Tuesday, August 4, 2020

वाहन चोरों का अंतर्राजीय गैंग पुलिस की पकड़ में, 5 स्कूटी और 2 मोटर साइकिल बरामद

गाजियाबाद कोतवाली पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान वाहन चोरों के एक अंतर्राजीय गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है। प्रभारी निरीक्षक विष्णु कौशिक ने बताया कि सोमवार को गश्त के दौरान जीटी रोड पर कबाड़ी मार्केट से लगभग 50 गज की दूरी पर पुलिस टीम ने दो स्कूटी सवारों को रोका तो वे मुड़कर भागने लगे।
पुलिस टीम ने दोनों का पीछा किया और पकड़ने पर पता चला कि दोनों वाहन चोर हैं और चोरी की स्कूटी पर घूम रहे थे।  कड़ाई से पूछताछ के बाद चोरों ने बताया कि वे टीम बना कर चोरी करते हैं और उनकी टीम में 6 लोग हैं।  टीम के हर सदस्य को काम बांटे हुए हैं। गाज़ियाबाद, दिल्ली और एनसीआर के शहरों में सक्रिय वाहन चोरों का यह गैंग पहले घूम-घूम कर वाहनों की निशानदेही करता है और फिर उसके बाद चुरा कर बेच देता है।
पकड़े गए चोरों से 5 स्कूटी और 2 मोटर साइकिलें बरामद हुई हैं।  वाहन चोरों के इस गैंग में प्रवीण उर्फ गुड्डू, अंकित, विपिन, पंकज, अमन और शिवम शामिल हैं।  गैंग के 5 सदस्य सिहानी गेट थाना क्षेत्र के निवासी हैं जबकि अमन हापुड़ जिले के समाना गाँव का रहने वाला है। इनके विरुद्ध गाज़ियाबाद के विभिन्न थानों में 9 से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 3 चाकू भी बरामद किए हैं।
गैंग को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विष्णु कौशिक, उप निरीक्षक संजीव कुमार, श्रीनिवास गौतम, हेड कांस्टेबल चंद्र शेखर, कांस्टेबल दीपक कुमार, आजाद बालियान और सतीश कुमार शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...