Sunday, July 11, 2021

गाजियाबाद में स्कूटी सवार बदमाशों ने कर दी गोली मारकर हत्या,दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर की

गाजियाबाद:शनिवार की देर रात को बदमाशों ने साहिबाबाद थाना क्षेत्र में स्कूटी पर सवार दो बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद आलोक दुबे ने बताया कि दिल्ली स्थित सीमापुरी के एफ ब्लॉक में रहने वाला अमित लुभाना 30 थाना साहिबाबाद के राजीव कॉलोनी क्षेत्र में स्कूटी से अपने घर जा रहा था। तभी एक अन्य स्कूटी पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर फरार हो गए। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची औऱ घायल अवस्था में अमित को शाहदरा के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
आलोक दुबे ने बताया कि अमित प्रॉपर्टी का कारोबार करता था। उनके माता-पिता की मौत हो चुकी है। उसने दो शादियां की है और दोनों पत्नियां सगी बहने हैं। लेकिन अमित की दोनों ही पत्नियों से अनबन रहते थी और वह किसी के भी पास नहीं रह रहा था।इसको लेकर उनका साला उनसे नाराज चल रहा था।
उन्होंने बताया कि अमित के खिलाफ दिल्ली में सट्टेबाजी के कई मामले भी दर्ज हैं। मृतक के भाई धर्म कुमार ने बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!