Monday, October 26, 2020

मेरठ शहर में युवती की हत्या, पंद्रह टुकड़ों काट डाला शरीर सिर अभी भी गायब

मेरठ में एक युवती के बड़ी बेदर्दी से ह्त्या करने के बात सामने आई है. जहाँ युवती की नग्न लाश पंद्रह टुकड़ों में मिली है. घटना स्थल पर पड़े टुकड़े देखकर देखने वालों के भी होश उड़ गए. 
मिली जानकारी के मुताबिक शरीर के 15 टुकड़ों में एक युवती की लाश मिली है. जबकि सोलहवां टुकड़ा सिर का अभी भी गायब है. जानवरों की तरह युवती का शरीर काटा गया है. घटना स्थल पर हालात को देखकर चश्मदीद भी हैरान रह गये.  
मामला लिसाडी गेट कोतवाली इलाके का है. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव के टुकड़ों को इकठ्ठा किया. लाश पर कोई कपड़ा नहीं मिला है. लाश नग्न पड़ी हुई थी. इस वीभत्स कांड को देखकर पुलिसवाले भी दहल गए. मौके पर पहंचे पुलिस कर्मी भी अपनी जिंदगी की पहली वारदात बता रहे थे. अब तक इस तरह की कोई घटना सामने नहीं आई है. 

No comments:

Post a Comment

दिल्ली के सीलमपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ,7 लोग मलबे में दब गए!

दिल्ली के सीलमपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। ईदगाह जनता कॉलोनी में एक इमारत गिरने से 7 लोग मलबे में दब गए।