Thursday, July 29, 2021

150 में फर्जी आधार कार्ड,1200 रुपए में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले दो गिरफ्तार

थाना फेस-2 नोएडा पुलिस ने फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनाने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज, कंप्यूटर सिस्टम, लैपटॉप व अन्य सामान तथा 42 हजार रूपये बरामद किए हैं !
कोतवाली फेज-2 पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग फर्जी सरकारी पहचान पत्र बनाकर महंगे दामों पर लोगों को बेच रहे हैं। इस पर पुलिस ने बुधवार रात 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान सचिन और आलम के रूप में हुई है। 
कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि आरोपी नकली ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनाकर उसे असली बताकर लोगों को ठग रहे थे और इसके बदले में उनसे अधिक पैसे लेते थे। आरोपी ड्राइविंग लाइसेंस के 1200 रुपये, आधार कार्ड के 150 रुपये और पैन कार्ड के 200 रुपये लेते थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इन फर्जी आईडी कार्ड के जरिये यह लोग प्रतिमाह करीब 1 लाख रुपये कमा रहे थे। 
आरोपियों के घर से 19 तैयार और 9 ब्लैंक ड्राइविंग लाइसेंस, 5 तैयार और 37 ब्लैंक पैन कार्ड , 55 ब्लैंक वोटर आईडी कार्ड, 60 ब्लैंक आधार कार्ड,  250 ब्लैंक आईडी कार्ड एवं फर्जी डीएल, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड तैयार करने के उपकरण,  एक लैपटॉप, सीपीयू, मॉनिटर,प्रिंटर, की बोर्ड और 42 हज़ार रुपये नकद बरामद किए हैं।

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...