Saturday, August 1, 2020

नोएडा में निर्माणाधीन इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

नोएडा जनपद गौतम बुद्ध नगर के थाना 24 क्षेत्र के सैक्टर 11 में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत गिरने से हड़कंप मच गया वही रेस्क्यू कर चार मजदूरों व 1 महिला को मलवे से निकाल दिया गया है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीँ उपचार के दौरान 2 मजदूरों की मौत हो गई। ये एक कम्पनी है जहाँ पर सोलर पैनल की मैन्यूफैक्चरिंग की जाती थी ।आगे के हिस्से में प्लम्बिंग का कार्य चल रहा था ।
नोएडा सेक्टर 11 में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग भरभरा कर गिरने से उसमे काम कर रहे मजदूर दब गए । 1 महिला व 4 व्यक्तियो को मौके से रेस्क्यू टीम ने निकाल लिया है जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उपचार के दौरान 2 मजदूरों की मौत हो गयी । वही मौके पर भारी पुलिस बल के साथ कमिश्नर नोएडा, फायर बिग्रेड टीम एम्बुलेन्स एवं एनडीआरएफ राहत व बचाव कार्य मे जुटी हुई है।
सेक्टर 11 के एफ-62 में हुए हादसे में पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि 1 महिला व चार घायल को रेस्क्यू कर निकाल लिया है। राहत व बचाव कार्य जारी है , घायलों में, ठेकेदार जैनेन्द्र, असिस्टेंस ठेकेदार ओपी व असिस्टेंस राहुल ठेकेदार को बाहर निकाल लिया है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। जहाँ उपचार के दौरान 2 मजदूरों की मौत हो गई है वहीँ सीएम योगी ने घटना का तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर को मौके पर पँहुचने और घायलों का तत्काल प्रभाव से समुचित उपचार के लिए आदेश दिया।फिलहाल पुलिस कमिश्नर और डीएम मौके पर है,
जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश।

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...