Sunday, October 11, 2020

नोएडा ला रेजिडेंशिया सोसायटी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

ग्रेटर नोएडा में युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है.  फ्लैट में युवक का फंदे से लटका हुआ शव मिला है. पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी है. इसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर शव को फंदे से उतर कर अस्पताल ले गये. 
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना बिसरख थाना क्षेत्र के ला रेजिडेंशिया सोसायटी की है. मृतक युवक पत्नी के साथ फ्लैट नंबर 702 में रहता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. 
बता दें कि अभी दो दिन पहले पति पत्नी ने पंखे से लटककर जान दे दी. दोनों ने एक मेल अपनी बहन को लिखा और पकौड़ी का नास्ता बनाया. खाकर कुछ बचे पकौड़े मेज पर छोड़कर आत्महत्या कर ली. नोएडा में अब तक सुसाइड का आंकड़ा वर्ष 2020 में 200 पार कर गया. 

No comments:

Post a Comment

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग!

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग, कंपनी के स्टाफ को लेने जा रही थी बस, समय रहते ड्राइवर और कंडक्टर कूदे।