Sunday, October 11, 2020

केजरीवाल सरकार ने आम लोगों को दी बड़ी राहत, इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर रोड टैक्स माफ

राजधानी दिल्ली में अब इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर लगने वाला रोड टैक्स नहीं देना होगा। दिल्ली परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी कर राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहनों पर रोड टैक्स माफ करने का आदेश जारी कर दिया है। साथ ही पंजीकरण शुल्क माफी की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी है। इसके लिए लोगों से सुझाव मांगे गए हैं। तीन दिन में सुझाव आने के बाद उसे भी माफ कर दिया जाएगा।

इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर रोड टैक्स माफ करने का वादा पूरा
रविवार को दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी की घोषणा के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर रोड टैक्स माफ करने का वादा किया है, जिसे पूरा कर दिया गया है। गहलोत ने ट्वीट कर दिल्ली को बधाई देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ने जैसा वादा किया था, उसे पूरा किया। ई-वाहन नीति की घोषणा के बाद दिल्ली सरकार ने बैटरी संचालित वाहनों पर रोड टैक्स को माफ कर दिया है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ हैं कि इलेक्ट्रिक वाहनों के तेजी से फैलाव में दिल्ली देश का नेतृत्व करे। इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर जल्द पंजीकरण टैक्स भी माफ कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

दिल्ली के सीलमपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ,7 लोग मलबे में दब गए!

दिल्ली के सीलमपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। ईदगाह जनता कॉलोनी में एक इमारत गिरने से 7 लोग मलबे में दब गए।