Wednesday, August 19, 2020

वेबसीरीज देखकर पकड़ी अपराध की राह स्टूडेंट बना अपराधी

 

वेबसीरीज देखकर पकड़ी अपराध की राह  स्टूडेंट बना अपराधी

https://youtu.be/jHa_4actnRU


दोस्तों के बीच भाई बनने के शौक में लेकर घूमने लगा चाकू पिस्टल,वेबसीरीज देखकर पकड़ी अपराध की राह  स्टूडेंट बना अपराधी,हथियार दिखाकर दोस्तों के बीच डॉन वाली फीलिंग के लिए छात्र कर रहे हैं ऐसी हरकत,वेबसीरीज में हथियारों की नुमाइश समाज के बीच खतरनाक संदेश दे रही है,

डिजिटल मार्केटिंग की पढ़ाई करने वाले छात्र के बाद एक बीकॉम स्टूडेंट  भी गिरफ्तार,छात्र किसी अपराधी गैंग से नहीं जुड़े थे यह कोई वारदात भी नहीं करने वाले थे दोस्तों के बीच हथियार की नुमाइश करिए भाई बनने की चाहत रखते थे,

पुलिस को 16 से 25 साल के कई स्टूडेंट मिले हैं इनके पास पिस्टल और खतरनाक चाकू थे भाई या दोस्तों ने यह हथियार उन्हें उपलब्ध कराए थे,

साहिबाबाद में डिजिटल मार्केटिंग की पढ़ाई करने वाले एक छात्र से  पिस्टल बरामद हुई थी इसी केस में छानबीन चल रही थी तभी बीकॉम फर्स्ट ईयर का एक और स्टूडेंट गिरफ्तार हुआ, उसके पास भी पिस्टल और खतरनाक चाकू मिला कवि नगर थाना इंचार्ज मोहम्मद असलम ने बताया कि आरोपी का नाम प्रशांत है वह मुरादनगर का रहने वाला है रावली रोड पर एक कॉलेज में पढ़ाई करता है, उसके पास भी पिस्टल और खतरनाक चाकू मिला कवि नगर थाना इंचार्ज मोहम्मद असलम ने बताया कि आरोपी का नाम प्रशांत है वह मुरादनगर का रहने वाला है रावली रोड पर एक कॉलेज में पढ़ाई करता है,

पूछताछ में उसने अपने एक दोस्त से हथियार मिलने की बात कही उसकी तलाश चल रही है  पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हाल में ही उसने एक वेबसीरीज देखी थी  उसमें जिसके पास हथियार होते हैं उससे ज्यादा सम्मान मिलता है इसी वजह से उसने भी हथियार लेकर चलना शुरू कर दिया, कॉलेज जाता तो वहां साथ में पढ़ने वाले भाई बोलते उसे यह इज्जत पसंद आने लगी थी.

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...