Wednesday, June 2, 2021

नोएडा में अंतरराष्ट्रीय काल को लोकल काल में बदलकर सरकार को करोड़ों रुपए की चोरी,बड़े अवैध टेलीफोन एक्सचेंज सेंटर का पर्दाफाश

नोएडा सेक्टर-58 थाना पुलिस ने बुधवार को सेक्टर-62 स्थित आइथम टावर में चल रहे एक अवैध टेलीफोन एक्सचेंज और कॉल सेंटर का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 40 लाख रुपए नगद और डेक्सटॉप आदि बरामद किया हुआ है। थाना पुलिस द्वारा 25 मई को आइथम टावर में अवैध रूप से चल रहे टेलीफोन एक्सचेंज का खुलासा किया गया था।ये लोग भी उसी गैंग से जुड़े हुए हैं।
अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार ने बताया कि थाना सेक्टर-58 पुलिस ने बुधवार को एक सूचना के आधार पर सेक्टर-62 स्थित आइथम टावर में छापा मारा। यहां पर एबीएन आईटी सलूशन के नाम से एक कॉल सेंटर और फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चल रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से शाहनूर और अंकुश वाही नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने करीब 40 लाख रुपए नगद और डेक्सटॉप आदि बरामद किया है। 
थाना सेक्टर-58 पुलिस ने 25 मई को सेक्टर-62 के आइथम टावर में ही स्थित एक फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का खुलासा किया था। इस गैंग का सरगना ओवैस आलम है।
अपर उपायुक्त ने बताया कि 25 मई को जिस फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का खुलासा किया गया था, उस मामले में फरार चल रहे दो लोगों संजय और विक्रम को पुलिस ने मंगलवार की रात को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ के दौरान ही पुलिस को पता चला कि पूर्व में गिरफ्तार ओवैस आलम की आइथम टावर में एक और फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चला रहा है।
आरोपी कई महीनों से अंतरराष्ट्रीय काल को सरवर के माध्यम से लोकल काल में बदलकर भारत सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे थे। इन आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना पाकर इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी भी पूछताछ करने पहुंचे हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो को इनसे कुछ अहम सुराग मिले हैं। 
पुलिस के अलावा एटीएस अब इस मामले की जांच में जुट गई है कि मुरादाबाद से  की गई काल कहीं आतंकी गतिविधियों से तो नहीं जुड़ी है। 

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...