Wednesday, June 30, 2021

सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 25.50 रुपए बढ़े,घरेलू सिलिंडर अब दिल्ली में 834.50 रुपए में

दिल्ली:रसोई गैस की कीमत फिर से बढ़ गई है।
इस बार एलपीजी सिलेंडर 25.50 रुपये महंगा हो गया है।
अब दिल्ली में रसोई गैस की कीमत 834.50 रुपये प्रति  हो गई है।
अभी तक 14.2 किलो का रसोई गैस सिलेंडर दिल्ली में 809 रुपये में बिक रहा था।
सिर्फ 2021 में ही यानी महज 6 महीनों में गैस सिलेंडर की कीमत करीब 140 रुपये बढ़ चुकी है।

1 comment:

'दिल्ली का नाम बदलकर 'इंद्रप्रस्थ' रखा जाए':पीके खंडेलवाल एमपी !

'दिल्ली का नाम बदलकर 'इंद्रप्रस्थ' रखा जाए', इस विषय में सांसद @PKhandelwal_MP ने गृहमंत्री @AmitShah को पत्र लिखा।