Tuesday, August 18, 2020

महिंद्रा की कारों पर मिल रहा 3 लाख तक का डिस्काउंट

कोरोना महामारी में कार कंपनियां अपने गाड़ियों की बिक्री बढ़ाने के लगातार प्रयास कर रही हैं. बिक्री को रफ्तार देने के लिए कंपनियों की तरफ से ग्राहकों को नई-नई स्कीम और डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. इसी कड़ी में महिंद्रा भी अपनी एसयूवी रेंज की कारों पर भारी छूट दे रही है. आइए जानते हैं इस महीने महिंद्रा की किन कारों पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है.

महिंद्रा Alturas SUV पर 3.05 लाख रुपये तक के फायदे कंपनी की तरफ से दिए जा रहे हैं. इस कार पर 2.4 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट, 50,000 रुपये का कैश बोनस और 15,000 रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. बता दें कि महिंद्रा ने हाल ही में BS6 कंप्लायंट इंजन के साथ Alturas SUV को अपडेट किया है,


महिंद्रा की SUV- KUV100 पर 62,055 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस पर 33,055 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही साथ 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी कंपनी दे रही है. यही नहीं कंपनी 5,000 रुपये तक के एडिशनल बेनेफिट्स भी ऑफर कर रही है,

महिंद्रा की पॉपुलर कार स्कॉर्पियो पर 6,000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है. अगर आप इस महीने इस कार को खरीदते हैं तो आपको 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 5,000 रुपये तक का कॉरपोरेट मिलेगा. इसके अलावा एडिशनल ऑफर्स के साथ 10,000 रुपये तक के बेनेफिट्स भी प्राप्त कर सकते हैं,

महिंद्रा XUV500 पर कंपनी 56,760 रुपये तक के फायदे दे रही है. वहीं महिंद्रा नेक्स्ट जेनरेशन XUV500 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. नेक्स्ट जेनरेशन XUV500 बेहतर स्टायलिंग, शानदार फीचर्स और ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ बाजार में आएगी,

महिंद्रा बोलेरो खरीदने पर कंपनी की तरफ से 13,500 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं. कंपनी इस SUV पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है. साथ ही 3,500 रुपये तक का कॉरपोरेट बेनेफिट भी इस कार पर मिल रहा है.

No comments:

Post a Comment

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!