Sunday, July 11, 2021

दिल्ली पानी की किल्लत,आम आदमी पार्टी ने समस्या के लिए हरियाणा सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया

दिल्ली:पानी की किल्लत से परेशान दिल्ली वालों की समस्या अब सियासत के फेर में फंस गई है.एक ओर बीजेपी पानी की आपूर्ति न कर पाने के लिए आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार को ज़िम्मेदार ठहरा रही है तो दूसरी ओर आम आदमी पार्टी हरियाणा से आने वाला दिल्ली का पानी रोकने के लिए बीजेपी को कसूरवार बता रही है.आज आम आदमी पार्टी की यूथ विंग ने बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में यूथ विंग के प्रभारी रोहित लाकड़ा, प्रदेश अध्यक्ष रमेश मटियाला और विधायक राजकुमार आनंद भी शामिल थे.
आम आदमी पार्टी के नेता और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने बयान जारी कर कहा कि हमने बीजेपी को पानी की समस्या का हल निकालने लिए 24 घंटे का वक्त दिया था लेकिन बीजेपी ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है.बीजेपी शासित हरियाणा सरकार दिल्ली वालों के हक का लगभग 100 एमजीडी पानी नहीं दे रही है.कुछ दिनों से दिल्ली के अंदर पानी की किल्लत हो गई है लेकिन बीजेपी के लोगों को राजनीति करने से फुरसत नहीं है, इस राजनीति में आम जनता बिना पानी के गर्मी में परेशान हो रहे हैं.

No comments:

Post a Comment

दिल्ली के सीलमपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ,7 लोग मलबे में दब गए!

दिल्ली के सीलमपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। ईदगाह जनता कॉलोनी में एक इमारत गिरने से 7 लोग मलबे में दब गए।