Saturday, August 15, 2020

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्वंतत्रता दिवस पर 1480 फ्लैटों की स्कीम लॉन्च, ऐसे करें आवेदन

गौतमुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा में अपना आशियाना बनाने की चाहत रखते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने शहर के विभिन्न सेक्टरों में स्वतंत्रता दिवस पर 1480 फ्लैट की स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम के तहत 29.76 वर्गमीटर से 132.95 वर्गमीटर तक के भवन भी शामिल हैं।
स्कीम के तहत ओमीक्रॉन-1ए में बहुमंजिला टॉवर में पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर फ्लैटों आवंटन किया जाएगा। वहीं, ग्रेटर नोएडा शहर के म्यू-2, ज्यू-3, ईटा-2, ओमीक्रॉन-2 और सेक्टर-12 में 29.76 वर्गमीटर से 132.95 वर्गमीटर तक के भवन भी योजना में  हैं। स्कीम में भाग्यशाली आवंटियों को फ्लैटों पर कब्जा आवंटन से एक वर्ष के भीतर मिल जाएगा। 
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्वंतत्रता दिवस पर 992 फ्लैटों की स्कीम भी लॉन्च की गई है। दरअसल, प्राधिकरण ने सेक्टर ओमीक्रॉन-1ए में आवासीय भवनों की स्कीम शुरू की है। इसमें बहुमंजिले 992 फ्लैट हैं। इसमें 2 बीएचके और 2 बीएचके डीलक्स के 992 फ्लैट हैं।
प्राधिकरण के मुताबिक, 15 से 20 मंजिला टॉवर के फ्लैट 58.18 और 83.38 वर्गमीटर के हैं। इनकी कीमत 34.72 लाख से 52.29 लाख रुपये के बीच है। इस स्कीम में आवंटन पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।                                  प्राधिकरण के मुताबिक,  488 भवन विभिन्न आवासीय सेक्टर मसलन म्यू-2, ज्यू-3, ईटा-2, ओमीक्रॉन-1, सेक्टर-12 में हैं। इस योजना में भवन के कुल मूल्य की 30 फीसद रकम का भुगतान कर भवन लिया जा सकता है। वहीं, इस योजना में यदि आवेदक एक मुश्त भुगतान करना चाहता है तो उसे 5 फीसद की छूट भी मिलेगी।प्राधिकरण नेस्कीम के तलत 2 वर्षी व 4 वर्षी की भुगतान योजना भी उपलब्ध करवाई है।                इसमें फ्लैट की चाहत रखने वाले लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि ऐसा कोरोना वायरस संक्रमण के चलते किया गया है, ताकि इसके संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। आवदेन के लिए फ्लैट की कुल कीमत की 10 फीसद रकम जमा करनी होगी। यहां पर यह ध्यान देने की बात है कि प्राधिकरण ब्रॉशर का पैसा नहीं लेगा। आवेदन 15 अगस्त से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in पर हो गया है। 

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...