Friday, October 2, 2020

गाजियाबाद में बदमाशों ने डाली 50 लाख की डकैती पुलिस की वर्दी पहनकर घर में घुसे

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. गाजियाबाद जिले में बीते 10 दिनों के अंदर बदमाशों ने दो बड़ी डकैती को अंजाम दिया. ताजा मामला गाजियाबाद के मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के किदवई नगर इलाके में सामने आया है. यहां पुलिस की वर्दी पहन कर घर में घुसे बदमाशों की ओर से लाखों की डकैती की घटना को अंजाम दिया.
वहीं इस घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमे पांच संदिग्ध जाते दिखाई दे रहे है. पीड़ित परिवार ने करीब 50 लाख रुपये की डकैती का आरोप लगाया है. पीड़ित समीर की तहरीर पर मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है. घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाश पैदल जाते नजर आ रहे हैं. पीड़ित परिवार के अनुसार घटना सुबह करीब 5 बजे की है.

No comments:

Post a Comment

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग!

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग, कंपनी के स्टाफ को लेने जा रही थी बस, समय रहते ड्राइवर और कंडक्टर कूदे।