Saturday, August 1, 2020

64 की उम्र में अमर सिंह का निधन

राज्य सभा सदस्य और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का शनिवार को 64 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे और सिंगापुर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इसी अस्पताल से कुछ माह पहले उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया था। उसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन और उनके परिवार से माफी मांगी थी। अमर सिंह कभी राजनीति के चाणक्य कहे जाते थे।

No comments:

Post a Comment

'दिल्ली का नाम बदलकर 'इंद्रप्रस्थ' रखा जाए':पीके खंडेलवाल एमपी !

'दिल्ली का नाम बदलकर 'इंद्रप्रस्थ' रखा जाए', इस विषय में सांसद @PKhandelwal_MP ने गृहमंत्री @AmitShah को पत्र लिखा।