Thursday, July 22, 2021

क्या लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को कमजोर कर रही सरकार ?

भारत समाचार के हज़रतगंज दफ्तर में आयकर विभाग ने छापेमारी की है,चैनल के एडिटर-इन-चीफ ब्रजेश मिश्रा और स्टेट हेड वीरेंद्र सिंह के घरों पर भी छापेमारी जारी है,मध्य प्रदेश में दैनिक भास्कर पर  आईटी का छापा,भोपाल दफ्तर में रिपोर्टिंग-डेस्क टीम को काम करने से रोका,मोबाइल जब्त किए,नाइट टीम को दोपहर 1 बजे तक रोके रखा गया.
छापेमारी को लेकर पूरे देश-प्रदेश में इसकी निंदा हो रही है,आम जनता भी सडकों पर निकल रही है और पत्रकारों से लेकर राजनैतिक दलों ने इसको लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला बताया है!

No comments:

Post a Comment

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग!

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग, कंपनी के स्टाफ को लेने जा रही थी बस, समय रहते ड्राइवर और कंडक्टर कूदे।