ट्यूब चैनल चलाती है,हाल ही में उसने एक वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट की थी,विवादित वीडियो में हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी,उसके खिलाफ आईटी एक्ट में का मुकदमा दर्ज हुआ था,अब पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है.  

गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी की बड़ी कार्रवाही आपरेशन दस्तक

गाजियाबाद
एसएसपी कलानिधि नैथानी की बड़ी कार्रवाही।
एसएसपी कलानिधि नैथानी का आपरेशन दस्तक।
एक दिन में 40 दुर्दांत अपराधियो की हिस्ट्रीशीट खोली गई
07 हत्या , 22 लूट , 11 चोरी के अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई।

गाजियाबाद डीएम ऑफिस के बाहर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

गाजियाबाद
डीएम ऑफिस के बाहर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने लिया हिरासत में, 
महिला को कविनगर थाने लेकर पहुंची पुलिस,
महिला रेप पीड़िता है इस महिला का आरोप है कि गाजियाबाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही और वह खुलेआम घूम रहे हैं।

Monday, August 24, 2020

गाजियाबाद में घर से बुलाकर युवक को गोलियों से भूना

गाजियाबाद :बीती रात यूपी के गाजियाबाद में एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी. मृतक के परिजनों ने रोष व्यक्त करते हुए हंगामा कटा और हाईवे भी जाम कर दिया. ये पूरा मामला जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र का है. 

मोदीनगर थाना क्षेत्र में तिबड़ा रोड स्थित कृष्णाकुंज कॉलोनी में सोमवार रात चर्चित दीपेंद्र हत्याकांड के मुख्य आरोपी अक्षय सांगवान (28) की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। हमलावर बाइक और कार से आए और अक्षय की हत्या के बाद बाइक मौके पर छोड़कर कार से फरार हो गए। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने दिल्ली-मेरठ रोड स्थित जीवन अस्पताल के सामने जाम लगा दिया। ग्रामीणों की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। हालात बिगड़ते देख कई थानों की फोर्स और आरआरएफ मौके पर बुला ली गई। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए। एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन पर डेढ़ घंटे बाद जाम खुल सका।

गांव खंजरपुर निवासी अक्षय सांगवान वर्तमान में तिबड़ा रोड स्थित कृष्णाकुंज कॉलोनी में रहता था। सोमवार रात करीब 8 बजे वह अपने घर में बैठा हुआ था। इसी दौरान बाइक व कार से आए आधा दर्जन लोग वहां पहुंचे और बात करने के बहाने अक्षय को बाहर बुलाया। करीब 10 मिनट तक बात करने के बाद उक्त लोगों ने अक्षय पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। लहूलुहान होकर अक्षय जमीन पर गिर पड़ा। घटना के बाद हमलावर मौके पर बाइक छोड़कर कार से भाग गए। गोलियों की आवाज सुनकर परिजन बैठे लोगों के पर दौड़े और लहूलुहान हालत में अक्षय को जीवन अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

अक्षय की हत्या से गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने सड़क पर लेटकर दिल्ली-मेरठ रोड जाम कर दिया। परिजनों को दिखाए बिना शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने पर ग्रामीण आक्रोशित थे।ग्रामीण मृतक अक्षय को सुपुर्द करने की मांग पर अड़े हुए थे। परिजनों ने यहां तक कह दिया वह अक्षय का शव देखने से पहले इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराएंगे।
17 अप्रैल 2019 को तिबड़ा रोड पर तिबड़ा निवासी दीपेंद्र और दिप्पन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में अक्षय व उसके भाई सनी समेत अन्य आरोपियों को जेल भेजा था। दीपेंद्र हत्याकांड में अक्षय को भी गोली लगी थी। पुलिस अभिरक्षा में उपचार के बाद अक्षय को जेल भेजा गया था, हालांकि इलाज के लिए करीब तीन माह पहले ही कोर्ट ने उसे जमानत पर रिहा किया था।
एसपी ग्रामीण नीरज कुमार यादव का कहना है कि अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर अक्षय की हत्या की है। शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। हत्यारों की तलाश की जा रही है अभी तक घटना के संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

गाजियाबाद ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में एक शख्स को बदमाशो ने मारी गोली

                                          (काल्पनिक चित्र)
गाजियाबाद ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में एक शख्स को बदमाशो ने मारी गोली पैर में लगी गोली, सीओ लोनी कर रहे पूछताछ.

गाजियाबाद एनएच 24 ताज हाईवे कट विजय नगर बाईपास के पास लगा लंबा जाम.

गाजियाबाद 
एनएच 24 ताज हाईवे कट विजय नगर बाईपास के पास लगा लंबा जाम.

Sunday, August 23, 2020

रोड पर रॉन्ग साइड चलने वालों की वजह से लगता है जाम

 रोड पर रॉन्ग साइड चलने वालों की वजह से लगता है जाम

गाजियाबाद राहुल विहार एनएच 24 के नए बने अंडरपास में रॉन्ग साइड से आने जाने वालों की वजह से भारी  जाम लगता है जिससे सुबह के समय  लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और  जाम में फंस जाते हैं कुछ लोगों की जल्दी जाने के चक्कर में रॉन्ग साइड से जाते हैं जिससे जाम की समस्या हो जाती है

गाजियाबाद एक लाख लोगों पर महज 3700 टेस्ट

 

https://youtu.be/E_R6Jr7C0cQ

गाजियाबाद एक लाख लोगों पर महज 3700 टेस्ट

आबादी के मुकाबले जांच नाकाफी

गौतम बुध नगर हर एक लाख में 7751 लोगों के लिए सैंपल,

गाजियाबाद एक लाख लोगों पर महज 3700 टेस्ट

गु़डगावा हर एक लाख में 5720 सैंपल,

फरीदाबाद हर एक लाख में  6148 सैंपल,

सैंपलिंग के हिसाब से एनसीआर में गौतम बुध नगर जिला सबसे आगे हैं,

एक लाख की आबादी पर महज 3700 लोगों के टेस्ट हुए हैं यह बाकी शहरों के मुकाबले काफी कम है.

Saturday, August 22, 2020

गाजियाबाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस हाइवे पर चल रहे रोड निर्माण कार्य का किसानों ने किया विरोध

गाजियाबाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस हाइवे पर चल रहे रोड निर्माण कार्य का किसानों ने किया विरोध, जेसीबी के आगे खड़े होकर किसानों ने किया विरोध, किसानों ने जमीन का मुआवजा ना देने का लगाया आरोप, साथ ही ज्यादा जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है,किसानों ने।

Friday, August 21, 2020

दिल्ली धौला कुआं में ISIS का एक आतंकी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS के एक आतंकी को बीती रात धौला कुआं ओर करोल बाग के बीच के इलाके से गिरफ्तार किया है। UP के रहने वाला है। 2 IED बरामद ओर 1 पिस्टल। अबू यूसुफ खान नाम है।

Thursday, August 20, 2020

गाजियाबाद अंबेडकर रोड स्थित पैट्रोल पंप पर पेट्रोल में पानी की मिलावट करने पर ग्राहकों ने किया हंगामा


गाजियाबाद: थाना सिहानीगेट क्षेत्र के अंबेडकर रोड स्थित पैट्रोल पंप पर पेट्रोल में पानी की मिलावट करने पर ग्राहकों ने किया हंगामा

प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबेडकर रोड स्थित सुंदर पेट्रोल पर अचानक उस समय हंगामा हो गया जब ग्राहकों ने पेट्रोल में पेट्रोल लेते समय पानी की मिलावट देखी जब ग्राहकों ने अपनी अपनी गाडियों में पेट्रोल में पानी मिक्स देखा तो पंम्प पर हंगामा कर दिया।

ग़ाज़ियाबाद सिद्धार्थ विहार में तेज रफ्तार i20 कार ने गर्भवती गाय को मारी टक्कर,गाय की मौके पर ही मौत

ग़ाज़ियाबाद विजय नगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार में तेज रफ्तार i20 कार ने गर्भवती गाय को मारी टक्कर । 
गाय की मौके पर ही मौत। 
गाय को टक्कर मारने के बाद कार ने बुलेट सवार विजय सरकार (35) को टक्कर मारी। गंभीर हालात।

क्या आज किसी सरकारी गाड़ी को,निगम कर्मचारी को साफ सफाई करते हुए देखा है?

गाज़ियाबाद मोहननगर जोन के शालीमार गार्डन क्षेत्र में प्रमुख मार्गों पर सफाई करते हुए निगम कर्मचारी।

क्या आज किसी सरकारी गाड़ी को,निगम कर्मचारी को साफ सफाई करते हुए देखा है?
होश ख़बर के पाठक ही हमारे रिपोर्टर भी हैं। अतः आप सभी से अनुरोध है कि हमारे साथ जुड़कर हमारी शक्ति बढ़ाने में मदद करें।
हमारे फेसबुक पेज
https://www.facebook.com/hoshkhabarnews/
लाइक करें

हमें ट्विटर पर फॉलो करें.
Take a look at HOSH KHABAR (@HoshKhabar): https://twitter.com/HoshKhabar?s=09

हमारे YouTube चैनल को सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
https://www.youtube.com/channel/UCHBIbn4iXYiX3laaI0HCDpQ

www.hoshkhabar.com

hoshkhabarnews@gmail.com

Wednesday, August 19, 2020

आज फिर महंगा हो गया पेट्रोल

एक दिन की ब्रेक के बाद घरेलू बाजार में पेट्रोल एक बार फिर महंगा हो गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों OMC ने आज यानि गुरुवार 20 अगस्त 2020 को पेट्रोल के रेट में 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. हालांकि डीजल के दाम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. गौरतलब है कि पिछले पांच दिन में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 57 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. गुरुवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक गुरुवार 20 अगस्त 2020 को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 81 रुपये, 87.68 रुपये, 82.53 रुपये और 84.09 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. वहीं दूसरी ओर चारों महानगरों में डीजल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 73.56 रुपये, 80.11 रुपये, 77.06 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ रहा है.

गुरुवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड और ब्रेंट क्रूड में करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. WTI Crude और ब्रेंट क्रूड में क्रमश: 42.50 डॉलर प्रति बैरल और 45 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार दर्ज किया जा रहा है. बुधवार को MCX पर कच्चा तेल अगस्त वायदा 24 रुपये की मजबूती के साथ 3,217 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.

गाजियाबाद लोनी भारी बारिश के बाद मकान गिरा,

गाजियाबाद:
लोनी भारी बारिश के बाद मकान गिरा,
संगम विहार गोल्डी स्कूल के पास वार्ड नं 7  की घटना.

वेबसीरीज देखकर पकड़ी अपराध की राह स्टूडेंट बना अपराधी

 

वेबसीरीज देखकर पकड़ी अपराध की राह  स्टूडेंट बना अपराधी

https://youtu.be/jHa_4actnRU


दोस्तों के बीच भाई बनने के शौक में लेकर घूमने लगा चाकू पिस्टल,वेबसीरीज देखकर पकड़ी अपराध की राह  स्टूडेंट बना अपराधी,हथियार दिखाकर दोस्तों के बीच डॉन वाली फीलिंग के लिए छात्र कर रहे हैं ऐसी हरकत,वेबसीरीज में हथियारों की नुमाइश समाज के बीच खतरनाक संदेश दे रही है,

डिजिटल मार्केटिंग की पढ़ाई करने वाले छात्र के बाद एक बीकॉम स्टूडेंट  भी गिरफ्तार,छात्र किसी अपराधी गैंग से नहीं जुड़े थे यह कोई वारदात भी नहीं करने वाले थे दोस्तों के बीच हथियार की नुमाइश करिए भाई बनने की चाहत रखते थे,

पुलिस को 16 से 25 साल के कई स्टूडेंट मिले हैं इनके पास पिस्टल और खतरनाक चाकू थे भाई या दोस्तों ने यह हथियार उन्हें उपलब्ध कराए थे,

साहिबाबाद में डिजिटल मार्केटिंग की पढ़ाई करने वाले एक छात्र से  पिस्टल बरामद हुई थी इसी केस में छानबीन चल रही थी तभी बीकॉम फर्स्ट ईयर का एक और स्टूडेंट गिरफ्तार हुआ, उसके पास भी पिस्टल और खतरनाक चाकू मिला कवि नगर थाना इंचार्ज मोहम्मद असलम ने बताया कि आरोपी का नाम प्रशांत है वह मुरादनगर का रहने वाला है रावली रोड पर एक कॉलेज में पढ़ाई करता है, उसके पास भी पिस्टल और खतरनाक चाकू मिला कवि नगर थाना इंचार्ज मोहम्मद असलम ने बताया कि आरोपी का नाम प्रशांत है वह मुरादनगर का रहने वाला है रावली रोड पर एक कॉलेज में पढ़ाई करता है,

पूछताछ में उसने अपने एक दोस्त से हथियार मिलने की बात कही उसकी तलाश चल रही है  पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हाल में ही उसने एक वेबसीरीज देखी थी  उसमें जिसके पास हथियार होते हैं उससे ज्यादा सम्मान मिलता है इसी वजह से उसने भी हथियार लेकर चलना शुरू कर दिया, कॉलेज जाता तो वहां साथ में पढ़ने वाले भाई बोलते उसे यह इज्जत पसंद आने लगी थी.

गाजियाबाद-लोनी बरसात के पानी से पुलिस चौकी इंद्रपुरी डूबी

गाजियाबाद :लोनी बरसात के पानी से पुलिस चौकी इंद्रपुरी डूबी,
पुलिस कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
चौकी में रखे ज़रूरी कागज़ात भी हो गए गीले
लोनी बॉडर थाना क्षेत्र की इंद्रपुरी चौकी के अंदर पानी भरने से ज़रूरी कागजात जलमग्न हो गए है।

महेंद्र सिंह तंवर जी ने आज गाज़ियाबाद के नगर आयुक्त पद का कार्यभार संभाला

गाज़ियाबाद: 2015 बैच के IAS अधिकारी श्री महेंद्र सिंह तंवर जी ने आज गाज़ियाबाद के नगर आयुक्त पद का कार्यभार संभाला । गाज़ियाबाद की समस्त शहरवासी उनका हार्दिक स्वागत करते है ।


Tuesday, August 18, 2020

गाजियाबाद:बारिश के बाद नगर निगम की खुली पोल,जगह-जगह हुआ जलभराव

गाजियाबाद:बारिश के बाद नगर निगम की खुली पोल, जगह-जगह हुआ जलभराव, बारिश से पहले नालो की सफाई के दावों की खुली पोल, नालो की सफाई के लिए करोड़ो रूपये का बजट होता है पास.

ग्रेटर नोएडा एनपीसीएल के सब स्टेशन में लगी भीषण आग

ग्रेटर नोएडा -एनपीसीएल के सब  स्टेशन  में लगी भीषण आग,ट्रांसफार्मरों में लगी भीषण,दमकल की कई गाड़िया मौके पर आग पर काबू पाने का कर रही है प्रयास,नॉलेजपार्क थाना क्षेत्र सेक्टर 148 के सब स्टेशन में लगी आग।

महिंद्रा की कारों पर मिल रहा 3 लाख तक का डिस्काउंट

कोरोना महामारी में कार कंपनियां अपने गाड़ियों की बिक्री बढ़ाने के लगातार प्रयास कर रही हैं. बिक्री को रफ्तार देने के लिए कंपनियों की तरफ से ग्राहकों को नई-नई स्कीम और डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. इसी कड़ी में महिंद्रा भी अपनी एसयूवी रेंज की कारों पर भारी छूट दे रही है. आइए जानते हैं इस महीने महिंद्रा की किन कारों पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है.

महिंद्रा Alturas SUV पर 3.05 लाख रुपये तक के फायदे कंपनी की तरफ से दिए जा रहे हैं. इस कार पर 2.4 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट, 50,000 रुपये का कैश बोनस और 15,000 रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. बता दें कि महिंद्रा ने हाल ही में BS6 कंप्लायंट इंजन के साथ Alturas SUV को अपडेट किया है,


महिंद्रा की SUV- KUV100 पर 62,055 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस पर 33,055 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही साथ 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी कंपनी दे रही है. यही नहीं कंपनी 5,000 रुपये तक के एडिशनल बेनेफिट्स भी ऑफर कर रही है,

महिंद्रा की पॉपुलर कार स्कॉर्पियो पर 6,000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है. अगर आप इस महीने इस कार को खरीदते हैं तो आपको 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 5,000 रुपये तक का कॉरपोरेट मिलेगा. इसके अलावा एडिशनल ऑफर्स के साथ 10,000 रुपये तक के बेनेफिट्स भी प्राप्त कर सकते हैं,

महिंद्रा XUV500 पर कंपनी 56,760 रुपये तक के फायदे दे रही है. वहीं महिंद्रा नेक्स्ट जेनरेशन XUV500 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. नेक्स्ट जेनरेशन XUV500 बेहतर स्टायलिंग, शानदार फीचर्स और ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ बाजार में आएगी,

महिंद्रा बोलेरो खरीदने पर कंपनी की तरफ से 13,500 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं. कंपनी इस SUV पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है. साथ ही 3,500 रुपये तक का कॉरपोरेट बेनेफिट भी इस कार पर मिल रहा है.

Monday, August 17, 2020

कर्त्तव्य,ईमानदारी अभी जिंदा है

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का ये जवान बारिश में लगे जाम को खुलवाता हुआ...बारिश से सब कुछ भीग गया तो जूता उतारना पड़ा, लिहाजा नंगे पैर कर्म करने में जुटे हैं....कर्त्तव्य...ईमानदारी अभी जिंदा है.

ग्रेटर नोएडा नहर किनारे अज्ञात युवक के शव मिलने से सनसनी

ग्रेटर नोएडा: नहर किनारे अज्ञात युवक के शव मिलने से सनसनी, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, म्रतक के शरीर पर है चोट के निशान, एक हाथ में पहना है महाकाल लिखा हुआ रबर बैंड, दूसरे में बांधा हुआ है कलावा, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, दादरी थाना

Sunday, August 16, 2020

यूपी के कैबिनेट मंत्री व पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान, 73 साल की उम्र में निधन

कैबिनेट मंत्री व पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान का रविवार को 73 साल की उम्र में निधन हो गया। यूपी के मंत्री चेतन चौहान का निधन दिल का दौरा पड़ने से हो गया।कोरोना से संक्रमित चौहान गुरूग्राम में मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। चौहान पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया है और वह गुरूग्राम के अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे।

Saturday, August 15, 2020

गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद हिंडन पार क्षेत्र अर्थला में आज सुबह रोडवेज बस दिल्ली रूट पर जाने वाली यू टर्न डिवाइडर से टकराई

गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद हिंडन पार क्षेत्र अर्थला में आज सुबह रोडवेज बस दिल्ली रूट पर जाने वाली यू टर्न डिवाइडर से टकराई और यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल दिया गया जिसमें बस की क्षतिग्रस्त हो गई.

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...