Wednesday, July 14, 2021

गाजियाबाद क्रॉसिंग रिपब्लिक में पति के हाथ से छूटा पत्नी का हाथ,9वें फ्लोर से गिरकर मौत

गाजियाबाद:क्रॉसिंग रिपब्लिक सेवियर सोसायटी में हाउसिंग सोसाइटी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल को हो रहा है।जिसमें एक महिला बालकनी से नीचे लटक गई,उसका पति उसको बचाने के लिए हाथ पकड़ रहा है।उसको ऊपर खींचने की कोशिश कर रहा है।लेकिन महिला इतने में ही नीचे गिर जाती है।यह वीडियो और हादसा काफी दर्दनाक है। पति के सामने पत्नी ने 9वें फ्लोर से गिरकर दम तोड़ दिया है।  घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस सोसाइटी के लोगों से पूछताछ कर रही है।वहीं,दूसरी और इस दर्दनाक घटना के बाद पति का काफी बुरा हाल है।उसने अपनी पत्नी को मरते हुए आंखों से देखा है। 

No comments:

Post a Comment

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग!

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग, कंपनी के स्टाफ को लेने जा रही थी बस, समय रहते ड्राइवर और कंडक्टर कूदे।